- PSU क्या हैं पूरी जानकारी
- PSU मे मिलने वाले सुविधाएं
- PSU मे जॉब्स पाने के लिए योग्यताएँ
- PSU मे जॉब पाने की प्रक्रिया
- भारत के टॉप PSU
- PSU मे सैलरी कितनी?
- PSU मे जॉब के लिए तैयारी
PSU क्या हैं पूरी जानकारी
PSU का पुरा नाम public sector undertakings in India होता है। PSU पर नियंत्रण भारत सरकार के अलावा राज्य सरकार का भी होता हैं। भारत मे जितनी भी PSU हैं।उसका उसमे से 50% हिस्सा govt का और 50% निवेशकों का होता हैं।
यह भी पढ़े
भारत में PSU की स्थापना सन् 1951 मे हुई। उस समय देश मे 5 ही PSU थी। लेकिन आज के समय मे सन् 2020 मे इनकी संख्या बढ़ कर 350 के पार पहुँच गया हैं। भारत मे इन PSU कंपनी को तीन भागो मे वर्गकृत किया गया हैं।
1. महारत्ना
2. नवरत्ना
2. मिनीरत्ना
आईये अब जानते हैं कि देश मे कौन कौन सी PSU कंपनी इन तीनो वर्गो मे आती हैं।
1. महारत्ना
भारत के टॉप PSU को इस वर्ग मे रखा गया हैं। यह PSU कंपनी निम्न हैं-
a) NTPC
b) ONGL
c) SAIL
d) GAIL
e) BHEL
f) BPCL
2. नवरत्ना
भारत मे PSU की दूसरे वर्गीकरण मे नवरत्ना का नाम आता हैं। इसमे आने वाले कुछ PSU निम्न हैं-
a) HPCL
b) MTNL
c) BEL
3. मिनीरत्ना- इस वर्ग मे आने वाले PSU मे HCL, AAI आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा बहुत सी PSU हैं।
PSU मे मिलने वाले सुविधाएं
अब बात करते हैं कि PSU में जॉब करने वालों को सुविधाएं क्या क्या मिलती है PSU में जॉब करने वालों को यात्रा (travelling) का खर्च पर PSU कंपनियां उठाती हैं तथा रहने के लिए फ्री होटल की व्यवस्था रहती हैं । उसके साथ साथ इस जॉब में कई प्रकार के भत्ते भी मिलता हैं और PSU में जॉब security भी अच्छी हैं । PSU में जॉब खोने का चांस नहीं रहता हैं।
PSU मे जॉब्स पाने के लिए योग्यताएँ
PSU मे जॉब्स पाने के लिए निम्न योगताएँ होने चाहिए। जो निम्न है-
- 1. PSU मे जॉब पाने के लिए आवेदन का ग्रेजुेएशन ( b.tech) किसी भी ट्रेड से होना अनिवार्य हैं।
- 2. आवेदक का GATE एग्जाम पास होना चाहिए
- 3. इसमे उम्र सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए।
PSU मे जॉब पाने की प्रक्रिया
PSU मे जॉब पाने के लिए आवेदक को GATE का एग्जाम देना पड़ता हैं। इस एग्जाम को पास करने के बाद यदि आपका प्राप्तांक कट ऑफ की सीमा के अंदर आता हैं तो आप टॉप PSU के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस GATE exam को देने के बाद आप मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं।
भारत के टॉप PSU
भारत मे वैसे तो बहुत से PSU हैं। भारत मे कुल वर्तमान समय मे 350 से अधिक PSU हैं। जिसमे से कुछ PSU निम्न हैं -
- 1. Oil and natural gas corporation
- 2. IOCL(indian biggest oil distributor)
- 3. BHEL (bharat heavy electronics limited)
- 4.NTPL (national thermal power corporation)
- 5. PGCIL (Power grid corp of India limited)
- 6. GAIL (Gas authority of India limited)
- 7. BPCL (Bharat petrolium carp limited)
- 8. SBI (State bank of india)
- 9. EIL (Engineers India limited )
- 10. SAIL (Still authority of India)
PSU मे सैलरी कितनी?
अब बात करे कि PSU मे जॉब करने वालो को सैलरी कितनी मिलती हैं। जैसा कि हमने उपर जाना कि PSU को तीन वर्ग मे बाँटा गया हैं। महा रत्ना, नव रत्ना और मिनी रत्ना। जिसमे से सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज आपको महा रत्ना मे मिलता हैं । महा रत्ना मे सैलरी 80 हजार - 2 लाख के बीच मे मिलती हैं । नव रत्ना मे बात करे तो इसमे भी सैलरी 40 हजार - 1.5 लाख के बीच मिलती हैं । और मिनी रत्ना मे सैलरी 35-70 हजार के बीच मे मिलती हैं।
PSU मे जॉब के लिए तैयारी
PSU की तैयारी करने के लिए आपके पास तमाम तरीका हैं। जिसमे आप अपने नजदीकी शहर में जाकर किसी बेस्ट कोचिंग में दाखिला लेकर कर सकते हैं। इसके साथ किसी अच्छे शहर जैसे- दिल्ली, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना आदि शहर में जाकर कोचिंग कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप घर बैठे भी online स्टडी भी कर सकते हैं। Online स्टडी के लिए विशेष कोचिंग प्लेटफॉर्म निम्न हैं-
1. Unacademy
2. wi-fi study
इन चैनल के अतिरिक्त भी बहुत चैनल हैं जहा आप तैयारी कर सकते हैं।
3 टिप्पणियाँ
Mai electrical se hu diploma kar raha hu mujhe job milegi psu
जवाब देंहटाएंPlz bataiye
Sir Amazon me job kaise paye
जवाब देंहटाएंSir still authority of India , Tata still me job kaise milega
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं