नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे । वैसे तो आप लोगों ने बहुत से प्रवेश परीक्षाओं के बारे में सुना होगा। जैसे JEE , NEET , NET आदि तो क्या आपने कभी यह सोचा है कि इन परीक्षाओं को संचालित कौन करता है। यदि आपको नहीं पता है तो यह पोस्ट आपके लिए है । इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि इन परीक्षाओं को संचालित करने वाला NTA क्या होता है? के कार्य और उद्देश्य क्या है? NTA के द्वारा कराए जाने वाले प्रमुख एग्जाम कौन-कौन से हैं? और अंत में हमें भी जानेंगे कि NTA के फायदे क्या है?
विषय सूची -
- NTA क्या है
- NTA के कार्य और उद्देश्य
- NTA के द्वारा कराये जाने वाला अग्जाम
- NTA के फायदे क्या हैं
NTA क्या है
NTA का पुरा नाम National testing agency हैं। इसकी शुरुआत सन् 2017 मे हुई। वर्तमान समय मे टॉप जांच एजेंसी मे से एक हैं। यह भारत की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली एजेंसी हैं। वैसे भारत मे कई जांच एजेंसी हैं। जैसे- UGC, AICTE , NTA आदि।
NTA का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा ( higher study) के लिए टॉप कॉलेज मे एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा( intrance exam) और इंटरंसिप का आयोजन करना। भारत मे हर साल 10 से भी ज्यादा एंट्रेंस अग्जाम इसके द्वारा कराया जाता हैं।
NTA के कार्य और उद्देश्य
देश मे होने वाले ज्यादातर सभी प्रवेश परीक्षा NTA द्वारा कराया जाता हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसे कार्य हैं। जो NTA द्वारा होता हैं।
1. भारत मे होने वाले प्रवेश परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा कंडक्ट कराया जाता हैं।
2. प्रवेश परीक्षा को कराने के लिए सभी व्यवस्था करता हैं।
3. इसके द्वारा कंडक्ट प्रवेश परीक्षा की गुणवता की जांच करता हैं। कि उसमे कोई समस्या तो नही हैं।
4. यह एजेंसी भी शिक्षा के क्षेत्र मे उसके गुणवता को निखारती हैं।
5. इसके द्वारा कंडक्टेड प्रवेश परीक्षा को सरल, प्रभावशाली, उत्कृष्ट ढंग से संपन्न कराना हैं।
NTA के द्वारा कराये जाने वाला एग्जाम
1. JEE
इस एग्जाम का पूरा नाम (Joint Entrance Exam) । यह एग्जाम कराने का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे आईआईटी एनआईटी एवं अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराना है एग्जाम दो प्रकार का होता है पहला JEE mains दूसरा JEE advance इंटरव्यू के आधार पर छात्र का एडमिशन आईआईटी या नाइटी कॉलेज में होता है
2. NEET
नेट का पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट होता है यह एग्जाम मेडिकल के क्षेत्र में कराए जाने वाले प्रमुख एग्जाम में से एक है भारत में स्थित सभी मेडिकल कॉलेज चाहे वह गवर्नमेंट है या प्राइवेट हो हो या प्राइवेट हो इन सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्र को नींद प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है बिना नेट प्रवेश परीक्षा को दिए छात्र को सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा को दिए छात्र को सरकारी कॉलेज में एडमिशन में एडमिशन नहीं मिल पाता है नीट का एग्जाम साल में एक साल में एक बार होता है या कुल 720 अंकों का होता है और इसमें 180 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और एक गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग एक अंक की होती है इस एग्जाम के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है अंत में या एग्जाम को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू एंड ग्रुप डिस्कशन से होकर गुजरना पड़ता है जिसको क्वालीफाई करने के बाद आपका एडमिशन मेडिकल कॉलेज में होता है
3. NET
यह भारत के प्रमुख एग्जाम में से एक है इसका पूरा नाम होता है is एग्जाम को कराने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार को चुनना है भारत में हर साल लाखों बच्चों के द्वारा नेट का एग्जाम दिया जाता है जिसमें से कुछ भी बच्चों का ये निकल पाता है बाकी बच्चे अगले साल इसके लिए दोबारा से आवेदन करते हैं
4. CMAT
इसका पूरा नाम कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट होता है यह एग्जाम बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में कराया जाने वाले प्रमुख इन 10 एग्जाम एग्जाम में से एक है इस एग्जाम को कराने का मुख्य उद्देश्य भारत के मैनेजमेंट कॉलेज में एमबीए तथा अन्य कोर्सों के लिए प्रवेश कराना है यह एंट्रेंस एग्जाम साल में एक बार होता है
5. GPAT
इस एग्जाम का का पूरा नाम ग्रेजुएट फार्मेसी ऐडमिशन टेस्ट होता है यह एग्जाम 20 साल में एक साल में एक 20 साल में एक साल में एक बार कराया जाता है और इस एग्जाम को कराने एग्जाम को कराने का मुख्य उद्देश्य फार्मेसी के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्रदान करना है करना है जिसे प्राप्त कर छात्र फार्मेसी के क्षेत्र में गहन अध्ययन और प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर देश के विकास में अहम भूमिका निभाते है फार्मेसी के क्षेत्र में कराए जाने वाले टॉप एग्जाम में से यह एग्जाम एक है
6. CSIR NET
इस एंट्रेंस अग्जाम का पुरा नाम Council of scientific and Industrial Research होता हैं। यह अग्जाम भी NTA के द्वारा पर जाने एक अग्जाम हैं । यह साल में दो बार होता हैं । इस अग्जाम को कराने का मुख्य उद्देश्य JRF (junior research fellowship) के लिए कराया जाता हैं। इसके अलावा यह अग्जाम किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में lectureship के लिए योग्यता का निर्धारण के लिए कराया जाता है।
NTA के फायदे क्या हैं?
एनडीए जैसा कि हम जानते हैं कि यह भारत में होने वाले सभी एंट्रेंस एग्जाम को कराने के लिए बनी एक जयंती तो ऐसे में यह जानना जरूरी है कि जरूरी है कि जानना जरूरी है कि जरूरी है कि इन सभी के अलावा भी एनटीईएस से क्या फायदे हैं तो आइए जानते हैं इसे क्या फायदे और कार्य हैं
1. इसके द्वारा कराए जाने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए आधुनिक तकनीक के द्वारा परीक्षा में प्रश्न बनाना है।
2. NTA का मुख्य लाभ यह है कि इसके द्वारा द्वारा जगह जगह पर परीक्षा पर परीक्षा सेंटर बनाया जाता है ।
3.इसके द्वारा यह भी निर्धारण होता है कि परीक्षा को किस तरह से आयोजित करना है।
4. NTA के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न को विशेषज्ञ तथा तथा प्रश्न को विशेषज्ञ तथा तथा संस्थानों के द्वारा तैयार करवाना है।
आज की पोस्ट में बस इतना ही दोस्तों आज का हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा और यदि आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें आपकी सहायता करने में खुशी होंगी।
धन्यबाद
जय हिंद वंदे मातरम्
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं