एलआइसी एजेंट ( LIC agent ) कैसे बनें ? ( How to become a LIC agent )



LIC agent कैसे बनें । ( How to become a LIC agent) :

आप लोगों ने अपने निजी जीवन में एलआईसी का नाम तो जरूर सुना होगा और एलआईसी के बारे में बहुत कुछ जानते भी होंगे जैसे एलआईसी(LIC) के प्लान या आपके घर में किसी ने एलआईसी का प्लान जरूर करवाया होगा। एलआईसी का स्कीम जरूर लिया होगा। यदि आपका घर के किसी ने नहीं लिया तो आपके आसपास किसी ने किसी व्यक्ति ने एलआईसी का बीमा अवश्य कराया होगा।

लेकिन क्या आपको पता है जिससे आप एलआईसी कर आते हैं अर्थात एलआईसी एजेंट(LIC agent) । यदि आपको नहीं पता कि एलआईसी करवाने वाले एजेंट कैसे बनते हैं तो आज का हमारा यह पोस्ट एलआईसी एजेंट के बारे में ही है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एलआईसी एजेंट कैसे बनें? एलआईसी एजेंट (LIC agent) बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए एलआईसी एजेंट(LIC agent) की सैलरी कितनी होती है एलआईसी एजेंट (LIC agent) बनने के फायदे क्या होते हैं इन सभी प्रश्नों का उत्तर मिलेगा आपको इसी पोस्ट में तो इस पोस्ट को आप अंत तक अवश्य पढ़ें। 



LIC agent कैसे बने इन हिंदी : 

एलआईसी एजेंट वह वक्ति होता है जो लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC ) के द्वारा एलआईसी के बीमा ओं को जनता तक पहुंचाने के लिए बनाया जाता है। यह आपके क्षेत्र में एलआईसी ऑफिस में मिल जाते हैं इसके अलावा आपके आसपास भी उपस्थित होते हैं। यदि आप अपने जीवन में एलआईसी में एजेंट बनना चाहते हैं तथा एल आई सी एजेंट वन के पार्ट टाइम में कुछ पैसे कमाना चाहते हैं ताकि आप अपने जरूरतों को पूरा कर सकें। 

इस पोस्ट में आपको एलआईसी एजेंट(LIC agent) बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है।


एलआईसी एजेंट(LIC agent) बनने के लिए योग्यताएं : 

भारत में कहीं भी एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदक के लिए यह आवश्यक है कि वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा यानी 12 वीं पास होना अनिवार्य है इसके अलावा यह कोई जरूरी नहीं है कि आवेदक किसी विशेष विशेष से 12वीं पास किया हो किसी भी विषय से 12वीं पास करने वाले आवेदक एलआईसी एजेंट बनने की योग्य होते हैं आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।


एलआईसी एजेंट(LIC agent) कैसे बने

एलआईसी एजेंट कैसे बने? एलआईसी एजेंट(LIC agent)  का जॉब फुल टाइम तक आप पार्ट टाइम दोनों होता है यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो आप पार्ट टाइम में एलआईसी एजेंट बनकर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि एलआईसी एजेंट कैसे बनते हैं–


  1.  नजदीकी एलआईसी ब्रांच में संपर्क करें:


यदि आप उन आवेदकों में से हैं जो अपनी बारहवीं तथा उम्र 18 साल से अधिक है तो एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीक में पढ़ने वाले एल आई सी ऑफिस में संपर्क करना होता है। और एलआईसी ऑफिस में डेवलपमेंट ऑफिसर से मिलना होता है।

             2. इंटरव्यू पास करें :


एलआईसी ऑफिस के प्रमुख अधिकारी डेवलपमेंट ऑफिसर के द्वारा एलआईसी एजेंट बनने के लिए एक इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है जिस में एलआईसी ऑफिस के ब्रांच मैनेजर के द्वारा आवेदक का इंटरव्यू लिया जाता है इस इंटरव्यू में कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं यदि ब्रांच मैनेजर आपको एलआईसी एजेंट बनने के योग्य आता है तो आपको अगले चरण के लिए भेज दिया जाता है।


          3. ट्रेनिंग पूरी करें :


एलआईसी एजेंट बनने के सफर में आवेदक को इंटरव्यू पास करने के बाद ब्रांच मैनेजर के द्वारा ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है या ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है इस ट्रेनिंग में आपको सभी प्रकार के एलआईसी की स्कीम एलआईसी के बारे में तथा एलआईसी से जुड़ी जितनी भी प्रकार की जानकारियां होती हैं वह प्रदान किया जाता है इसके साथ ही बताया जाता है कि आप लोगों को एलआईसी स्कीम के बारे में कैसे बता सकते हैं समझा सकते हैं और एलआईसी प्लान बेचने के तरीके बताए जाते हैं। 



             4. परीक्षा पास करें :


अभी तक 25 घंटे की ट्रेनिंग करने के बाद प्री रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है यह एग्जाम इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI)  के द्वारा कराया जाता है। यह एग्जाम अधिक कठिन नहीं होता है इस एग्जाम को आप आसानी से पास कर ले जाएंगे। इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको एलआइसी के तरफ से एक appointment letter और identity card मिलता है । इस तरह से आप एक एलआईसी एजेंट बन जाते हैं। 


एलआईसी एजेंट (LIC agent) बनने के बाद आप चाहे तो पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों जॉब कर सकते हैं और अपने आसपास के लोगों को एलआईसी एजेंट (LIC agent) के रूप में एलआईसी के विभिन्न प्रकार के प्लांस को समझा सकते हैं और उन्हें जॉइन करने के लिए कह सकते हैं।


एलआईसी एजेंट ( LIC agent ) की सैलरी :

यह प्रश्न आपके मन में बार-बार आ रहा होगा कि एलआईसी एजेंट कितना कमा लेते हैं अर्थात एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि एलआईसी के द्वारा एलआईसी एजेंट की सैलरी फिक्स नहीं होती है। यह एलआईसी एजेंट के काबिलियत पर निर्भर करती है। एलआईसी एजेंट जितना अधिक से अधिक एलआईसी की पॉलिसी बेचेगा वह उतना ही अधिक पैसे कमाएगा। बहुत प्रकार की पॉलिसी होती है जिसमें से कुछ पॉलिसी में कमीशन अधिक मिलता है तो कुछ पॉलिसी में कमीशन कम मिलता है । 


इस तरह से आप समझ गए होंगे कि एक एलआईसी एजेंट की सैलरी पालिसी पर निर्भर करता है उसकी काबिलियत पर निर्भर करता है। यदि आपका व्यवहार लोगों को अच्छा लगता है तो आप एक अच्छा एलआईसी एजेंट बनकर महीने का लाखों रुपए तक कमा सकता है।



एलआईसी एजेंट (LIC agent ) बनने के फायदे : 

एलआईसी एजेंट बनने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि  एलआईसी एजेंट बनने के क्या फायदे होते हैं। क्योंकि फायदे जान लेने के बाद एलआईसी एजेंट बनने की इच्छा बढ़ जाती है एलआईसी एजेंट बनने के निम्नलिखित फायदे होते हैं–


  1. इसमें सैलरी फिक्स नहीं होती है आप कितना चाहे कमा सकते है। 
  2. इसमें आप खुद के मालिक होते हैं यानी आप किसी के अंतर्गत कार्य नहीं करते हैं।
  3. एक बार पालिसी करने के बाद आपको वह पालिसी जब तक चलती रहेगी आपको कमीशन मिलता रहता है।
  4. एलआईसी में जब आप रिटायर होते हैं तो भी आपकी एलआईसी की पॉलिसियों के द्वारा कमीशन को पेंशन के रूप में ले सकते  है।
  5. इस प्रकार के जॉब को आप कभी भी कर सकते हैं चाहे आप छुट्टी पर हूं या घूमने गए हो या कहीं भी गए हो आप अपनी पॉलिसी आसानी से भेज सकते हैं।
  6. आपकी मृत्यु के बाद आपके द्वारा किए गए पॉलिसियों का कमीशन आपके नॉमिनी यानी आपके घर वालों को मिलता रहा है । 
  7. LIC के द्वारा नेशनल ट्रिप और फॉरेन ट्रिप की सुविधा मिलती  है 


इस पोस्ट के अंत में जाते-जाते हम आपको एक बात अवश्य बता देना चाहते हैं कि एलआईसी एजेंट LIC agent बनने के बाद आप की रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती है यानी जब तक आप से हो सके आप एक एलआईसी एजेंट (LIC agent) बनकर अपना कमीशन कमा सकते है । 


आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारी यह पोस्ट अत्यधिक पसंद आई होगी यदि अभी भी आपके मन में एलआईसी एजेंट(LIC agent) बनने के संबंध में कोई सवाल या  सुझाव हो तो हमें कमेंट में लिख कर अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे


धन्यवाद

जय हिंद वंदे मातरम



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं