नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे दोस्तों आप में से अधिकतर बच्चे जो कम उम्र के है या अभी 10वी व 12वीं पढ़ाई कर रहे हैं उसमें से ज्यादातर बच्चो का सपना विदेश पढ़ाई करने का होता है ऐसे में विदेश पढ़ाई करने के लिए एक्जाम देना पड़ता है जिसका नाम सेट (SAT) है। यदि आप इस एग्जाम के बारे में नहीं जानते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि SAT क्या होता है? SAT के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? इसका एग्जाम पैटर्न , सिलेबस तथा सेट एग्जाम (SAT exam) के लिए कुल फीस कितनी लगती है?
विषय सूची
- SAT क्या होता हैं
- SAT के लिए योगताएँ
- SAT का एग्जाम पैटर्न
- SAT का सिलबस्
- SAT स्कोर पर आधारित कॉलेज
- SAT का एग्जाम फॉर्म फीस
- SAT की तैयारी कैसे करे?
- SAT का आवेदन कैसे?
SAT क्या होता हैं?
SAT का पुरा नाम scholastic assessment test होता हैं। यह एग्जाम विदेश मे अध्ययन के लिए कराया जाता हैं। यह प्रवेश परीक्षा अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देशों मे कॉलेज मे एडमिशन के लिए कराया जाता हैं। भारत मे यह प्रवेश परीक्षा हर वर्ष 6 बार कराया जाता हैं। यह एग्जाम भारत मे जनवरी, मई, जून, अक्टुबर, नवंबर और दिसंबर मे होता हैं। यह पेपर अंग्रेजी मे होता हैं। और यह लिखित होता हैं।
SAT के लिए योगताएँ
जो छात्र विदेश मे पढ़ना चाहते हैं। उनको SAT का एग्जाम देने के लिए निम्न योगताएँ होने चाहिए-
1. इस एग्जाम को 11 वी का छात्र भी दे सकता हैं। और 12 वी पढ़ने वाले भी दे सकते हैं।
2. इस एग्जाम को देने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नही की गयी हैं।
SAT का एग्जाम पैटर्न
सेट (SAT) का एग्जाम पेन और पेंसिल मोड होता है एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है एग्जाम का कुल पूर्णांक 400 से 1600 के बीच में होता है और इस एग्जाम में कुल 154 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके अतिरिक्त एक निबंध भी लिखने को अलग से मिलते हैं। जिसको आप चाहे तो कर भी सकते हैं। नही भी कर सकते हैं। यह एग्जाम कुल 3 घंटे का होता है लेकिन जो आवेदक ऐसे 154 प्रश्नों के साथ-साथ निबंध वाला भाग भी करते हैं उनके लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। आइये अब जानते हैं। इसमे कौन कौन विषय से प्रश्न आते हैं।
SAT का सिलबस्
SAT के अग्जाम मे कुल चार विषय से प्रश्न आते हैं। इसके अलावा निबंध भी आता हैं। जिसके लिए अलग से समय 30 मिनिट दिया जाता हैं। आईये इन चार विषय के बारे मे जानते हैं जिनसे प्रश्न आता हैं।
1. Writing and language test
2. Reading
3. Maths( no calculation)
4. Maths (calculation)
5. Essay ( optional)
इसमे से पहले विषय ( Writing and language test) से 52 प्रश्न आते हैं जो कुल 65 मिनट मे करना होता हैं। इसके बाद दूसरा विषय से 35 प्रश्न आते हैं यह कुल 44 मिनट मे करना होता हैं। और अंत मे maths विषय से 58 प्रश्न आते हैं। जिसके लिए कुल 80 मिनट होता हैं। इस मैथ्स विषय मे दो तरह के प्रश्न होते हैं। जिसमे से कुछ बिना calculator तो कुछ calculator का देना होता हैं।
इन चार विषय के अलावा भी एक निबंध लिखना होता हैं जो कि विकल्पीय होता हैं। यदि आवेदक इस निबंध भाग को करेगा तो उसके लिए 1/2 घंटे अलग से मिलते है।
SAT स्कोर पर आधारित कॉलेज
पूरे विश्व मे लगभग 20+ देश मे SAT के स्कोर के आधार पर उन देश के कॉलेज मे प्रवेश मिलता हैं। लेकिन इन्ही मे से कुछ चुनिंदा कॉलेज के बारे मे जानेंगे। जो पूरे विश्व मे विख्यात हैं।
1. Harvard University
2. Stanford University
3. Yale University
4. The university of chicago
5. The university of pensylvania
6. Columbia University
7. Massachusetts Institute of technology
SAT का एग्जाम फॉर्म -फीस
SAT एग्जाम की फीस की बात करे तो यह फीस दो चीजों पर निर्भर करता हैं। पहला यदि आवेदक निबंध लिए बिना SAT का अग्जाम देता हैं तो कुल SAT फीस 101 डॉलर और यदि आवेदक निबंध लेता हैं तो SAT की फीस बढ़कर 117 डॉलर हो जाता हैं।
SAT की तैयारी कैसे करे?
अब बात करे की SAT के अग्जाम की तैयारी कैसे करे। वैसे सुना जाता हैं कि SAT का अग्जाम ज्यादा कठिन नही होते हैं। यदि आप मेहनत करते हैं तो आपका SAT अग्जाम आसानी से निकल जाता हैं।
दिये गए बच्चो या छात्रों के रिव्यू के आधार पर इस अग्जाम को पास करना ज्यादा कठिन नही होता हैं। अब बात करे इसके लिए तैयारी कैसे करे। तो इसके लिए आप combridge college coaching नाम की वेबसाइट से आप फ्री मे SAT की तैयारी कर सकते हैं । इसके अलावा भी आप SAT प्रवेश परीक्षा की बुक खरीद कर स्वअध्ययन कर सकते हैं।
SAT का आवेदन कैसे?
SAT के आवेदन की बात करे तो इसका आवेदन के लिए बहुत से तरीके हैं। जिसमे से सबसे मुख्य आप वेबसाइट collegereadness.collegeboard.org पर जाकर SAT के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं