नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे अक्सर देखा जाता है कि छात्र 12वीं पास करने के उपरांत आगे की पढ़ाई के लिए इंजीनियरिंग मैनेजमेंट मेडिकल आदि फील्ड में जाना पसंद करते हैं क्या आपको पता है इस फील्ड के अलावा भी पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध फील्ड की है कानून संबंधित क्षेत्र है इस क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद आप या तो वकील बनते हैं या जज जो आपके लिए बेहतर करियर विकल्प है क्या आपको पता है कि वकील या जज बनने के लिए कौन से कोर्स करने पड़ते हैं तो आपको मैं बता दूं कि वकील बनने के लिए सबसे प्रमुख एग्जाम प्लेट एग्जाम होता है तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि क्लैट एग्जाम (CLAT) एग्जाम क्या होता है क्लैट एग्जाम देने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए क्लैट एग्जाम का क्या है सिलेबस क्या होता है और कौन-कौन से भारत में टॉप कॉलेज हैं जहां कानूनी शिक्षा बेहतर प्रदान होती है और इसके साथ साथ-साथ यह भी जानेंगे के लिए पढ़ाई के दौरान कुल कितना फीस लगता है।
- CLAT एग्जाम क्या होता हैं।
- CLAT एग्जाम देने के लिए योगताएँ
- CLAT का एग्जाम पैटर्न
- CLAT एग्जाम का सिलबस्
- भारत के टॉप लॉ कॉलेज
- टॉप कॉलेज मे कराये जाने वाले कोर्स
- आवेदन कैसे करे और फीस कितना?
CLAT एग्जाम क्या होता हैं।
क्लेट एग्जाम का पूरा नाम कॉमन लॉ ऐडमिशन ऐडमिशन टेस्ट होता है यह एक नेशनल लेवल एग्जाम नेशनल लेवल एग्जाम है यह एग्जाम भारत के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी संघ के द्वारा संचालित कराया जाता है इन कॉलेजों में यूजी तथा पीजी दोनों तरह के कोर्स कराए जाते हैं यह एग्जाम लगभग 24 सीट के लिए कराया जाता है
CLAT एग्जाम देने के लिए योगताएँ
A) UG course के लिए
1. CLAT एग्जाम देने के लिए आवेदक किसी नेशनल या स्टेट बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है
2. आवेदक का 12वीं में प्राप्तांक 45% से कम नहीं होना चाहिए
3. इस एग्जाम को देने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है
B) PG कोर्स के लिए
1. इस एग्जाम को देने के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है
2. आवेदक का ग्रेजुएशन में प्राप्तांक 55% से कम नहीं होना चाहिए
3. इस एग्जाम को देने के लिए कोई आयु सीमा बाध्य नहीं है
CLAT का एग्जाम पैटर्न और सिलबस्
A) UG course के लिए
CLAT exam नेशनल लेवल का एग्जाम होता हैं। यह एग्जाम अंग्रेजी विषय में कराया जाता है है यह कुल 2 घंटे का एग्जाम होता है । इस एग्जाम multiple choice question (MCQ) प्रश्न आते हैं यह एग्जाम कुल 150 अंकों का होता है तथा इसमें कुल150 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा नेगेटिव मार्किंग 0.25 की होती है तथा यहां 150 प्रश्न निम्न विषयों से पूछे जाते हैं।
1. English lauguage 28-32 Q
2. Current affairs and GK 35-39 Q
3. Legal reasoning 35-39 Q
4. Logical reasoning 28-32 Q
5. Quantitative techniques 13-17 Q
B) PG course के लिए
CLAT exam PG कोर्स के लिए कुल 120 अंको का होता हैं। तथा कुल 120 प्रश्न आते हैं। यह कुल 2 घंटे का होता हैं। इसमे भी नेगेटिव मॉकिंग 0.25 अंको का होता हैं। इसमे पूछे जाने वाले 120 प्रश्न निम्न दो विषयो से आते हैं-
1. Constitutional Law 60 Q
2. Choosen sub by candidate 60 Q
भारत के टॉप लॉ कॉलेज
भारत एक बहुत बड़ा देश हैं। जहाँ विभिन्नता मे भी एकता पाया जाता हैं। भारत मे लॉ के कुल 22 नेशनल यूनिवर्सिटी हैं। और इसके अलावा भी अन्य 40+ से भी अधिक कॉलेज हैं। इसके बाद भी भारत मे बहुत से निजी कॉलेज हैं जो लॉ की डिग्री देती हैं।
भारत के टॉप लॉ कॉलेज निम्न हैं-
1. National law school of Indian university bangalore
2. The National law institute university bhopal
3. National law university jodhpur
4. Gujrat National law university gandhinagar
5. Rajiv gandhi NLU panjab
6. National university of study and research in law ranchi
7. National university of advance legal studies kochi
8. Maharashtra NLU Mumbai
9. NLU udisha cuttack
10. The west-bengal national university of juridical science kolkata
टॉप कॉलेज मे कराये जाने वाले कोर्स
1 BA LLB
2 BSC LLB
3 B.Com LLB
4 BBA LLB
5 BSW LLB ( bachlor of social work LLB)
6 LLM ( master of laws)
आवेदन कैसे करे और फीस कितना?
क्लैट(CLAT) एग्जाम की आवेदन करने के लिए सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इस एग्जाम का आवेदन फॉर्म की सूचना कहां की सूचना कहां मिलती है तो आपको बता दें कि यह आवेदन सूचना CLAT के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलती हैं। इसके अलावा भी एक sarkariresult.com पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
अभी तो हमने जाना की आवेदक कहा से होता हैं । इसकी सूचना कैसे मिलती हैं। अब बात करते हैं। कि इस आवेदन फॉर्म की फीस कितना लगता हैं। इसकी फीस अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग होता हैं।
1. General/ OBC के लिए - 4000 रुपये
2. ST/SC के लिए - 3500 रुपये
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो हो हो इस पोस्ट के बारे में तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी।
धन्यबाद
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं