वेब डेवलपर ( Web developer) कैसे बने ? ( How to become a web developer )

वेब डेवलपर ( Web developer ) कैसे बनें । पुरी जानकारी । वेब डेवलपर के फ़ायदे 

आप लोगो दैनिक जीवन में वेबसाइट का उपयोग जरूर करते होंगे । पर क्या ये आपको पता है यह वेबसाइट को बनाता कौन है। और जब भी किसी वेबसाइट डिज़ाइन करने , आकर्षक बनाने  आदि की जरूरत होता है । तो हमे किसी वेब डेवलपर के पास जाना पड़ता है।  तो क्या आपको पता है कि आप वेब डेवलपर कैसे बन सकते है ।
आज के इस पोस्ट मेे हम बात करेंगे कि आप एक वेब डेवलपर कैसे बने ? वेब डेवलपर के कार्य क्या है? वेब डेवलपर बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? वेब डेवलपर बनने की प्रक्रिया क्या है? एक वेब डेवलपर की सैलरी पैकेज कितना होता है ? वेब डेवलपर बनने के फ़ायदे और जॉब अवसर कैसे पाए ? इस तरह से हम वेब डेवलपर बनने से संबंधित सभी प्रकार के बारे में बात करेंगे तो हमारा यह पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़े। 




वेब डेवलपर की मांग(demand)

आज के इस तकनीकी के क्षेत्र में एक वेब डेवलपर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कंप्यूटर के क्षेत्र में वेब डेवलपर की आवश्यकता चाहे बिजनेस हो या मेडिकल या इंजीनियरिंग या कंप्यूटर हर जगह वेबसाइट को डेवलप करने, डिजाइन करने तथा डेकोरेट करने में है। इस तरह आप लोगों को पता चल गया होगा कि एक वेब डेवलपर की डिमांड कितनी अधिक है ।

एक वेब डेवलपर का कार्य

वेबसाइट को बनाना तथा डिजाइन करना
वेबसाइट से संबंधित कोडिंग करके उसे देखने में आकर्षक बनाना। ताकि लोगो को अच्छी जानकारी वेबसाइट से मिल सके।
वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए मॉनिटर करना। क्योंकि वेबसाइट पर यदि लोग नही आयेंगे तो आप कितना भी वेबसाइट बना ले कोई फायदा नही होता है।  आपकी वेबसाइट को कोई नहीं जानेंगा। क्योंकि पूरी दुनिया में एक दिन में लाखो वेबसाइट बनती है। और अभी लाखो वेबसाइट चल रही है । इस लिए वेबसाइट को लोगो तक पहुंचाने का कार्य भी वेब डेवलपर का ही होता है। 

वेब डेवलपर के प्रकार 

वेब डेवलपर दो प्रकार के होते हैं

1.  Back end developer
2. Front end developer

जिस प्रकार मशीन में हार्डवेयर सॉफ्टवेयर क्या कार्य होता है ठीक उसी प्रकार वेबसाइट में भी एक अंदर का कार्य होता है तथा एक वेबसाइट के ऊपर जो दिखता है वह कार्य होता है। वेबसाइट पर जो हमें दिखाई देता है उसको डिजाइन करना डेकोरेट करना का कार्य फ्रंट एंड डेवलपर का होता है तथा वेबसाइट के अंदर की कोडिंग तथा डिजाइन का कार्य बैकऐंड डेवलपर का होता है?

वेब डेवलपर बनने के लिए योग्यताएं 

एक वेब डेवलपर बनने के लिए आवेदक 12 वी पास होना चाहिए। यह तभी आवश्यक है जब कोई आवेदन वेब डेवलपर इन के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री जैसे BCA करना चाहता है उसके लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा यदि आवेदक 12वीं पास नहीं भी है तो भी वह वेब डेवलपिंग का कोर्स कर सकता है। आइए आगे जानते हैं कि एक वेब डेवलपर कैसे बन सकते है

वेब डेवलपर बनने की प्रक्रिया 

एक वेब डेवलपर पर बनने की तीन तरीके हैं-

  • कॉलेज द्वारा डिग्री लेकर
  • किसी नजदीकी शहर से
  • ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से

कॉलेज द्वारा डिग्री लेकर 

यदि आप उन लोगों में जो कालेज से डिग्री लेकर एक वेब डेवलपर बनना चाहते हैं जो कि सही भी है जिसकी मांग भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं और इस तरह से वेब डेवलपर बनना बहुत ही फायदेमंद होता है।

कॉलेज से वेब डेवलपर बनने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम 12वीं पास करना होता है उसके उपरांत किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से BCA, B tech in computer science , B.Sc in computer science  या diploma in computer science आदि डिग्री मेे से एक डिग्री लेनी होती है । सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। उस प्रवेश परीक्षा को देखकर आप आसानी से सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और वेव डेवलपिंग के क्षेत्र में डिग्री लेकर एक वेब डेवलपर आसानी से बन सकते हैं जिनकी डिमांड पूरे विश्व में है ।

किसी नजदीकी शहर से

अब बात करे कि वेब डेवलपर बनने का दूसरा तरीका क्या है दूसरे तरीके में आवेदक किसी भी नजदीकी शहर से वेब डेवलपिंग का कोर्स कर सकता है। यह कोर्स 1 साल, 6 महीने या 2 साल तक के भी होते हैं । इस कोर्स को करने के लिए विभिन्न प्रकार के कोचिंग संस्थान जो वेब डेवलपर का कोर्स प्रदान करते हैं उसके लिए फीस भी निर्धारित करते हैं उस निर्धारित फीस को देखकर आप आसानी से वेब डेवलपर कोर्स कर सकते हैं। और आसानी से वेबसाइट को बनाना , डिजाइन करना , कोडिंग करना तथा विभिन्न प्रकार के लैंग्वेज भी सीख सकते हैं।

ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से

चलिए जानते हैं कि एक बेब डेवलपर पर बनने का तीसरा तरीका क्या होता है। इस तरीके में आवेदक घर बैठे ही वेब डेवलपर का कोर्स कर सकता है यह कोर्स आपको ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के वेबसाइट या यूट्यूब चैनलों के माध्यम से आप आसानी से कर सकते हैं। बहुत से वेबसाइट तथा आज यूट्यूब चैनल पर वेब डेवलपर का कोर्स फ्री में कराया जाता है। तथा बहुत से वेबसाइट इस कोर्स को कराने के लिए निर्धारित फीस लेते हैं जिसे पढ़कर आप पेपर डेवलपिंग के ट्यूटोरियल वीडियो को खरीद कर घर बैठे आसानी से एक लैपटॉप के माध्यम से सीख सकते हैं।

उपरोक्त में हमने वेब डेवलपर बनने  से संबंधित तीन तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त किया आइए आप जानते हैं कि एक वेब डेवलपर बनने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी? एक वेब डेवलपर की सैलरी जानने के लिए आप की मन में उत्सुकता अधिक होगी।


एक वेब डेवलपर की सैलरी 


एकदम डेवलपर की सैलरी की जो शुरुआत होती है वह ₹ 20000 होती है। इसके अलावा एक वेब डेवलपर के  skills and experience के आधार पर इनकी सैलरी इससे कहीं ज्यादा होती है। आपके ऊपर निर्भर करता है आप जितना अधिक सीखेंगे उतना अधिक कमाएंगे। इसमें इनकी डिमांड तथा सैलरी लाखों में होती है। अजनबी ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिसमें वेब डेवलपर को लाखों तक की सैलरी होती है ।


एक वेब डेवलपर के लिए जॉब अवसर

आइए जानते हैं कि वेब डेवलपिंग करने के बाद वह कौन-कौन से क्षेत्र हैं जहां पर  अपना कैरियर को सवार सकते हैं।

  • देश की टॉप आईटी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • एक वेब प्रोग्रामर (Wen programmer) के रूप में
  • वेब एनालिस्ट (web analytics) के रूप में
  • ग्राफिक डिजाइनर (Grafic designer) तथा वेब डिजाइनर (Web designer) के रूप में ।
  • आप वेब एडमिनिस्ट्रेशन (Web administrator) के रूप में भी अपना कैरियर सवार सकते हैं


आज के इस पोस्ट में हमने वेब डेवलपर बनने के संबंध में सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कि यदि आपके मन में वेब डेवलपर बनने के संबंध में कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य हम आपके कमेंट का जवाब अवश्य देंगे।

धन्यवाद
जय हिन्द वन्दे मातरम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ