PWD क्या है ? PWD मे जॉब कैसे पाए?

PWD क्या है? PWD मे जॉब कैसे पाएं ?

आप अपने दैनिक जीवन में कभी ना कभी पीडब्ल्यूडी का नाम तो अवश्य सुना होगा या जब आप किसी रोड से गुजरे होंगे तो आपको कई तरह के बोर्ड , चिन्हों आदि पर अंकित किया हुआ पीडब्ल्यूडी का नाम होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि असल में पीडब्ल्यूडी(PWD) क्या है ?  पीडब्ल्यूडी(PWD) का कार्य क्या होता है? पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब कैसे पाए ? पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब करने वालों की सैलरी कितनी होती है? इन सभी बातों पर आगे जानकारी दी जा रही है।



पीडब्ल्यूडी(PWD) क्या है?

पीडब्ल्यूडी(PWD) का पूरा नाम पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट( public work dipartment) होता हैं। एक प्रकार का सरकारी एजेंसी है जिसका कार्य सरकारी कार्यों जैसे बिल्डिंग, रोड , हाईवे, ब्रिज, परिवहन रोड आदि तरह-तरह के निर्माण कार्यों को पूरा करना है । देश में पीडब्ल्यूडी दो प्रकार का होता है एक पीडब्ल्यूडी सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (central public work department) होता है जिसे सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) नाम से जाना जाता है । इसके अंतर्गत देश के सरकारी कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर कराया जाता है। दूसरा स्टेट पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (state public work department ) है जिसे स्टेट PWD के नाम से जाना जाता है । इसके अंतर्गत राज्य के सरकारी कार्यों को अंजाम दिया जाता है। स्टेट में इसका नाम जैसे UP PWD , BR PWD तरह से होता है।

पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकार व कार्य

  • सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के भवनों का निर्माण करना
  • सरकारी अस्पतालों, कंपनी , स्कूलों का निर्माण करना है।
  • विभिन्न प्रकार के परिवहन के लिए रोड, ब्रिज,  हाईवे आदि का निर्माण करवाना।
  • तरह-तरह के सरकारी कार्य का डिजाइन अभिकल्पन करना।

पीडब्ल्यूडी (PWD) में विभिन्न पोस्ट

सेंट्रल पीडब्ल्यूडी (C PWD) से लेकर स्टेट पीडब्ल्यूडी (State PWD) तक विभिन्न प्रकार के इंजीनियरों के पद होते हैं जो निम्नलिखित है -

  • Engineer in chief
  • Chief engineer
  • Superitendent Engineer
  • Executive Engineer
  • Assistant engineer
  • Junior Engineer
  • Director
  • Deputy director
  • Chiéf architech
  • Senior architect
  • Assistant architect
  • Assistant Geologist
  • Assistant rearch officer

उपरोक्त सभी पद एक पीडब्ल्यूडी(PWD) में इंजीनियरों का होता है जिसमें से सबसे उच्च पद इंजिनियर इन चीफ का होता है। उसके बाद चीफ इंजीनियर का पद आता है । किसी भी पीडब्ल्यूडी(PWD) का हेड इंजिनियर इन चीफ और चीफ इंजीनियर होता है । जो राज्य या केंद्र के pwd मेे होते है । 

उसके बाद आते है । superitendent Engineer आते हैं। जिनका काम जिलों को मिलाकर बनाए गए मंडल के PWD का प्रतिनिधित्व करना है। उसके बाद किसी जिले का पीडब्ल्यूडी का संचालन एक्सक्यूटिव इंजीनियर के हाथ में होता है । जिसे हिंदी मेे अधिशासी अभियंता कहते है । जिसके अन्तर्गत असिस्टेंट इंजिनियर तथा जूनियर इंजीनियर या इसके अलावा और इंजीनियर के पद आते है ।


पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब कैसे पाए :

इस पोस्ट में उपरोक्त में हमने जाना कि पीडब्ल्यूडी (PWD) में इंजीनियरों के कौन-कौन से पद होते हैं आइए जानते हैं कि इंजीनियर बनने के लिए या पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता है? इसकी प्रक्रिया क्या होती है ? पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब पाने के लिए निम्न प्रक्रिया होती है।

पहला चरण -

सबसे पहले जो आवेदक पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब पाना चाहते हैं। वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा 12वीं किसी भी बोर्ड से पास करें। यदि आवेदक 10 वीं पास है तो वह भी PWD मैं जॉब पा सकता है।

दूसरा चरण -

पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब पाने के दूसरे चरण में 12वीं दसवीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र चुनना होता है इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आप विभिन्न प्रकार की डिग्री ले सकते हैं विभिन्न प्रकार की इंजीनियरिंग डिग्री जैसे BTech, diploma आदि। इन डिग्री को लेने के लिए आवेदकों किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना होता है वह कॉलेज या सरकारी हो या प्राइवेट दोनों से ही यह डिग्रियां प्राप्त की जा सकती है। यह डिग्रियां सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लिया जाए  तो ही  पीडब्ल्यूडी (PWD) में जॉब पाने का बेहतर विकल्प होता है। सिविल इंजीनियरिंग चुनकर ही पीडब्ल्यूडी में जॉब मिलता है।

तीसरे चरण -

उपरोक्त में सुझाए गए इंजीनियरिंग डिग्री लेने के उपरांत समय-समय पर राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा पीडब्ल्यूडी(PWD) में इंजीनियरों के पद के लिए निकाली गई वैकेंसी का समय-समय पर अवलोकन करते रहे। इंजीनियरों के पद के लिए वैकेंसी कब आती है इसकी जानकारी आप पीडब्ल्यूडी(PWD) के ऑफिसियल वेबसाइट या भारत के प्रसिद्ध सरकारी नौकरियों की वेबसाइट  sarkariresult.com से भी प्राप्त की जा सकती है।

चौथे चरण -

इस चरण मेे सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी यों के आधार पर आवेदक को आवेदन करना होता है। आवेदन करने के उपरांत उनके द्वारा परीक्षाएं कराई जाती है यह परीक्षाएं असिस्टेंट इंजीनियर के लिए अलग होती है तथा जूनियर इंजीनियर के लिए अलग होती है अर्थात दोनों के लिए प्रश्न अलग-अलग पूछे जाते हैं। इसके अलग या उच्च पद जैसे इंजीनियर इन चीफ , चीफ इंजीनियर आदि पदों के लिए प्रमोशन के द्वारा या कभी-कभी इनकी भी भर्तियां निकाली जाती है।

पांचवा चरण -

पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब पाने का पांचवा तथा अंतिम चरण में जो आवेदक पीडब्ल्यूडी(PWD) द्वारा कराए गए एग्जाम को पास कर लेते हैं तो उन्हें पीडब्ल्यूडी(PWD) में होने वाले कार्यों की समझ के लिए प्रशिक्षित किया जाता है तथा उनके इस स्किल्स पर फोकस किया जाता है। यह प्रशिक्षण कार्य कुछ महीनों या अधिकतम 1 साल का होता है जिसके बाद सरकार या पीडब्ल्यूडी(PWD) के द्वारा जिले या मंडल के पीडब्ल्यूडी(PWD) में एक जूनियर इंजीनियर या सहायक इंजीनियर के रूप जॉइनिंग दी जाती है।


सैलरी पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब करने वालों की

उपरोक्त में हमने बात किया कि आप कैसे पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब पा सकते हैं।आइए जानते हैं कि पीडब्ल्यूडी(PWD) में कार्य करने वाले इंजीनियरों की सैलरी क्या होती है। इन इंजीनियरों में से जूनियर इंजीनियर की सैलेरी 50,000 रुपए तक होती है। तथा एक सहायक इंजीनियर का सैलेरी  लगभग ₹80000 तक होती है। यह सैलरी समय-समय पर बदलती रहती है हमने आपको एक अनुमान बताया है ।

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारी यह पोस्ट "पीडब्ल्यूडी(PWD) में जॉब कैसे पाए" बेहद पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल यह सुझाव हो पीडब्ल्यूडी(PWD) के संबंध में तो हमें अवश्य बताएं हम आप कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे।

धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं