नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे । आप लोगों में से लगभग सभी लोगों का एक सपना होता है कुछ लोगों का सपना एक बड़े यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ाई करना होता है जैसे- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ,जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, कोलकाता यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी। यदि आपका सपना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट "AMU क्या हैं और AMU मे एडमिशन कैसे ले " में हम जानेंगे कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी AMU में कैसे प्रवेश पा सकते हैं क्या योग्यताएं होनी चाहिए और फीस कितनी लगती है । AMU मे पढ़ने वालों की मिलने वाले सुविधाएं। कौन कौन से कोर्स हैं इसमे।
1 AMU क्या हैं
2. AMU मे मिलने वाली सुविधाएँ
3. AMU मे कितने कोर्स होते हैं।
4. AMU मे प्रवेश के लिये योगताएँ
5. AMU मे प्रवेश पाने की प्रक्रिया
6. कुल लागत शुल्क
7. आवेदन कैसे होगा
![]() |
AMU क्या हैं
AMU का पुरा नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी होता है। इसकी स्थापना सन् 1875 मे सर सयैद अहमद खान ने किया था। इसका प्राचीन नाम मुहम्मदं एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज था आगे चलकर इसका नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सन् 1920 मे पड़ा। यह भारत के टॉप कॉलेज में से एक हैं। इसका स्थान NIRF रैंकिंग 2020 के अनुसार 17 रैंक हैं। इस कॉलेज का मुख्य ब्रांच अलीगढ़ मे हैं। इसके अतिरिक्त 3 अन्य ब्रांच मालपुरम(केरल), मुर्शिदाबाद(वेस्ट बंगाल) और किशनगंज(बिहार) मे स्थित हैं।
इस कॉलेज मे लगभग 30 हजार विद्यार्थी और 1500 शिक्षक हैं। इस कॉलेज में में अंडरग्रैजुएट से से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के तक के से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के सभी डिग्रियां मिलती है।
AMU मे पढ़ने वालों मिलने वाली सुविधाएँ:
AMU मे निम्न सुविधाएँ होती हैं।
- इस कॉलेज मे मौलाना आजाद की पुस्तकालय की व्यवस्था है। जिसमे मुगल सम्राट के बारे मे जैसे (अकबर,बाबर,शाहजहाँ) और इतिहास के बारे में लिखी पुस्तकें उपलब्ध है।
- इस कॉलेज मे भव्य मनोरंजन कार्यक्रम क्रिकेट वॉलीबॉल तरह तरह के खेल आयोजित किए जाते हैं।
- कॉलेज में सबसे ज्यादा प्रेफरेंस मुस्लिम विद्यार्थियों को मिलता है।
- इस कॉलेज मे सभी कोर्स के लिए फीस बहुत कम लगती हैं।
- इस कॉलेज मे उच्च कोटि का प्रयोगशाला हैं। जहाँ छात्र तरह तरह के प्रयोग करते हैं।
- इसमे दूर से आये छात्रों के रहने के लिए बहुत बड़े हॉस्टल की सुविधा हैं।
- यहा प्लेसमेंट 100% होता हैं।
AMU मे कितने कोर्स होते हैं।
वैसे तो AMU कॉलेज मे लगभग सभी तरह के कोर्स होते हैं। जिसमे से कुछ ज्यादा प्रसिद्ध हैं। जो निम्न हैं-
- Faculty of agriculture(BSC and MSC in agriculture)
- Faculty of arts ( BA in hindi, arbic, bengal subject)
- Faculty of commerce ( B.com)
- Faculty of engineering & technology( b.tech in varies trade)
- a) Civil engineering
- b) Computer engineering
- c) Electrical engineering
- d) Electronics engineering,
- e) Mechanical engineering
- f) Petroleum engineering
- g) Chemical engineering
- h) diploma in various trade
- 5.Faculty of management studies & research(BBA, MBA
- 6.Faculty of medicine(MBBS, MD, BDS)
- 7. Faculty of law( BA LLB, LLB)
AMU मे प्रवेश के लिये योगताएँ
AMU मे प्रवेश के लिए निम्न योगताएँ होना आवश्यक हैं-
1. आवेदक 12 वी पास होना अनिवार्य है।
2. आवेदक का इंटरमीडिट मे 50% होना अनिवार्य है ।
AMU मे प्रवेश पाने की प्रक्रिया
AMU मे प्रवेश पाने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है यह एग्जाम अलग अलग कोर्सों के लिए अलग अलग होता है । बीए बीएससी के लिए अलग सब्जेक्ट से एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्न आते हैं तथा इंजीनियरिंग में अलग-अलग विषय से प्रश्न आते हैं।
आइए जानते हैं कि इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम में कौन कौन से विषय से प्रश्न आते हैं। यह विषय निम्न है।
1. Maths
2. Physics
3. Chemestry
ऊपर दिए गए तीन विषयों से एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्न आते हैं यह एंट्रेंस एग्जाम कुल 150 अंकों का होता है जिसमें प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न आते हैं यह एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में होता है यह एग्जाम ऑब्जेक्टिव होता है। यह पेपर कुल 3 घंटों का होता है।
इस एग्जाम मे प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलते हैं तथा एक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।
इस एग्जाम को देने के बाद आप का परिणाम आता है और हर वर्ष एक कटऑफ निर्धारित किया जाता है जिसके अंदर में अगर आप का परिणाम आता है तो आप एग्जाम पास कर लेते हैं इसके बाद आपका इंटरव्यू होता है। जिसके बाद आपका एडमिशन AMU में हो जाता है
कुल लागत शुल्क
अब बात आती हैं यदि हैं प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं और AMU मे दाखिला करते हैं तो कुल फीस कितनी लगती हैं। तो आपको बता दे कि फीस अलग अलग कोर्स के लिए अलग होता हैं। कुछ विशेष कोर्स के लिए कितना फीस लगता हैं। ये निम्न हैं -
अब बात करे कि एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन कहा करे या इसकी सूचना हम कैसे पा सकते हैं । इसकी सूचना AMU के ऑफिशियल वेबसाइट पर और sarkariresult.com पर मिलता हैं। यह सूचना प्रति वर्ष मार्च या अप्रैल मे महीने मे आता हैं। इन दोनो वेबसाइट मे से किसी एक पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं।
आज के पोस्ट मे बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि सारी बातें आप लोगों को को समझ में आ गई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी।
धन्यबाद
3 टिप्पणियाँ
Shandar bhai
जवाब देंहटाएंVery nice post brother
जवाब देंहटाएंBahut acha gyan hai sur
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं