जूनियर इंजीनियर JE कैसे बने (how to become a junior engineer')

         

हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करता हु की आप लोग अच्छे होंगे । आज मैं इस लेख में बताने जा रहा हूं कि आप जूनियर इंजीनियर कैसे सकते है । इस लेख में आपके सारे सवाल के जवाब मिलेगा।


जूनियर इंजीनियर कैसे बने ( how to become a junior engineer): जूनियर इंजीनियर का छोटा नाम J.E होता है । जूनियर इंजीनियर बनने के लिए डिप्लोमा(3 वर्ष या 2 वर्ष का ) करना करना पढता है , किसी भी ब्रांच से   । इसके लिए आपको पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कराना पड़ता है । पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज से करना होता  है । अंतर इतना होता की सरकारी कॉलेज में फीस कम लगता है । 
     

Polytechnic कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आप  हाइस्कूल  या इंटेरमीडिट करना जरुरी है ओ  भी  50% अंक से । उसके बाद आपको एक इंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जिसका नाम JEECUP  है इसका पूरा नाम joint entrance exam council uttarpradesh है । इसमें maths , physics , chemistry से प्रश्न आते है । इसमें पूरा 100 प्रश्न पूछे जाते है । 50- मैथ से , 25-25 फिजिक्स और केमिस्ट्री से आते है 
          यह इंट्रेंस एग्जाम में पाए गए मार्क के आधार पर कॉलेज मिलता है । आप कोई भी ब्रांच ले सकते है  । कुछ प्रमुख ब्राँच निम्न है --

1.मैकेनिकल इंजीनियरिंग
2.सिविल इंजीनियरिंग
3.ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
4.पैकेजिंग टेक्नोलॉजी
5.इलेक्ट्रिकल ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
6.इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
7.अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंस्ट्रूमेंटेशन
8.कम्प्यूटर इंजीनियरिंग
9.इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
10.माइनिंग इंजीनियरिंग
11. मेटलॉर्जिकल इंजीनियरिंग
12.टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
13.केमिकल इंजीनियरिंग
14.केमिकल इंजीनियरिंग इन प्लास्टिक ऐंड पॉलिमर्स
15.पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग
16.एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियरिंग
ऑफिस मैनेजमेंट ऐंड कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन

उपरोक्त ब्रांच में से आप किसी से भी डिप्लोमा कर सकते हो , इन ब्राँच में सबसे ज्यादा पॉपुलर सिविल , इलेक्ट्रिकल , मैकनिकल इंजीनियरिंग है । 
     

 पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करने की बाद आप JE के लिए अप्लाई कर सकते है । जूनियर इंजीनियर बनना आसान नहीं है लेकिन दोस्तों मेहनत करने वाले की सफल इंजीनियर बनते है । 


        दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना है उम्मीद करता हु की आपको समझ में आ गया होगा की आप JE कैसे बन सकते है यदि आपको इसके बाद कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, धन्यवाद।

जय हिंद बन्दे मातरम

एक टिप्पणी भेजें

12 टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. Diploma in engineering के बाद आप एसएससी, रेलवे, इंडियन कोस्ट गार्ड, बिजली विभाग में डिप्लोमा पर आने वाली वेकैंसी के लिए आवेदन कर सकते है

      हटाएं
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी। धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. Sir diploma krne ke bad ky krenge kaise krenge ... Plzz ye bhi bata dijiye

    जवाब देंहटाएं
  4. Maine apne senior se suna h ki vacancy nikalegi tabhi job milega mehnat krna pdega jb puchte h vacancy kaisi ky hota h isme ky h to kuch bataye hi nhi kah dete ki tum pdetejao tumhe smjh aa jayega ksm bata rhi 2 sal ho gya iska mtlb hi ni malum plzz ap bata do n.. ky abhi state ka vacancy niklta h ya intro dena pdta h aur jo bhi process h

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप हमारी वेबसाइट के Contact Us पेज से संपर्क करें। www.examstipshindi.com

      हटाएं
  5. उत्तर
    1. Ha har saal seats limited hi rahti h aapko hard work krna padega aur i hope aapko safalta bhi milegi.....

      हटाएं
  6. Indeed, This is very useful information, please keep sharing. If anyone here is planning to do Engineering especially CivillEngineering or his siblings or Friends then please visit our website
    site engineer

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं