बैंक क्लर्क (bank clerk ) कैसे बनें ? Bank clerk kaise bane in hindi)

 

बैंक क्लर्क कैसे बनें पूरी जानकारी ( How to become a bank clerk in hindi) :

आप लोगो ने कभी न कभी किसी बैंक में जरूर गए होंगे जहां पर अपने विभिन्न बैंको कर्मचारी को देखा होगा। जैसे- बैंक मैनेजर , कैशियर , सब स्टाफ , क्लर्क आदि । लेकिन क्या आपको पता है इनमें से आप बैंक क्लर्क कैसे बन सकते  है ।  बैंक क्लर्क कौन होता है । बैंक क्लर्क का कार्य क्या है । बैंक क्लर्क बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? बैंक क्लर्क कैसे बनें? सैलरी कितनी मिलती है बैंक क्लर्क की? आवेदन शुल्क कितना लगता है बैंक क्लर्क के लिए? आवेदन कैसे करें ?





बैंक क्लर्क कौन होता है?

बैंक क्लर्क बैंक का एक प्रमुख कर्मचारी होता है। जो सरकारी या प्राइवेट बैंक में क्लर्क के पद पर कार्य करता है। किसी भी बैंक में एक या दो क्लर्क का पद होता है एक बैंक में क्लर्क खाता धारा के खाते को मैनेज करना ,अपडेट रखना, ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड रखना आदि कार्यों को करता है ।
इसके अलावा बैंक क्लर्क बैंक से सम्बन्धित जैसे बैंकिंग फाइनेंसियल डाटा , बैंकिंग खाताधारक लिस्ट , और उनका रिकॉर्ड रखना आदि कार्य भी एक बैंक कलर्क का होता है।
अब तक तो आप लोग समझ गए होंगे कि एक बैंक कलर्क का क्या काम होता है।  और आप क्या बैंक मेे जॉब्स करना चाहिए।

बैंक क्लर्क बनने के लिए योग्यताएं


एक बैंक क्लर्क बनने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना चाहिए।

  • आवेदक का ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से होना अनिवार्य है
  • आवेदक की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसमें उम्र में छूट ओबीसी वालों को 3 वर्ष एसटी/ एससी वालों को 5 वर्ष मिलती है।
  • इसके अलावा फिजिकल हैंडीकैप को 10वर्ष का छूट मिलती है ।
  • इसके लिए आवेदन आप अनलिमिटेड बार कर सकते हैं


बैंक क्लर्क कैसे बने

किसी भी बैंक में एक बैंक क्लर्क बनने के लिए चरण निम्न है -


                    1.   12 वीं पास करे 


किसी भी बैंक में बैंक क्लर्क बनने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अर्थात 12 वीं पास करना होता है। 12 वीं किसी भी विषय से हो मायने नहीं रखता है । कम से कम 12वी मेे आवेदक का प्राप्तांक 50% होना चाहिए।


                  2. ग्रेजुएशन पूरी करे ।


बैंक क्लर्क बनने के लिए आवेदक को 12 वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन करना होता है। आवेदक किसी भी  राज्य में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर सकता है । आवेदक चाहे जिस विषय से करे वह बैंक कलर्क बनने के योग्य हो जाता है।  ग्रेजुएशन मेे प्राप्तांक 40%से कम नहीं आना चाहिए।


            3.  बैंक क्लर्क के लिए आवेदन


इस तरह बैंक क्लर्क बनने के लिए आवेदक जब ग्रेजुएशन पूरा कर लेता है । जो उसे बैंक क्लर्क के लिए आने वाले वैकेंसी के लिए रुकना पढ़ता है।  और जैसे ही वेकैंसी आती है । आवेदक को आवेदन करना होता है।  उपरोक्त योग्ताए के आधार पर ही आवेदन होता है।  इस एग्जाम का नाम आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम  होता है ।

    4. आईबीपीएस एग्जाम में 2 चरण होते हैं।  जो                          निम्न है ।


प्रारंभिक परीक्षा-


बैंक क्लर्क बनने के लिए सबसे पहले आवेदक को प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना पड़ता है । यह परीक्षा कुल 100 अंको का होता है।  जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है।  इस परीक्षा मेे कुल 100 प्रश्न आते है। इसके लिए कुल 1 घंटा दिया जाता है । जिस विषय से प्रश्न आते है । निम्न है -

  1. English language
  2. Numerical ability
  3. Reasoning abilities

इसमें से 30 प्रश्न english language से आते है । और बाकी के दो विषयो से कुल 35-35 प्रश्न आते है । इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक का होता है । यह एक कंप्यूटर आधारित एग्जाम है।  जिसे केवल पास करना होता है । अर्थात केवल 33% मार्क लाने होते है प्रारंभिक परीक्षा में।

मुख्य परीक्षा-

अब आवेदक अपना प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते है तो उन्हें मुख्य परीक्षा भी देना होता है। यह परीक्षा कुल 200 अंको का होता है।  जिसमें से 190 प्रश्न आते है । पूरे परीक्षा के लिए 2 घंटा 40 मिनट निर्धारित होते है । इसमें भी नेगेटिव मार्क 0.25 अंक का होता हैं। इस परीक्षा मेे निम्न विषय से प्रश्न आते है -

  1. General/financial awareness
  2. General English
  3. Reasoning abilitity and computer aptitude
  4. Quantitative aptitude

यह परीक्षा हिंदी और अग्रेजी दोनों भाषाओं में कराया जाता है।  इस तरह से यह परीक्षा पास करने के बाद आपका चयन बैंक क्लर्क के लिए होती है ।


बैंक क्लर्क की सैलरी 


किसी भी बैंक में बैंक क्लर्क की सैलरी भी अलग अलग होता है । जैसे प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी अच्छी मिलती है । क्योंकि सरकारी बैंक में क्लर्क को बैंक के मालिक द्वारा रखा जाता है । जबकि सरकारी बैंक में सरकार इसके लिए वेतन निर्धारित करती है ।

सरकारी बैंक में बैंक क्लर्क का शुरुआत में सैलरी 11760₹ से 31400₹ तक होती है।  यह सैलरी आगे चलकर 50 हजार भी हो जाता है ।


बैंक क्लर्क का आवेदन शुल्क कितना?

जैसा कि हम जानते है कि बैंक क्लर्क बनने के लिए आवेदक को आईबीपीएस एग्जाम को पास करने होते हैं।  इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदक से आवेदन शुल्क के रूप में OBC/GEN के लिए 750₹ देना होता है।  इसके अलावा अन्य कैटेगरी के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है। 


आवेदन कैसे करें बैंक क्लर्क की?


एक बैंक कलर्क के आवेदन के दो तरीके होते है । पहला कि आप किसी साइबर कैफे से करा सकते है।  दूसरा आप खुद किसी भी मोबाइल से या लैपटॉप से भी कर सकते है।  जिसके लिए आप sarkariresult.com तथा इसके अलावा ibpsonline.ibps.in से भी आसानी से कर सकते है ।

आज के इस पोस्ट में हमने बताया कि बैंक क्लर्क कौन होता है? बैंक क्लर्क बनने के लिए योग्यताएं क्या होती हैं? बैंक क्लर्क कैसे बने? बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है? बैंक क्लर्क के लिए आवेदक कैसे करे? आवेदन फीस कितना लगता है ? इसके अलावा अभी भी आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए तो हमे कॉमेंट मेे जरूर बताएं हम आपको पूरी जानकारी जरूर देंगे।

धन्यवाद
जय हिन्द बने मातरम्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ