नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका । मैं आया हूं लेकर आपके लिए एक नया लेख । दोस्तों अक्सर देखा जाता है कि बच्चे 12 पास करने के बाद सोचते है हमें क्या करना चाहिए । अधिकतर बच्चे इंजिनियर बनने का सपना देखते है । और कुछ डॉक्टर बनने का । जो बच्चे डॉक्टर बनने का सपना देखते है तो उसमें से ज्यादा बच्चे MBBS करना चाहते है । क्योंकि इस कोर्स की ज्यादा मांग है । बात करे तो डॉक्टर कई प्रकार के होता है । जैसे - पशुओ का डॉक्टर, आँखो का डॉक्टर आदि। तो इस पोस्ट मे हम बात करेंगे कि "आँखो के डॉक्टर कैसे बन सकते है । "
तो दोस्तों मैं इस लेख आँखों के डॉक्टर बनने के लिए निम्न प्रश्न पर बात करेंगे ।
1. योग्यताएँ
2. विभिन्न कोर्स
3. फीस
4. आँखों के डॉक्टर बनने के चरण
5. कहा है जॉब का अवसर
6. विभिन्न ऑप्टोमेट्री कॉलेज
आँखो के डॉक्टर बनने के लिए योग्यताएँ-
किसी भी क्षेत्र में डॉक्टर बनने के लिए आपको 12 पास ( 50%मार्क) होना जरुरी है और उनमें आपका विषय , physics , chemistry, biology . होना अनिवार्य है ।
आँखो के डॉक्टर बनने के लिए विभिन्न कोर्स-
1. B. Sc(bachler in optometry) 4 वर्ष
2. M. Sc(Master in optometry) 2 वर्ष
3. Diploma in optometry 2 वर्ष
डिग्री प्राप्त करने मे लागत शुल्क-
कहा है जॉब का अवसर?
अब बात करे कि optometry के डिग्री लेने के बाद जॉब कहा मिलेगा तो या तो सरकारी जॉब के लिए aply कर सकते है। या private jobs भी अच्छे सैलरी मे कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी खुद की eye care की दुकान खोल सकते हैं। जिसकी मांग गाँव से लेकर शहर तक हैं। जो आने वाले समय मे इसकी मांग बढ़ती जा रही हैं।
विभिन्न ऑप्टोमेट्री कॉलेज -
धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
2 टिप्पणियाँ
Bahut badhiya
जवाब देंहटाएंmast post
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं