- CAT एग्जाम क्या होता हैं
- CAT एग्जाम देने के लिए योगताएँ
- CAT का एग्जाम पैटर्न
- CAT एग्जाम का सिलबस्
- भारत के टॉप IIMs कॉलेज
- CAT एग्जाम का score आधारित एडमिशन कॉलेज
- CAT के लिए आवेदन
- CAT एग्जाम पास करने के टॉप बुक
CAT एग्जाम क्या होता हैं।
कैट (CAT) का पूरा नाम कॉमन एडमिशन टेस्ट(comman admission test)होता है। यह एग्जाम भारतीय मैनेजमेंट कॉलेज(IIMs) के द्वारा संचालित होता है। भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज मे प्रवेश के लिए कराया जाने वाला प्रवेश परीक्षा हैं। इस प्रवेश परीक्षा को आप जितनी बार देना चाहे दे सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नही हैं। भारत में लगभग 1000 से भी अधिक मैनेजमेंट कालेज ऐसे हैं जिनमें एडमिशन कैट एग्जाम के परिणाम के आधार पर मिलता है।
- भारत मे कुल 20 IIMs कॉलेज हैं।
CAT एग्जाम देने के लिए योगताएँ
CAT एग्जाम देने के लिए आवेदक के पास निम्न योगताएँ होने आवश्यक हैं-
1. आवेदक का ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए
2. यदि आवेदक ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष में हो तो वह भी
आवेदन कर सकता है
3. कैट एग्जाम देने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
CAT का एग्जाम पैटर्न
कैट (CAT)का एग्जाम कंप्यूटर आधारित एग्जाम है यह ऑनलाइन होता है इस एग्जाम में कुछ प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं तथा कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखने लिखने होते हैं। तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग -1 अंक का होता हैं।
इस एग्जाम में नेगेटिव नेगेटिव मार्किंग केवल ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए होता है कैट एग्जाम कुल 300 अंकों का होता है तथा इसमे 100 प्रश्न आते हैं। जिसमे से कुछ ऑब्जेक्टिव प्रश्न तथा कुछ लिखित होते हैं। यह एग्जाम कुल 3 घंटे का होता हैं। प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का होता हैं। तथा नेगेटिव मॉकिंग -1 अंक की होता हैं।
CAT एग्जाम का सिलबस्
CAT एग्जाम मे पूछे जाने वाले सभी प्रश्न कुल तीन विषय से आते है। जो निम्न हैं-
1. Verbal ability and reading comprehension
2. Data interpretation and logical reasoning
3. Quatitative ability
इन विषयो मे से पहले विषय से कुल 34 प्रश्न जिसमे 10 प्रश्न लिखित होते हैं। और अन्य प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं। दूसरे विषय से कुल 32 प्रश्न जिसमे 8 प्रश्न लिखित होते हैं। और अन्य प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं। तथा तीसरे विषय से कुल 34 प्रश्न जिसमे 7 प्रश्न लिखित होते हैं। और अन्य प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं।
भारत के टॉप IIMs कॉलेज
भारत में एमबीएएमबीए (MBA) करने के लिए टॉप कॉलेज निम्न है
1. Indian Institute of management ahmedabad
2. Indian Institute of management bangalore
3. Indian Institute of management culcutta
4. Indian Institute of management lucknow
5. .Indian Institute of management kozhikode
6 Indi an Institute of management indore
7 Indian Institute of management tiruchirapalli
8 Indian Institute of management udaipur
9 Indian Institute of management raipur
10 Indian Institute of management ranchi
CAT एग्जाम का score आधारित एडमिशन कॉलेज
भारत के टॉप IIMs कॉलेज मे एडमिशन नही मिल पाने के बाद भी आपको घबराने की जरूरत नही है क्योकि IIMs के अतिरिक्त भी बहुत से कॉलेज है जहाँ आप CAT के परीक्षा के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। तो आईये जानते हैं ओ कौन- कौन से बेस्ट कॉलेज हैं । जहा से आप अपना मैनेजमेंट की पढाई कर सकते हैं।
1.S P jain Institute of management and research mumbai
2. T A pai management Institute manipal
3. Dipartment of management studied delhi
4. Institute of management technology
ghaziabad
5. Indian Institute of forest management
bhopal
CAT के लिए आवेदन
CAT के लिए आवेदन करने के लिए पहले पता होता चाहिए कि CAT exam की एडमिशन फॉर्म कहा मिलता हैं। और आप कैसे आवेदन कर सकते है। दोस्तो आप CAT exam का आवेदन की सूचना IIMs की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप sarkariresult.com पर भी जाकर online आवेदन कर सकते हैं। और admit कार्ड भी उसी वेबसाइट पर मिल जाता है । जहाँ से लेकर आप परीक्षा को दे सकते हैं।
CAT एग्जाम पास करने के टॉप बुक
कैट एग्जाम की तैयारी करने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत से बुक मिल जाते हैं जिसमें से कुछ अच्छे होते हैं और कुछ खराब होते हैं इसी को लेकर लेकर हम कुछ कैट एग्जाम पास करने के लिए अच्छे बुक के बारे में जानेंगे । जो निम्न हैं।
1. Arun sharma के द्वारा लिखी how to prepare for quantitative ability की बुक बेस्ट हैं।
2.Nishit k sinha के द्वारा लिखा बुक VA and RC के लिए बेस्ट हैं।
3.R S agarwal के द्वारा लिखी बुक LR के लिए बेस्ट हैं
4.Ajay singh के द्वारा लिखी बुक DE के लिए बेस्ट हैं।
आज के इस पोस्ट मे बहुत ही बातों पर चर्चा की यदि अब भी आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो CAT exam के बारे मे तो कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताये हमें आपकी सहायता करके खुशी होंगी।
धन्यबाद
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं