पुलिस कांस्टेबल (Police constable ) कैसे बनें? ( How to become a police constable )

 

वैसे तो पुलिस कांस्टेबल कौन होता है यह बताने की आवश्यकता नहीं है हम लोगों ने अपने आसपास के पुलिस थाने में कभी न कभी कांस्टेबल को अवश्य देखा होगा। एक पुलिस कांस्टेबल का पद थाने में सबसे नीचे का पद होता है। अर्थात इसके ऊपर वाले पद में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप कांस्टेबल कैसे बन सकते हैं।

 तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पुलिस कांस्टेबल कौन होता है? पुलिस कांस्टेबल कितने प्रकार के होते हैं? पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? पुलिस कांस्टेबल बनने की प्रक्रिया क्या है? पुलिस कांस्टेबल प्रमोशन के बाद क्या बनते हैं? तथा एक पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है? इन सभी बातों के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे तो आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें ।



पुलिस कांस्टेबल कौन होता है:


एक पुलिस कांस्टेबल किसी थाना चौकी पर कार्य करने वाला सबसे इंस्पेक्टर के नीचे का कर्मचारी होता है। जो विभिन्न तरह के आने वाले FIR को इंस्पेक्टर के ऑर्डर पर लिखता है। इसके साथ साथ सभी प्रकार के थाने में होने वाले कार्यों (जैसे कानूनी रजिस्टर, दस्तावेज सुरक्षित करना ) करता है।


पुलिस कांस्टेबल के प्रकार:


एक किसी भी थाने या चौकी पर पुलिस कांस्टेबल तीन प्रकार के होते हैं।


  1. Constable
  2. Senior constable
  3. head constable

उपरोक्त तीनों कांस्टेबलों में सबसे ऊंचा पद हेड कांस्टेबल का होता है। इसके बाद ही सीनियर कांस्टेबल तथा कांस्टेबल आते हैं।


पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए योग्यताएं:

एक पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य होता है।

  • आवेदक 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक का बारे में किसी भी सब्जेक्ट कॉस्टेबल बन सकते हैं।
  • आवेदक की हाइट पुरुष के लिए 168 cm तथा महिला के लिए 152 cm होता है
  • आवेदक की छाती (chest) 81-86 cm होना चाहिए।

ध्यान दे -उपरोक्त में बताई गई आवेदक की हाइट और छाती अलग अलग राज्यो के लिए अलग हो सकती है।


पुलिस कांस्टेबल बनने की प्रक्रिया

एक पुलिस कांस्टेबल बनने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है -

Step - 1

एक पुलिस कांस्टेबल बनने के पहले चरण में आवेदक को अपनी प्रारंभिक शिक्षा 10वीं व 12वीं पास करनी होती है। 12 वीं मेे आवेदक का कम से कम 50% प्राप्तांक होना चाहिए। आवेदक 12 वीं चाहे विज्ञान वर्ग , कला वर्ग अर्थात किसी भी विषय से पास किया हो पुलिस कांस्टेबल बन सकते है ।

Step 2

पुलिस कांस्टेबल बनने की दूसरे चरण में अपने शारीरिक योग्यता पर ध्यान देना चाहिए जैसे प्रतिदिन सुबह उठकर दौड़ करना , हाइट बढ़ाने की कोशिश करना , चेस्ट पर ध्यान देना हाई जंप करना आदि। इन सभी कार्यों को दिन प्रतिदिन करना चाहिए

Step 3

इसके बाद निर्धारित योग्यता प्राप्त होने के बाद आवेदक को सरकार के द्वारा निकाली गई वैकेंसी का इंतजार करना होगा। जब वैकेंसी आती है तो उसका आवेदन करना होता है। शारीरिक योग्यताओं को परीक्षा पास करने के बाद देखी जाती है। अर्थात आपका दौड़, हाइट, चेस्ट का आकलन परीक्षा के बाद ही किया जाता है ।

Step 4 

इसके बाद सरकार द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम की तैयारी करनी होती है और प्रतिदिन गणित और रीजनिंग आदि विषयो पर ध्यान देना पड़ता है । कांस्टेबल के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में आपके सारी जानकारी sarkariresult.com पर सबसे पहले मिलती है । तो वहा से सिलेबस देखकर अपने तैयारी को और बेहतर बना सकते है।

Step 5

इस तरह से कराए जाने वाले एक शाम को पास करने के बाद आवेदक का फिजिकल टेस्ट होता है इसमें हाइट , चेस्ट का मापन होता है तथा लंबी कूद और उच्चि कूद कराया जाता है। और इसके अलावा दौड़ भी कराई जाती है ।

इस सारे टेस्ट को पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है तथा इसके बाद पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग कुछ महीनों का या एक वर्ष का होता है ।  इस ट्रेनिंग के बाद ही आवेदक को किसी भी जिले के किसी थाने में कांस्टेबल को पोस्टिंग होती है।

पुलिस कांस्टेबल का प्रमोशन :

एक थाने मेे कार्य करने वाले पुलिस कांस्टेबल का प्रमोशन सरकार द्वारा होता है।  यदि कांस्टेबल का कार्य कुशल पाया गए । और अपने जब भी जरूरत पड़ी अपने ड्यूटी इमानदारी से निभायी हो तो इस आधार पर पुलिस कांस्टेबल का प्रोमोशन हो जाता है ।

एक पुलिस कांस्टेबल के प्रोमोशन के बाद सीनियर कांस्टेबल और एक सीनियर कांस्टेबल प्रोमोशन के बाद हेड कांस्टेबल बनते है । जो कि कांस्टेबल मेे सबसे बड़ा पद है । हेड कांस्टेबल के बाद यदि प्रोमोशन होता है तो इंस्पेक्टर के पद पर होता है।


एक पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी : 

अब हमारे में में यह प्रश्न आ रहा होगा कि हमने तरह तरह के कांस्टेबल के बारे में सुना हमने जाना कि पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल, सीनियर कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होते है । तो चलिए जानते है कि इन कांस्टेबल का मासिक वेतन कितना दिया जाता है ।

एक पुलिस कांस्टेबल का वेतन 5200-20200₹ के मध्य होता है।  इसके अलावा ग्रेड पे मिलता है । कुल मिलाकर इनकी सैलरी 25 हजार रुपए हो जाती है ।

एक सीनियर कांस्टेबल का वेतन 5200-20200₹ के मध्य होता है।  इसके अलावा ग्रेड पे मिलता है । कुल मिलाकर इनकी सैलरी 27 हजार रुपए हो जाती है ।

एक हेड कांस्टेबल का  वेतन 5200-20200₹ के मध्य होता है।  इसके अलावा ग्रेड पे मिलता है । कुल मिलाकर इनकी सैलरी 29  हजार रुपए हो जाती है ।

आज के इस पोस्ट मेे हमने जाना है कि पुलिस कॉस्टेबल किसे कहते है? पुलिस कांस्टेबल कैसे बने ? पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए क्या याेगताए होना चाहिए? सैलरी कितनी होती है कांस्टेबल की? यदि अभी भी अपने मन में पुलिस कांस्टेबल बनने के संबंध में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे

धन्यवाद
जय हिन्द वन्दे मातरम्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ