दोस्तो आप लोगों मे लगभग सभी लोगों पढ़ाई कर रहे होंगे। आप लोगों मे से कुछ लोग 10वी या 12वी मे पढ़ते होंगे। इसमे से जो 12 कक्षा मे पढ़ रहे हैं। उनमे से अधिकतर लोगों तीन क्षेत्र मे जाना चाहेंगे। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मेडिकल। यदि आप अपना कॅरिअर इसमे से मेडिकल के क्षेत्र मे बनाने का सोच रहे हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं। इस पोस्ट मे हम बात करेंगे। मेडिकल के क्षेत्र मे सबसे प्रमुख कॉलेज AIIMS के बारे मे। AIIMS क्या होता हैं ? इसमे पढ़ाई करने के फ़ायदे। क्या योगताएँ चाहिए AIIMS मे पढ़ाई करने के लिए? प्रक्रिया क्या होता हैं AIIMS मे प्रवेश के? और इसके अलावा टॉप AIIMS कौन-कौन से हैं जानेंगे?
- AIIMS क्या होता है।
- AIIMS मे पढ़ाई करने के फायदे
- AIIMS मे प्रवेश लेने लिए योगताएँ
- AIIMS मे प्रवेश लेने की प्रक्रिया
- AIIMS मे पढाये जाने वाले कोर्स
- भारत के टॉप AIIMS कॉलेज
- आवेदन कैसे? और फीस कितना?
AIIMS क्या होता है।
एम्स (AIIMS)का पूरा नाम All India Institute of Medical Science Hota Hai एम्स का मुख्य उद्देश्य भारत के मेडिकल के क्षेत्र में कदम रखने वाले छात्रों को उच्च से उच्च शिक्षा प्रदान करना तथा मध्यम वर्गीय तथा निम्न वर्गीय तथा निम्न वर्गीय तक के सभी नागरिकों को कम पैसे में उचित इलाज कराना है। AIIMS की स्थापना सन् 1956 ई में पडित जवाहर लाल नेहरू के सानिध्य मे संपन्न हुआ। वर्तमान समय मे भारत मे कुल 16 AIIMS हैं। तथा इसके अतिरिक्त 8 AIIMS का निर्माण चल रहा हैं।
AIIMS मे पढ़ाई करने के फायदे
1 AIIMS कॉलेज मे टॉप प्रोफेस्सेर के द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलती है।
2 AIIMS मे थ्योरी कम तथा प्रायोगिक अध्धयन ज्यादा कराया जाता हैं
3 AIIMS मे पढाई करने के बाद हाई सैलरी मिलती हैं।
4 AIIMS मे सभी कोर्स को करने के लिए फीस बहुत कम लगता हैं।
5 AIIMS मे पढ़ने वाले छात्रों की मांग विदेशो बहुत होती हैं। और सैलरी लाखों मे मिलती हैं।
AIIMS मे प्रवेश लेने लिए योगताएँ
1 आवेदक 12वी पास होना चाहिए
2 आवेदक का 12 वी मे प्राप्तांक 50%(Gen/obc के लिए ) से कम नही होना चाहिए।
3 आवेदक का 12वी मे विषय अंग्रेजी
+PCB ( physics, chemestry, biology) होना चाहिए।
4 आवेदक की आयु कम से कम 17 वर्ष होना अनिवार्य हैं।
AIIMS मे प्रवेश लेने की प्रक्रिया
भारत मे मेडिकल के क्षेत्र मे सबसे प्रमुख कॉलेज AIIMS में एडमिशन के लिए नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा देना पड़ता हैं। NEET से पहले AIIMS कॉलेज मे प्रवेश के लिए AIIMS द्वारा खुद का प्रवेश परीक्षा कराती थी। लेकिन बाद मे AIIMS मे प्रवेश के लिए NEET को अनिवार्य कर दिया गया।
NEET का प्रवेश परीक्षा कुल 180 प्रश्न आता है। यह कुल 720 अंको का होता हैं। यह कुल 3 घंटे का होता हैं। इसमे तीन विषय से प्रश्न आते हैं। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से प्रश्न आते हैं। इसमे सबसे ज्यादा 90 प्रश्न आते हैं। और बाकी विषय 45-45 प्रश्न आते हैं।
अब बात करते हैं कि NEET में कट आफ कितना आता हैं। AIIMS मे एडमिशन के लिए। NEET exam का कट-ऑफ AIIMS कॉलेज के लिए 600 से अधिक होता हैं।
AIIMS मे पढाये जाने वाले कोर्स:
वैसे तो AIIMS मे बहुत से कोर्स कराये जाते है। जिनमे से कुछ चुनिंदा कोर्स जिसको करने के बाद आप अच्छा सैलरी पर डॉक्टर बनते है।
1. MBBS
2. B.Sc nursing(hons)
3. Bachlor of optimetry
4. MD/MS
5. MCH( 6yr)
6. DM( 6yr)
7. MSC
8. M.biotech
9. Fellowship
10 Ph.d
भारत के टॉप AIIMS कॉलेज
भारत मे मेडिकल के क्षेत्र मे बीते दिनों मे विकास प्रगति पर चल रहा हैं । मेडिकल के क्षेत्र मे प्रमुख विकास AIIMS कॉलेज के खुलने से हुआ हैं। भारत मे वर्तमान समय मे कुल 15 AIIMS कॉलेज हैं। जो निम्न हैं-
1 AIIMS Delhi
2 AIIMS bhopal MP
3 AIIMS bhubaneshwar odisha
4 AIIMS jodhpur Rajasthan
5 AIIMS patna bihar
6 AIIMS Raipur chattisgarh
7 AIIMS Rishikesh uttarakhand
8 AIIMS Raebareli UP
9 AIIMS nagpur Maharashtra
10 AIIMS mangalgiri Andhra pradesh
11. AIIMS gorakhpur UP
12. AIIMS telangana
13. AIIMS Bibinagar telangana
14. AIIMS Bhatinda
15. AIIMS deogarh jharkhand
AIIMS का मतलब- all india Institute of medical science होता हैं।
आवेदन कैसे? और फीस कितना?
अब हम बात करें कि करें कि कि एम्स में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें तू एम्स में एडमिशन के लिए आवेदन की सूचना सबसे पहले सबसे पहले एम्स के ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट पर तथा इसके अतिरिक्त सरकारी result.com पर मिलती है यहां से जाकर आप ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते है। अब बात आती है कि आवेदन का कुल कितना शुल्क लगता है। इसकी फीस निम्न हैं।
1. Gen/OBC 1500 रुपये
2. ST/SC 1200 रुपये
3. Physics handicape 0 nil
आपकी पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो हो सुझाव हो इस पोस्ट के बारे में तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी।
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं