Navodaya Ki Taiyari Kaise Kare | सम्पूर्ण मार्गदर्शन हिंदी में

Navodaya ki taiyari kaise kare | जानिए नवोदय के जुडी सारी जानकारी। आसान हिंदी भाषा में 

भारत में आज भी लाखों गरीब बच्चो को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। महंगाई और गरीबी के कारण निजी संस्थानों के महँगी फीस नहीं भर पाते है। इन्ही  कारण के वजह से हर साल कई बच्चे अपने पढाई को बीच में छोड़ देते है। यदि आप भी उन्ही बच्चो में से है जो सोच रहे है कि ऐसा कोई स्कूल हो जहा से कम फीस में भी अच्छी शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है। और इसका साथ आपको खाना, किताबे और रहने के लिए आवास की भी सुविधा मिले जो बिलकुल फ्री हो। तो यह पोस्ट आपके लिए है। 

भारत सरकार ने देश की गरीबी को देखते हुआ एक ऐसा स्कूल की स्थापना किया जो निजी स्कूल से भी बेहतर शिक्षा प्रदान करे। ताकि हर वह छात्र जो पढ़ने में रूचि रखता है। उसे अच्छी शिक्षा मिल सके।  इस स्कूल का नाम नयोदय विद्यालय या जवाहर नवोदय विद्यालय है। यदि आपका भी सपना है कि आप इस विद्यालय में पढ़ सके तो आज आपका यह सपना पूरा हो सकता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि जवाहर नयोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे ले? नवोदय विद्यालय क्या है? नवोदय विद्यालय में पढाई के क्या फायदे है? नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए योग्ताएं क्या है? नवोदय की तैयारी कैसे करे?(Navodaya ki taiyari kaise kare) , नवोदय के लिए आवेदन कैसे करे? इन तमाम सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 


Table of Content 

  • नवोदय विद्यालय क्या है?
  • नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए योग्ताएं
  • नवोदय विद्यालय का आरक्षण
  • नवोदय की तैयारी कैसे करें (Navodaya ki taiyari kaise kare)
    1. परीक्षा का पैटर्न को समझना 
    2. सही किताबो का चयन करना 
    3. निरंतर प्रयास करते रहना 
    4. दैनिक टाइम टेबल का अनुसरण करना 
    5. खुद में भरोषा होना 
    6. कमजोर विषय पर अधिक जोर देना 
    7. ऑनलाइन कोचिंग के द्वारा 
    8. ऑफलाइन कोचिंग के द्वारा 
    9. पिछले साल के पेपर को हल करना 
  • नवोदय परीक्षा का एग्जाम पैटर्न
  • नवोदय की तैयारी क्लास 5th से कैसे करे
  • नवोदय की तैयारी क्लास 6th से कैसे करे
  • नवोदय की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स:(Navodaya Ki Taiyari Ke Liye Best Books)
  • नवोदय की परीक्षा पास करने की टिप्स और ट्रिक्स: (Navodaya Tips & Trick)
  • नवोदय के लिए आवेदन कैसे करे:
  • नवोदय विद्यालय में पढाई के फीस: 
  • नवोदय विद्यालय में पढाई के क्या फायदे है
  • नवोदय से जुड़े अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)
  • निष्कर्ष (Conclusion)


नवोदय विद्यालय क्या है?

नवोदय विद्यालय भारत सरकार के द्वारा गरीब के निःशुल्क शिक्षा के लिए बनाया गया है। नवोदय विद्यालय का स्थापना का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को शिक्षित करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। नवोदय विद्यालय का सबसे खास बात है यह कि इसमें पढाई के साथ-साथ भोजन,ड्रेस,किताबे और रहने के लिए रूम बिलकुल फ्री होता है। यह विद्यालय कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए बनाया गया है। इसमें CBSE पैटर्न के अनुसार पढ़ाया जाता है। 

नवोदय विद्यालय का स्थापना भारत सरकार के नयी शिक्षा निति के द्वारा 1986 में हुआ था। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी और प्रतिभाशाली छात्रों को अच्छी शिक्षा देना है। इसे जवाहर नवोदय विद्यालय के नाम से भी जानते है।  देश में नवोदय विद्यालय की कुल संख्या आज के समय में 689 है। 


नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए योग्ताएं:

क्या आप भी जानना चाहते है कि नवोदय में प्रवेश के लिए क्या योग्ताएं होने चाहिए। जिससे आप नवोदय के लिए आवेदन करके तैयारी कर सके तो आइये जानते है कि नवोदय में प्रवेश के लिए योग्ताओ के बारे में-

  • छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए 
  • छात्र का कक्षा 5 की पढाई उसी जिला से प्राप्त होना चाहिए जिस जिले के नवोदय विद्यालय में वह एडमिशन लेना चाहता है और इसके अलावा उसी जिले का निवासी भी होना अनवार्य है। 
  • छात्र आवेदन के वर्ष कक्षा 5 में पढ़ रहा होना अनिवार्य है। 
  • आवेदन के लिए छात्र की उम्र लगभग 9 से 12 साल के बीच होना अनिवार्य है। 
  • छात्र के लिए जरुरी है कि वह कक्षा 3, 4, 5 जिस जिले के मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ा हो तो वह उसी जिले से ही नवोदय का आवेदन कर सकता है। 


नवोदय विद्यालय का आरक्षण:

नवोदय विद्यालय गरीब और गांव के ज्यादातर बच्चो के शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। इसी वजह से ग्रामीण बच्चों को इसमें प्रवेश का आरक्षण भी ज्यादा दिया गया है। आइये निचे आरक्षण के बारे में विस्तार से जानते है-

  • नवोदय में कुल सीटों में से कम से कम 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं।
  • लड़कियों के लिए कुल सीटों का एक तिहाई सीट (1/3) के लिए आरक्षित है। 
  • शहरी क्षेत्रो के छात्रों के लिए 25% आरक्षित है। 
  • जाति के आधार पर 27% सीटें OBC वर्ग के छात्रों के लिए, 15% SC के लिए और 7.5% ST के लिए आरक्षित है। 
  • दिव्यांग छात्रों के लिए के लिए सीटों का आरक्षण भी अलग अलग होता है। 
Navodya ki taiyari kaise kare


नवोदय की तैयारी कैसे करे:(Navodaya ki taiyari kaise kare):

नवोदय में प्रवेश पाना इतना आसान भी नहीं है तो इसमें प्रवेश पाना नामुमकिन भी नहीं। नवोदय में प्रवेश के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि नवोदय की तैयारी कैसे करे (Navodaya ki taiyari kaise kare)। नवोदय में प्रवेश के लिए सही योजना , अनुशाशन और सही दिशा में निरंतर प्रयास जरुरी होता है। यदि आप निरंतर किसी भी परीक्षा की तैयारी में अनुशाषित और धैय के साथ तैयारी करते रहे तो आप आवश्य ही उस परीक्षा में पास होंगे। लेकिन इसके लिए जरुरी है कि नवोदय जैसे विद्यालय में प्रवेश के लिए सही मार्गदर्शन का मिलना आवश्यक है। तो आइये जानते है कि नवोदय की तैयारी कैसे करे। कौन से तरीके है जिससे नवोदय की तैयारी करके प्रवेश पा सके। 

  1. परीक्षा का पैटर्न को समझना 
  2. सही किताबो का चयन करना 
  3. निरंतर प्रयास करते रहना 
  4. दैनिक टाइम टेबल का अनुसरण करना 
  5. खुद में भरोषा होना 
  6. कमजोर विषय पर अधिक जोर देना 
  7. ऑनलाइन कोचिंग के द्वारा 
  8. ऑफलाइन कोचिंग के द्वारा 
  9. पिछले साल के पेपर को हल करना 


1. परीक्षा का पैटर्न को समझना:

नवोदय की तैयारी कैसे करें? के सफर में  सबसे पहला कदम यह है कि परीक्षा के पैटर्न को समझा जाये। ताकि हमें यह समझ आ सके इस परीक्षा में कितने पेपर होते है और उन पेपरों में कितने प्रश्न आते है। इस लिए आइये जानते है कि नवोदय की परीक्षा का पैटर्न किस तरह का होता है। 

विषय

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

समय

मानसिक योग्यता (Mental Ability)

50

50

60 मिनट

गणित (Arithmetic)

20

25

30 मिनट

भाषा

20

25

30 मिनट

कुल

80

100

2 घंटे 


उपरोक्त टेबल के जरिये आप परीक्षा के पैटर्न को समझ सकते है। यदि आप एक विषय के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आगे हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।  

2. सही किताबो का चयन करना:

किसी भी परीक्षा को पास करने का मूलमत्र सही किताबो का चयन करना है। यदि आप सही किताबो का चयन करने पढाई करते है तो आप अवश्य ही नवोदय के तैयारी में सफल हो सकते है। और आप नवोदय में प्रवेश पा सकते है। किताबो का चयन करते समय इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए कि किताब 
नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है कि नहीं। इसप्रकार से आप सही किताबो का चुनाव कर सकते है। 

3. निरंतर प्रयास करते रहना:

नवोदय की परीक्षा में पास होने का सबसे आसान तरीका में से एक है कि आपको निरतर प्रयास करते रहना चाहिए। निरतर प्रयास का तात्पर्य यह कि आपके द्वारा बनाये गए समय सारणी के अनुसार हर दिन लगातार पढाई करनी होगी। कभी भी ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी कारण से इस परीक्षा की निरतर तैयारी न कर सके। निरंतर प्रयास से कुछ भी असंभव नहीं है। क्योकि बहुत सालो पहले कवि रहीमदास ने एक दोहा लिखा था। 

"करत करत अभ्यास से जड़िमात होत सुजान। 
   रसरी आवत जाट है सील पर परत नीसाण "

इस दोहे का अर्थ यह है कि जिस तरह कुवे से पानी निकलने के लिए एक बाल्टी को रस्सी से बांधकर लगातार हर दिन खींचने से कुवे के पत्थर पर निशान आ जाता है ठीक उसी प्रकार मुर्ख या कमजोर छात्र अगर लगातार पढाई करे तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।  

4. दैनिक टाइम टेबल का अनुसरण करना:


परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले जरुरी होता है कि परीक्षा पैटर्न को समझ कर दैनिक टाइम टेबल बनाया जाये। लेकिन उससे भी जरुरी होता है कि बनाये गए टाइम टेबल का हर दिन अनुसरण करना। टाइम टेबल फॉलो करने से न केवल आप तैयारी कर सकेंगे बल्कि आपके अंदर अनुशाशन भी विकसित होगा। अनुशाशन,धैर्य और टाइम टेबल का अनुसरण की सफलता की कुंजी है। 


5. खुद में भरोषा होना: 

किसी भी परीक्षा में आप कितना भी तैयारी कर लो। कितना भी अच्छा से क्यों न पढाई कर लो। यदि आपके अंदर से परीक्षा पास होने के लिए खुद में भरोषा नहीं है तो आप कोई भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते है। क्योकि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि 

" रणभूमि में युद्ध जितने के लिए,
मनोभूमि में युद्ध जितना पड़ता है पार्थ" 

ठीक उसी तरह आज के समय में परीक्षा उस युद्ध की भांति है जिसे जितने के लिए मन में परीक्षा में फ़ैल होने का डर को बहार निकलना जरुरी है। इस लिए आप खुद में भरोषा रखे और जब तक आप सफल नहीं हो जाते तब तक तैयारी करे। 

6. कमजोर विषय पर अधिक जोर देना:

परीक्षा में पास होना चाहते है तो आपको कमजोर विषय पर ज्यादा जोर देना चाहिए। क्योकि अधिकार छात्र कमजोर विषय पर ध्यान न देने से ही परीक्षा पास करने में असफल हो जाते है। इसके लिए आपके लिए जरुरी है कि आप सभी विषयो की पढाई करे लेकिन अपना समय कमजोर विषय को मजबूत बनाने में लगाए। कमजोर विषय को अपनी ताकत बनाने के लिए आपके पास बहुत से तरीके है जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग के जरिये आप मजबूत कर सकते है और आप परीक्षा को पास करने की राह को आसान बना सकते है। आगे आपको कुछ कोचिंग के बारे में बताया जायेगा। 

7. ऑनलाइन कोचिंग के द्वारा:

आज के इस डिजिटल युग में आप ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से नवोदय की तैयारी को आसान बना सकते है। यूट्यूब और बहुत से एडुकेशनल अप्लीकेशन के माध्यम से आप तैयारी कर सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि आपको घर से बाहर जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे नवोदय की तैयारी कर सकेंगे। आइये जानते है कुछ प्रमुख यूट्यूब चैनल और एप्लीकेशन के बारे में जहा से आप नवोदय की तैयारी कर सकते है-

प्रमुख यूट्यूब चैनल्स:

  • Navodaya Class
  • Examपुर
  • Gyan Jankari Adda
  • Magnet Brains

प्रमुख एप्लीकेशन:

  • Doubtnut App
  • Unacademy
  • Testbook
  • Navodaya Vidyalaya Practice App
  • Vedantu apps 


8. ऑफलाइन कोचिंग के द्वारा:

यदि आप नवोदय की तैयारी किसी ऑफलाइन कोचिंग से करना चाहते है तो आज के समय में भी बहुत से कोचिंग है जहा से आप तैयारी कर सकते है। इसके लिए आपको नजदीकी शहर में कोचिंग क्लासेज से संपर्क करना होगा और यदि आप अपने शहर से बाहर दूसरे शहर में जाने में सक्षम है तो आपके लिए निम्न कोचिंग संस्थान है-

  • Navodaya Gurukul Academy - भोपाल, मध्य प्रदेश
  • Abhay Navodaya Coaching Institute- रांची, झारखंड
  • Utkarsh Coaching- जोधपुर, राजस्थान
  • Gyanodaya Institute-वाराणसी, उत्तर प्रदेश


9. पिछले साल के पेपर को हल करना:

नवोदय के परीक्षा को पास करने वाले छात्रों के अनुभव के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पिछले साल के पेपर को हल करना सफलता की कुंजी है। पिछले साल के पेपर को हल करने से यह पता चलता है कि किस तरह के और किस टॉपिक से ज्यादातर प्रश्न आते है। इससे यह भी पता चलता है कि पेपर में किस तरह से ट्रिकी प्रश्न आते है। इसतरह आपके लिए पिछले साल के पेपर को हल करना अनिवार्य हो जाता है। 

सबसे ध्यान रखने वाली बात यह है कि पिछले साल का पेपर को तभी हल करना चाहिए जब आपका पूरा सलेबस की पढाई पूरी न हो गयी हो। पिछले साल के पेपर को हल करने से आपके अंदर आत्मविश्वास आता है कि आप पेपर को पास करना आसानी हो जाता है। 

नवोदय की तैयारी कैसे करें? (Navodaya ki taiyari kaise kare) के बारे में ऊपर 9 तरीके बताये है आप इन तरीको के माध्यम से आसानी से नवोदय की तैयारी पूरी कर सकते है। 


नवोदय परीक्षा का एग्जाम पैटर्न:

जैसे कि हमने ऊपर नवोदय की तैयारी कैसे करें? (Navodaya ki taiyari kaise kare) में पढ़ा था  कि परीक्षा के पैटर्न को समझना कितना जरुरी है। जिसमे हमने संक्षिप्त में जाना की नवोदय का परीक्षा का पैटर्न क्या होता है। आइये अब हम इसके पैटर्न को विस्तार से जानते है-

नवोदय का परीक्षा का पैटर्न कुल 3 खंडो में बिभाजित है। अर्थात इस परीक्षा में कुल तीन विषय से प्रश्न आते है। यह पेपर कुल 2 घंटो का होता है। इसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए कुल 100 अंक होते है। इस परीक्षा में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न(MCQ) पूछे जाते है आईये टेबल के माध्यम से समझते है कि किस विषय से कितने प्रश्न और कितने नंबर के होते है और अलग अलग विषय के लिए कितने नंबर निर्धारित होते है-


Subjects

Numbers of Questions

Marks

Duration

मानसिक योग्यता (Mental Ability test )

50

50

60 Minutes

गणित (Arithmetic test)

20

25

30 Minutes

भाषा परीक्षा (language Test)

20

25

30 Minutes

Total

80

100

2 Hours

Note- दिव्यांग छात्रों के लिए 2 घंटा के अलावा भी 40 मिनट अधिक दिए जाते है। 

उपरोक्त दिए गए टेबल के आधार पर ही नवोदय का परीक्षा को कराया है। अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि इसमें न्यूनतम कितने अंक प्राप्त करने अनिवार्य है ताकि हमें नवोदय में एडमिशन मिल सके। इसके लिए प्रत्येक सब्जेक्ट के अनुसार न्यूनतम अंक भी अलग होते है। जिसमे सबसे पहले मानसिक योग्यता (Mental Ability test ) में छात्र को न्यूनतम 14 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते है। गणित (Arithmetic test) के सब्जेक्ट में छात्रों को न्यूनतम 7अंक प्राप्त करने अनिवार्य है और भाषा परीक्षा (language Test) से भी न्यूनतम 7अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। 

इस तरह जब आप न्यूनतम पासिंग अंक प्राप्त कर लेते है तो सभी आवेदकों की एक जिला-वार मेरिट लिस्ट बनकर तैयार होती है। इसमें छात्रों का कुल प्राप्त किये गए अंको को , आरक्षण कोटा (जैसे SC/ST/OBC/Divyang), ग्रामीण और शहरी कोटा तथा बालक-बालिका अनुपात को ध्यान में रखकर फाइनल चयन सूची तैयार की जाती है। जिसके बाद केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलता है जो कट-ऑफ मेरिट के अंतर्गत आते हैं।

इस तरह आप नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इस सपने को साकर कर सकते है और आप अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है। 


नवोदय की तैयारी क्लास 5th से कैसे करे:

यदि आप कक्षा 5 से ही नवोदय की तैयारी करना चाहते है तो आप सबसे पहले अपनी पढाई कक्षा 4 तक पूरी करे। और ध्यान रहे अगर आप जिस जिले में नवोदय स्कूल में प्रवेश पाना चाहते है तो आप उसी जिले में कक्षा 3,4,5 की पढाई करना अनिवार्य है। कक्षा 4 के पढाई करने के बाद आपको कक्षा 5 में एडमिशन लेना होगा। उसके बाद ही आप नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन सकते है। ध्यान करे आप केवल उसी जिले के नवोदय स्कूल में प्रवेश प्राप्त करते है जिस जिले के आप स्थाई निवासी हो। कक्षा 5 से नवोदय की तैयारी कैसे करें- आइये स्टेप बाय स्टेप जानते है-


  1. सबसे पहले आप कक्षा 3,4,5 की पढाई करे। 
  2. कक्षा 5 में पढाई करते समय ही नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करे (navodaya.gov.in वेबसाइट से )
  3. इसके बाद परीक्षा के पैटर्न को समझे 
  4. नवोदय के लिए सही बुक का चुनाव करे। 
  5. लगातार अभ्यास करे और धैर्य रखे 
  6. खुद पे भरोषा के साथ शुरू करे 
  7. ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग करे 
  8. पिछले साल के पेपर को हल करे और टेस्ट दे 


नवोदय की तैयारी क्लास 6th से कैसे करे:

नवोदय में प्रवेश यदि आप 6th कक्षा में पढाई कर रहे है तो नवोदय की तैयारी नहीं कर सकते है। नवोदय की तैयारी और आवेदन के लिए छात्र का 5th में पढ़ना अनिवार्य है। और सबसे जरुरी बात यदि आप एक बार नवोदय का परीक्षा दे चुके है तो आपको दुबारा चांस नहीं मिलता है। यदि आप नवोदय की तैयारी करना चाहते है तो आप केवल तभी कर सकते है जब आप कक्षा 5 , 8 और 10 में पढाई कर रहे है। 


नवोदय की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स:(Navodaya Ki Taiyari Ke Liye Best Books)

आज के समय में नवोदय के तैयारी को ध्यान में रखते हुए बहुत से बुक्स मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन चुनाव आपका है कि आप किस बुक को खरीदना चाहते है। यदि आपके मन में संदेह है कि कौनसा बुक खरीदना उचित होगा तो उसके लिए बहुत ही आसान तरीका है कि आप उन किताबों के रिव्यु को ऑनलाइन यूट्यूब और फ्लिपकार्ट के जरिये देखकर समझ सकते है कि बुक लेना चाहिए या नहीं। यदि इससे भी आपका संदेह दूर नहीं होता है तो आप नवोदय की परीक्षा को पास कर चुके छात्र से भी सुझाव ले सकते है। इसके अलावा आप किसी अच्छे अध्यापक या किसी अच्छे कोचिंग सेंटर से भी पूछ सकते है। 

आइये अब जानते है कि नवोदय के लिए कौन सी बुक्स आपके लिए मार्केट में उपलब्ध है जिससे आप अपनी तैयारी कर सकते है। 
  • Arihant
  • Vidya Publications
  • Oswaal Books 
  • MTG
  • R. Gupta’s


नवोदय की परीक्षा पास करने की टिप्स और ट्रिक्स: (Navodaya Tips & Trick)

नवोदय का परीक्षा तो हर छात्र देता है लेकिन वही छात्र इस परीक्षा में सफल हो पता है जिसके पास नॉलेज के अलावा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का टिप्स और ट्रिक्स पता हो। इस लिए हर छात्र चाहता है कि उन्हें कोई नवोदय की परीक्षा को पास करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स बता सके। इसलिए हम आगे आपको टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे है और मुझे पूरा भरोषा है कि यदि आप इन तरीको को अपनाते है तो आप जरूर नवोदय के परीक्षा को पास कर सकते है। 

  1. परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस समझे 
  2. कक्षा 3,4 और 5 की किताबों को अच्छे से पढ़े 
  3. निरंतर हर दिन 3-4 घंटे पढ़ाई करें और नोट्स तैयार करे
  4. हर हफ्ते मॉक टेस्ट देना चाहिए 
  5. गलतियों से सीखें और उनको नोट्स करते जाये 
  6. पढाई करने वाले छात्र के संगत में रहे 
  7. खुद के ऊपर भरोषा रखें 
  8. सही बुक से पढाई करे 
  9. समय प्रबंधन पर ध्यान दे। 
  10. खुद को मोटीवेट रखे। 
  11. पुराने सालों के पेपर जरूर हल करें


नवोदय के लिए आवेदन कैसे करे:

नवोदय में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। इसमें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है। यह आवेदन फॉर्म बिलकुल फ्री होता है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आपको नवोदय के ऑफिसियल वेबसाइट  navodaya.gov.in से आवेदन करना पड़ता है। यहाँ पर छात्र को रजिस्ट्रशन करके लॉगिन करना पड़ता है जहा पर छात्र को व्यक्तिगत जानकारी, पिछले स्कूल की डिटेल, जन्म तिथि, फोटो, हस्ताक्षर और ज़रूरी प्रमाणपत्र अपलोड करके फॉर्म सबमिट करना होता है। 


नवोदय विद्यालय में पढाई के फीस: 

यह सवाल भी सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला है कि नवोदय में फीस कितनी होती है। लेकिन बहुत से छात्रों को यह पता ही नहीं होता है कि नवोदय में फीस लगती है कि नहीं। आइये जानते है कि नवोदय में कुल कितनी फीस लगती है। नवोदय की फीस आपके कक्षा के ऊपर निर्भर करता है। 

यदि आप नवोदय में कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रवेश लेते है तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है। जबकि यदि आप कक्षा 9 से 12 तक के लिए प्रवेश पाते है तो आपको 600 रुपए प्रति माह देना होता है। जो भविष्य निधि के रूप में जमा होता है इसका अर्थ यह है कि पढाई पूरी करने के बाद आपको छात्रवृति के रूप में वापस कर दिया जाता है। 

इस तरह अगर संक्षिप्त में समझा जाये तो नवोदय में पढाई करना बिलकुल फ्री है। बस आपको तैयारी के द्वारा एडमिशन लेना है और आप अपना पढाई बिलकुल फ्री में कर सकते है।

 

नवोदय विद्यालय में पढाई के फायदे:

नवोदय विद्यालय में प्रवेश का सपना देखने वाले हर छात्र के मन में यह सवाल जरूर होता होगा कि नवोदय में प्रवेश के बाद क्या क्या सुविधा मिलती है। आइये जानते है कि नवोदय विद्यालय में पढ़ने के क्या फायदे और सुविधाएं मिलती है-

  1. पढाई के लिए फीस निशुल्क 
  2. फ्री यूनिफार्म दिया जाता है। 
  3. किताबे और नोटबुक्स फ्री में मिलता है। 
  4. स्टेशनरी जैसे-पेन, पेंसिल, रबर, स्केल, ज्योमेट्री बॉक्स, स्कूल बैग आदि फ्री में मिलता है 
  5. रहने के लिए कमरे और बेड की निशुल्क सुविधा 
  6. खाना की फ्री व्यवस्था 
  7. दैनिक उपयोग की वस्तु की व्यवस्था (जैसे-साबुन,सरफ,तेल और प्रेस की सुविधा)
  8. मेडिकल की सर्विस बिलकुल मुफ्त 

उपरोक्त सुविधाओं से यह पता चलता है कि एक बार नवोदय में प्रवेश के बाद छात्र को बिना किसी शुल्क के सभी सुविधाएं दी जाती है। 


नवोदय से जुड़े अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs):


Q1- नवोदय की पढ़ाई के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर- नवोदय की पढ़ाई के लिए कक्षा 5 में पढ़ रहे छात्रों को नवोदय के JNVST का परीक्षा पास करना पड़ता है। 


Q2- नवोदय विद्यालय में कितने नंबर से पास होते हैं?

उत्तर-  इसमें तीन विषय होते है जिसमे मानसिक योग्यता में 14 अंक , अंक गणित में 7 अंक और भाषा के विषय में भी 7 अंक से पास होते है 


Q3- नवोदय विद्यालय में सिलेक्शन कैसे होता है?

उत्तर- नवोदय विद्यालय में सिलेक्शन के लिए JNVST के लिए आवेदन करने परीक्षा को पास करना पड़ता है। 


Q4- Navodaya ke paper mein क्या-क्या aata hai?

उत्तर- नवोदय के पेपर में मानसिक योग्यता ,गणित और भाषा टेस्ट से प्रश्न आता है  


Q5- नवोदय में कितने सब्जेक्ट आते हैं?

उत्तर- नवोदय में कुल 3 विषय होते है-मानसिक योग्यता ,गणित और भाषा टेस्ट। 


Q6- नवोदय में पढ़ने से क्या फायदा होता है?

उत्तर- नवोदय विद्यालय में पढाई के दौरान खाना,रहना,किताबे सब फ्री होता है। 


Q7- नवोदय विद्यालय में बच्चे कैसे रहते हैं?

उत्तर- नवोदय विद्यालय में बच्चे आवास में रहते है 


Q8- क्या प्राइवेट स्कूल के छात्र नवोदय के लिए आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर- नहीं  , केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ही नवोदय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। 


Q9- नवोदय विद्यालय की फीस कितनी होती है?

उत्तर- नवोदय विद्यालय में पढाई की कोई फीस नहीं लगती है। 


Q10- नवोदय 2025 का पेपर कब होगा?

उत्तर- नवोदय 2025 का पेपर 13 दिसंबर, 2025 को होगा। 


Q11- नवोदय में कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर- नवोदय के लिए छात्र की उम्र लगभग 9 से 12 वर्ष के मध्य होना चाहिए 


Q12- क्या नवोदय की नेगेटिव मार्किंग है?

उत्तर- नहीं , नवोदय की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। 


Q13- नवोदय की बुक कितने की मिलेगी?

उत्तर- नवोदय की बुक लगभग 250 रुपये से 300 रुपये तक की आती है। 


Q14- नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे क्या बनते हैं?

उत्तर- नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे किसी भी फील्ड में जा सकते है जैसे- IIT,IAS और अन्य फील्ड में


Q15- क्या नवोदय फ्री है?

उत्तर-  हाँ , नवोदय में पढाई 6 से 8 तक फ्री है लेकिन 9 से 12 तक के लिए 600 प्रति माह देना होता है। 


Q16- नवोदय शब्द का अर्थ क्या है?

उत्तर-  नवोदय का अर्थ नया उदय है। 


निष्कर्ष (Conclusion)

नवोदय जैसे विद्यालय पुरे भारत दूसरा कोई नहीं है। जहा आपको फ्री में शिक्षा के साथ अन्य सारी सुविधाएं मिलती हो। भारत में लाखो बच्चो का सपना होता है कि वह भी नवोदय में पढाई कर सके। केवल इसलिए नवोदय में पढाई करना जरुरी नहीं है कि नवोदय फ्री है जबकि इसलिए करना है कि नवोदय में देश के प्रमुख शिक्षक के द्वारा छात्रों को पढ़ाया जाता है। नवोदय की परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति और सही बुक के साथ निरंतर प्रयास से ही सफलता निश्चित है। 

उम्मीद करता हु कि आप लोगो को हमारा यह पोस्ट "नवोदय की तैयारी कैसे करें? (Navodaya Ki Taiyari Kaise Kare)" के बारे में सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है। और यदि आप लोगो को हमारा यह पोस्ट "नवोदय की तैयारी कैसे करें? (Navodaya Ki Taiyari Kaise Kare)" पसंद आया हो तो उन दोस्तों को जरूर शेयर करे जो गरीबी के कारण अच्छी शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते है ताकि उनको सहायता मिल सके। 

धन्यवाद 

जय हिन्द 

वन्दे मातरम 


ये भी पढ़िए-

IIT क्या है । IIT कॉलेज में एडमिशन कैसे ले

BHU क्या है और BHU मे प्रवेश कैसे ले

एम्स AIIMS क्या होता हैं? कैसे ले एडमिशन?




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ