1. JNU क्या हैं
2.JNU मे मिलने वाली सुविधाएँ
3.JNU मे कितने कोर्स होते हैं।
4. JNU मे प्रवेश के लिये योगताएँ
5. JNU मे प्रवेश पाने की प्रक्रिया
6. कुल लागत शुल्क
7. आवेदन कैसे होगा।
JNU क्या हैं।
JNU का पुरा नाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी होता है। इसकी स्थापना सन् 1969 मे हुआ था। यह यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में स्थित है। भारत में इस यूनिवर्सिटी का स्थान दूसरे नंबर पर आता है NIRF-2020 , 2016, 2017 रैंकिंग के अनुसार इसका स्थान टॉप यूनिवर्सिटीयों में दूसरे नंबर पर आता है। इस यूनिवर्सिटी को सन 2017 में भारत के राष्ट्रपति के द्वारा Best university award भी मिल चुका हैं।
यह यूनिवर्सिटी बहुत विशाल हैं। यह यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रचलित है। पोस्टग्रेजुएट कोर्स के साथ-साथ के साथ-साथ अंडर ग्रैजुएट कोर्स कोर्स भी उपलब्ध है
इस विश्वविद्यालय में इस स्टूडेंट और टीचर ratio 1:10 हैं।
JNU मे मिलने वाली सुविधाएँ
इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं मिलती हैं ।
1. इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने का पहला फायदा दूरस्थ छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा की सुविधा है।
2. इस यूनिवर्सिटी छात्रों के प्लेसमेंट की सुविधा बहुत अच्छी है यहां हर साल बहुत अधिक प्लेसमेंट व्यवस्था होती है।
3. इस यूनिवर्सिटी की सबसे खास बात यह है कि बात यह है कि इसमें पढ़ने वाले छात्रों की फीस बहुत ही कम होती है।
4. इसमें तरह-तरह के के खेल तथा अन्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें आप भाग लेकर अपने आप को को आप को को बेस्ट साबित कर सकते हैं हैं।
5. यहां पर उच्च कोटि की लैब की व्यवस्था है जहां पर आप आप प्रयोग कर सकते हैं।
6. इसमें पुस्तकालय की सुविधा बहुत अच्छी होती है जहां पर आपको सारी पुस्तकें पढ़ने को मिलेंगे।
7. इस यूनिवर्सिटी में आपको बहुत से विषयों में डिग्री लेने की सुविधा होती है।
8. इस यूनिवर्सिटी की खास बात यह है खास बात यह है कि यहां पर उच्च श्रेणी के प्रोफेसर के द्वारा शिक्षा प्रदान किया जाता है
JNU मे कितने कोर्स होते हैं।
JNU में लगभग सभी तरह के कोर्स कराए जाते हैं लेकिन इनमे से कुछ निम्नलिखित है।
1. BA in various subjects
2. MA (master of arts)
MA in polytical science
MA in geography
MA in phylosophy
MA in sociology
3. Ph.d
Ph.d in europian studies
Ph.d in west asian studies
Ph.d in Canadian studies
Ph.d in chinies studies
Ph.d in international polytics
Ph.d in economics etc.
4. M.phil
M.phil in europian studies
M.phil in Canadian studies
M.phil in west asian studies
M.phil in korian studies
M.phil in chinies studies
M.phil in modern history etc.
5. B.tech in various trade
6. M.tech in various trade
7. M.Sc (physics, chemestry, maths)
JNU मे प्रवेश के लिये योगताएँ
जेएनयू(JNU) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।
1. एडमिशन के लिए आवेदक 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
2.12वीं में प्राप्तांक(result) 55% से कम नहीं होना चाहिए।
3. पोस्टग्रेजुएट कोर्स (MBA,Phd,MSc,MA आदि) के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन 50% मार्क से पूरी होने चाहिए।
JNU मे प्रवेश पाने की प्रक्रिया
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) में एडमिशन के लिए NTA द्वारा एक एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है इस एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम का नाम JNUEE है। यह एग्जाम हर साल साल हर साल मार्च महीने में होता है। इस यूनिवर्सिटी मे एडमिशन पाने के लिए काफी लंबी प्रतिस्पर्धा होती है।
इस एंट्रेंस एग्जाम में पूछे जाने वाला प्रश्न पूछे जाने वाला प्रश्न अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग के लिए अलग-अलग लिए अलग-अलग होता है। यह एग्जाम कुल 3 घंटे का होता है तथा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं हैं। इस एग्जाम का पूर्णांक का अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग होता है। यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम होता है तथा ऑनलाइन होता है।
एग्जाम को करने के बाद हर वर्ष कट ऑफ निर्धारित किया जाता है। इस कटऑफ को को पार करने वाले छात्र का जेएनयूजेएनयू (JNU) में एडमिशन सुनिश्चित हो जाता है।
कुल लागत शुल्क( fees)
सब कुछ हो जाने के बाद अब बात आती है है है कि बात आती है है कि छात्र को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने में कुल खर्च कितना आता है यह आपके कोर्स पर निर्भर करता है यदि आप हॉस्टल में रहते हैं तो उसका भी फीस अलग आता है या अगर आप रूम लेकर रहते हैं तो उसका रहने और खाने का खर्च आता है ।
आइए जानते हैं कि कुछ विशेष कोर्सों के लिए फीस कुछ विशेष कोर्सों के लिए फीस कितनी है।
1.BA 366 rupees aprox for 1 year
2.MA 450 rupees aprox for 1 year
3. Ph.d 1473 rupees aprox for 1 year
4. M.phil 1473 rupees aprox for 1 year
5. M. Sc 735 rupees aprox for 1 year
6. M.tech 1473 rupees aprox for 1 year
आवेदन कैसे होगा।
जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन करने का दो तरीका होता है। पहला आप sarkariresult.com से आवेदन कर सकते हैं। दूसरा आप जेएनयू के ऑफिशियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन बार में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस पोस्ट के बारे में तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी
धन्यवाद
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं