हम में से बहुत लोगो का सपना होता है कि आगे चलकर एक बड़ा आदमी बने । बात रही बड़ा आदमी बनने की तो बड़ा आदमी बनना आसान नहीं है । कुछ लोगो का सपना होता है इंजीनियर बनने की तो कुछ लोगो की डॉक्टर बनने की । तो दोस्तों आज मैं इस लेख में बात करने वाला हूँ डॉक्टर बनने के बारे में । डॉक्टर बनने के लिए क्या करना होगा
डॉक्टर कैसे बने और डॉक्टर बनने के लिए योग्यता:
डॉक्टर कैसे बने और डॉक्टर बनने के लिए योग्यता:
अब बात आती है कि डॉक्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
1. इंटेरमीडिएट में आपका विषय physics , chemistry, biology होना अनिवार्य है ।
2. इंटेरमीडिट 50% से पास होना जरूरी है।
डॉक्टर बनने के लिए क्या करे:
ऊपर दी गयी योग्यता को पूरा करने के बाद आपको मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसमे NEET सबसे ज्यादा बेस्ट है
इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 50 प्रश्न biology , और 25- 25 physics, chemistry से पूछे जाते है । एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंक के अनुसार कॉलेज मिलता है । टॉप कॉलेज में AIIMS है जो बेस्ट है । MBBS जो डॉक्टर की टॉप डिग्री है 4 वर्ष 6 महीने का होता है तथा 1 वर्ष इंटेर्शिप करना पढता है पूरा मिलाकर 5 वर्ष 6 महीना डॉक्टर बनने में लग जाते है ।
यदि आपको सरकारी कॉलेज मिल जाती है तो 10 - 20 लाख में हो जाते है , यदि सरकारी कॉलेज नहीं मिलता है तो आपको इससे अधिक पैसे लग जायेंगे ।
अब बात करे कि डॉक्टर की डिग्री की जो निम्न है --
1. M.B.B.S.( बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
2. M.D. (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन)
3. B.H.M.S. ( बैचलर ऑफ होम्योपैथ एंड मास्टर ऑफ़ सर्जरी।
इसके साथ साथ आप डॉक्टर की डिग्री में में आप पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी ले सकते है जैसे phd आदि
आज के पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ कि आपको सब समझ में आ गया होगा । किसी सुझाव के लिए आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
अब बात करे कि डॉक्टर की डिग्री की जो निम्न है --
1. M.B.B.S.( बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
2. M.D. (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन)
3. B.H.M.S. ( बैचलर ऑफ होम्योपैथ एंड मास्टर ऑफ़ सर्जरी।
इसके साथ साथ आप डॉक्टर की डिग्री में में आप पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी ले सकते है जैसे phd आदि
आज के पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ कि आपको सब समझ में आ गया होगा । किसी सुझाव के लिए आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
धन्यवाद
जय हिंद बन्दे मातरम।
ये भी पढ़िए-
जय हिंद बन्दे मातरम।
ये भी पढ़िए-
6 टिप्पणियाँ
धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंआप को और कुछ जानना है ।
Bahut hi ACCHA INFO
जवाब देंहटाएंThank you jankari dene ke liye
जवाब देंहटाएंClick Here
जवाब देंहटाएंClick Here
Click Here
Click Here
Click Here
Click Here
Thx
जवाब देंहटाएं12pcm wala vetnary kr sakta h kya
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं