पत्रकार कैसे बने ( how to make a journalist )


हेलो दोस्तों बहुत से बच्चो के मन में ये प्रश्न आता है कि पत्रकार कैसे बनते है और ये क्या क्या काम करते है । तो आज मैं इस लेख में सारी जानकारियां दूंगा । इनमे बताऊंगा की जॉर्नलिस्ट (पत्रकार ) कितने प्रकार के होता है ।

 पत्रकारिता क्या है : 

 पत्रकार बनने से पहले ये जानना जरूरी है कि पत्रकारिता क्या होता है । तो दोस्तों पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे किसी न्यूज़ को , घटना को या कोई अन्य जानकारी को लोगो तक पहुचाना पत्रकारिता है। और इस जानकारी को पहुचाता है उसे पत्रकार कहते है।

पत्रकार बनने के लिए  कौन कोर्स करे : पत्रकार बनने के लिए निम्न कोर्स है जिसको आप करके पत्रकार बन सकते है ।

1. Bachelor of art(JOURNALISM)( fee- 1 lakh)

2.Bachelor of science((Animation & Multimedia) ( 1- 1.5 lakhs)

3 . Bachelor of journalism and mass communication( B.J.M.C.){ fee- 1.5 - 3lakhs)



जैसा की ऊपर मैंने बताया है तीन कोर्स के बारे में आप इन कोर्स को 12 पास पर कर सकते है । आप इन कोर्स को करके न्यूज़ रिपोर्टर , कैमरामैन, एडिटर बन सकते है । ये तीनो कोर्स 3 वर्ष का होता है । जिनमे से सबसे अच्छा देखा जाये तो B.J.M.C सबसे बेस्ट रहेगा। 


पत्रकार की सैलरी

अब बात आती है सैलरी की तो ये बात आप दिमाग में रख लीजिए कि पत्रकार की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है । अनुभव के आधार पर सैलरी मिलती है । बात करे बेसिक सैलरी की तो 15 से 20 हजार होती है तो भी बड़े न्यूज़ चैनल में सुबिधा है । जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा सैलरी भी बढ़ती जायेगी।


पत्रकार के प्रकार

पत्रकार के कई भाग है  , जैसे न्यूज़ रिपोटर , एंकर , एडिटर आदि ।



अन्य कोर्स
:

पत्रकार के लिए अन्य कोर्स भी है जो आप चाहे कर सकते है जो निम्न है ।

1.Master of Art (Journalism)

2.Master of Art (Mass Communication)

3.Executive Diploma in Journalism
4.PG Diploma in Journalism and Mass Communication
5.PG Diploma in Broadcast Journalism
6.Sports Journalism
7.Investigative Journalism
8.Fashion Journalism
9.Photo Journalism
10.Business and Financial Journalism
11.Editorial Writing
12.Multimedia Journalism
13.Print Journalism
14.Broadcast Journalism
तो दोस्तों आज इस लेख में इतना ही । हमारी ये लेख " पत्रकार कैसे बने" कैसा लगा आपको ये कमेंट में जरूर बताये । और कोई जानकारी के लिए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद ।

जय हिंद , बन्दे मातरम

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं