एसपी ( S.P) कैसे बनें ? ( How to become a S.P )

 

आप लोगों में से सभी लोगों ने मूवी तो जरूर देखें होंगे । आप लोगों में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो पुलिस वाली मूवी नहीं देखी होगी। आप लोगों ने देखा है तो उसमें बहुत से पुलिस अधिकारियों को भी दिखाता है जैसे- DIG , IG, SP, ACP , AI , SI आदि। इन नामों में से लगभग सभी नाम आप लोगों ने मूवी में अवश्य सुना होगा इन्हीं नामों में से एसपी भी आप लोगों ने सुना होगा । एसपी(S.P.) कौन होता है? एस पी का पूरा नाम क्या होता है? SP को कैसे पहचान सकते हैं? एसपी(S.P.) बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? एसपी(S.P.)बनने की प्रक्रिया क्या है ? एसपी(S.P.) का पावर क्या होता है? और अंत में हम जानेंगे  एसपी(S.P.) बनने के बाद आपकी सैलरी कितनी मिलती है?



एसपी(S.P.) कौन होता हैं ?

एस पी(S.P.) का पूरा नाम सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस होता है । यह किसी छोटे शहर , इलाका  या ग्रामीण क्षेत्र में किसी जिले का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी होता है। यह पुलिस अधिकारी बड़े बड़े जिलों को अपने कंट्रोल में रखता है। यह एक आईपीएस रैंक का अधिकारी होता है। अपने जिले में होने वाले गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखता है। इसके ऊपर आने वाले अधिकारी में एसएसपी (ASP), डीआईजी(DIG), आईजी (IG) प्रमुख है।  इसके नीचे कार्य करने वाले अधिकारियों के नाम एएसपी(ASP), डीएसपी(DSP), इंस्पेक्टर (inspector) , सब इंस्पेक्टर(Sub inspector) आते हैं।

भारतीय सेनाओं CAPF में कमांडेंट की पद के बराबर एसपी पद होता है।

भारतीय आर्मी में एसपी(S.P.) को कैप्टन (Captain), मेजर (major ), लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant colonel) आदि नामों से जाना जाता है।


एसपी(S.P.) को कैसे पहचानें

वैसे तो आप लोगों ने अपनी जिंदगी में बहुत से पुलिस अधिकारियों को देखा होगा क्या आपको पता है कि उन पुलिस अधिकारियों को कैसे पहचाना जाता है। पुलिस अधिकारियों में एसपी (S.P.) का पहचान चिन्ह यह है कि उनकी वर्दी पर लगे पट्टियों पर ध्यान दिया जाता है। उनकी वर्दी में एक अशोक स्तंभ तथा उसके साथ में एक स्टार लगा होता है तथा उसके नीचे आईपीएस लिखा हुआ दिखाई देता है। एसपी का पहचान चिन्ह फाइल फोटो नीचे दिया जा रहा है।

एसपी(S.P.) बनने के लिए याेगताएं

एक एसपी(S.P.) बनने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होने चाहिए-

  • एसपी बनने वाले आवेदक के पास ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी विषय से पास होना चाहिए ।
  • आवेदक का ग्रेजुएशन में कम से कम 50% प्राप्तांक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 32 वर्ष होना चाहिए इसमें ओबीसी OBC को 3 वर्ष तथा ST/SC वालों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
  • आवेदक के लिए हाइट पुरुष के लिए 165 सेंटीमीटर तथा महिला के लिए 150 सेंटीमीटर होता है।
  • आवेदक के लिए चेस्ट साइज 79 cm तथा एक्सपेंड 5 cm  होना चाहिए ।
  • आवेदक का आई विजन 6/6 या 6/9  का होना चाहिए।

एसपी(S.P.) कैसे बनें ?

एसपी(S.P.)  के बारे में इतना सब जानने के बाद आइए जानते हैं कि एक एसपी(S.P.) कैसे बने भारत में किसी भी पुलिस फोर्स में एसपी(S.P.) का चयन डायरेक्ट नहीं होता है। अर्थात परीक्षा को पास करने के बाद डायरेक्ट एसपी का पद नहीं दिया जाता है सबसे पहले एसपी(S.P.) का पद दिया जाता है एसपी(S.P.) के पद पर रहते हुए प्रमोशन के बाद ही कोई भी आवेदक की एसपी(S.P.) बनता है। एसपी(S.P.) का पद एक आईपीएस रैंक का होता है। अर्थात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर , कांस्टेबल सरकार द्वारा वैकेंसी निकाल के होता है। जबकि एसपी(S.P.) के चयन में ऐसा नहीं होता है इसके लिए देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी को पास करना होता है। इस परीक्षा को आईपीएस प्रवेश परीक्षा भी कहते हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं कि एक एसपी(S.P.) आप कैसे बन सकते हैं

Step 1 

SP बनने के लिए आवेदक को बचपन से ही एसपी बनने कि ललक होनी चाहिए । आवेदक को सबसे पहले प्रारंभिक शिक्षा 12वीं पास करना होता है।

Step 2

12वीं पास करने के बाद आवेदक ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना होता है। एसपी(S.P.) बनने के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन करना जरूरी होता है। यह ग्रेजुएशन किसी भी विशेष है हो यह मायने नहीं रखता है।

Step 3 

इस तरह से आवेदक 12 वीं तथा ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद भारतीय सरकार द्वारा कराए जाने वाले आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) ,  आईएफएस (IFS) ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी एक्जाम ( UPSC exam ) के लिए आवेदन करना होता है । यह एग्जाम साल में एक बार होता है। इसका आवेदन फॉर्म फरवरी महीने में तथा प्रारम्भिक परीक्षा जून में और मुख्य परीक्षा को सितंबर में कराया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार (interview) होता है जिसे पास करने के बाद आवेदक यूपीएससी एग्जाम पास कर लेते हैं।

Step 4 

एसपी(S.P.) बनने के चौथे चरण में आवेदक को फिजिकल, मेडिकल फिटनेस ध्यान देना है । उपरोक्त चरण पास करने के बाद आवेदक का फिजिकल मेजरमेंट, मेडिकल चेक अप होता है। फिजिकल मेजरमेंट में हाइट, चेस्ट , आई विजन तथा मेडिकल जांच में  यह चेक किया जाता है कि आवेदक को किसी भी प्रकार की बीमारी तो नहीं है।

Step 5

इसके बाद आवेदक को पुलिस से संबंधित सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है एक आईएएस ऑफिसर के लिए हाई ट्रेनिंग दी जाती है। जो कि एक ऊंचे लेवल की ट्रेनिंग होती है। यह ट्रेनिंग 2 साल की होती है । जिसे भारत के लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी ऑफ पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन मेे कराया जाता है।  ट्रेनिंग के दौरान भी आवेदक को कुछ प्रतिमा सैलरी भी प्रदान की जाती है।

इस तरह से उपरोक्त  चरणों को पास करने के बाद आवेदक को एएसपी (ASP) के रूप में पद दिया जाता है जो कुछ वर्षों के बाद एसपी (SP) के रूप में प्रमोट हो जाता है।


एसपी(S.P.) की अधिकार ( Power of SP)

जिले के प्रमुख अधिकारियों में से एक एसपी(S.P.) के अधिकार निम्न है -

  • एसपी(S.P.) एक  जिले का प्रमुख पुलिस अधिकारी होता है
  • जिले में होने वाले सभी प्रकार के मामलों की कार्यवाही करता है।
  • अपने जिले में होने वाले अक्षम्य में अपराध के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाता है।
  • यदि आप की सुनवाई कोई सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर नहीं करता तो आप उसकी शिकायत डायरेक्ट एसपी के पास कर सकते हैं।

एसपी(S.P.) की सैलरी

एक एसपी(S.P.) की सैलरी भारत में पे लेवल के आधार पर दिया जाता है। एसपी(S.P.) को सैलरी pay level -12 के अनुसार 78,800₹ से 1,91,100₹ तक होता है । तथा pay level -13 के अनुसार उनकी सैलरी 1,18,500₹ से 2,14,100₹ तक होती है।

कुल मिलाकर बात करें तो इनकी सैलरी एक लाख से शुरू होती है। और 2 लाख तक आगे हो सकती है ।

आज की इस पोस्ट में बस इतना ही आशा करता हूं कि हमारा यह पोस्ट " एसपी (S.P) कैसे बने " आप लोगों को बेहद पसंद आया होगा आपका कोई सवाल या सुझाव को एसपी(S.P.) बनने के संबंध में तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे

धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ