नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे वैसे तो आप लोगों ने बहुत से एग्जाम के बारे में सुना होगा जैसे CAT ,क्या कभी आपने जीमेट (GMAT) एक्जाम के बारे में सुना है यदि नहीं सुना है तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि जीमेट(GMAT) क्या होता है जीमेट (GMAT) एक्जाम देने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ? जीमेट एग्जाम का पैटर्न क्या होता है ? जीमेट(GMAT) के स्कोर कार्ड के आधार पर एडमिशन लेने वाले कॉलेज कौन-कौन से हैं? जीमेट(GMAT)की तैयारी कैसे करें ? और इसका आवेदन कैसे होता है। ?
विषय सूची
- GMAT एग्जाम क्या होता हैं।
- GMAT एग्जाम देने के लिए योगताएँ
- GMAT का एग्जाम पैटर्न
- GMAT एग्जाम का सिलबस्
- भारत के टॉप IIMs कॉलेज
- GMAT एग्जाम का score आधारित एडमिशन कॉलेज
- GMAT प्रवेश परीक्षा के फायदे
- GMAT की तैयारी कैसे?
- GMAT के लिए आवेदन
GMAT एग्जाम क्या हैं।
इसका पूरा नाम (Graduate management admission test )होता हैं। इस प्रवेश परीक्षा GMAC(graduate management admission council) द्वारा कराया जाता हैं। यह एग्जाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट मैनेजमेंट कोर्स के लिए कराए जाने वाला इंट्रेंस एग्जाम में से सबसे प्रमुख है ।
इस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर विश्व भर में टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ इस एंट्रेंस एग्जाम इस एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम का महत्व भारतीय आईआईएम IIMs कॉलेज में भी है। इसके द्वारा आईआईएम(IIMs) कॉलेज में प्रवेश पाने वाले छात्र के लिए एमबीए का कोर्स दो वर्ष का न होकर 1 वर्ष का पुरा कोर्स होता है । इस अग्जाम की मान्यता 5 साल के लिए होता है। पूरे विश्व में 2300 से अधिक मैनेजमेंट कॉलेज GMAT के स्कोर कार्ड के आधार पर एडमिशन के आधार पर एडमिशन कार्ड के आधार पर एडमिशन के आधार पर एडमिशन पर एडमिशन देते है।
GMAT एग्जाम देने के लिए योगताएँ
1. आवेदक का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए
2. ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं
3. इस एग्जाम को देने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है
GMAT का एग्जाम पैटर्न
GMAT का एग्जाम एक कंप्यूटर आधारित (GMAT) होता है तथा यह ऑनलाइन कराया जाने वाला प्रवेश परीक्षा है। इस प्रवेश परीक्षा का पूर्णांक 200 से 800 के बीच में होता है बीच में होता है में होता है होता है के बीच में होता है बीच में होता है से 800 के बीच में होता है बीच में होता है में होता है होता है के बीच में होता है बीच में होता है है यह प्रवेश परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में ही कराई जाती है हर साल लगभग 200000 से भी अधिक छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं इस प्रवेश परीक्षा में 79 क्वेश्चन पूछे जाते हैं यह प्रश्न एमसीक्यू टाइप एमसीक्यू टाइप के होते हैं इस प्रवेश परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है यह प्रवेश परीक्षा 3 घंटे 7 मिनट मिनट की होती है।
GMAT एग्जाम का सिलबस्
इस प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न चार सब्जेक्ट से पूछे जाते हैं ।
1. Analytical writing assessment
2. Integrated reasoning
3. Quantitative reasoning
4. Verbal reasoning
इस प्रवेश परीक्षा मे पहले विषय (analytical writing assessment) वाले विषय से निबंध लिखने को आता है। जिसके लिए 30 मिनट समय होता हैं। इसके बाद मे कुल 12 प्रश्न आते हैं। जिसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित होता हैं। इसके बाद आता हैं। Quantitative reasoning के कुल 31 प्रश्न आते हैं। जिसके लिए 62 मिनट का समय निर्धारित होता हैं और अंत मे आता हैं।verbal reasoning जिससे कुल 36 प्रश्न आते हैं। जिसके लिए 65 मिनट का समय निर्धारित होता हैं।
GMAT एग्जाम का score आधारित एडमिशन कॉलेज
पूरे विश्व मे लगभग 2300 से भी अधिक कॉलेज ऐसे है। जिसमे प्रवेश GMAT के स्कोर के आधार पर मिलता हैं। जिसमे से कुछ चुनिंदा यूनिवर्सिटी निम्नलिखित हैं।
1. Harvard University
2. Stanford University
3. Yale University
4. The university of chicago
5. The university of pensylvania
6. Columbia University
7. Massachusetts Institute of technology
8. Bostan university
भारत के टॉप IIMs कॉलेज
वैसे तो विश्व में बहुत से टॉप यूनिवर्सिटी हैं जिसमें GMAT के स्कोर कार्ड की आधार पर एडमिशन मिलता है भारत में कुछ ऐसे टॉप कॉलेज है जिसमें भी matke स्कोर पर एडमिशन मिलता हैं यह कॉलेज Hai भारत के टॉप IIMs है जो निम्नलिखित हैं-
1. Indian Institute of management ahmedabad
2. Indian Institute of management bangalore
3. Indian Institute of management culcutta
4. Indian Institute of management lucknow
5. Indian Institute of management kozhikode
6. Indian Institute of management indore
7. Indian Institute of management tiruchirapalli
8. Indian Institute of management udaipur
9. Indian Institute of management raipur
10. Indian Institute of management ranchi
GMAT प्रवेश परीक्षा के फायदे
यदि आप आपका GMAT का एग्जाम पास कर जाते तो निम्न फायदे मिलते हैं। जो निम्न हैं-
1. विदेश मे स्थित टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से MBA कर सकते हैं।
2. भारत के यदि आपका प्रवेश IIMs कॉलेज मे GMAT के स्कोर पर हुआ हैं। तो यह MBA कोर्स 2 साल का न रहकर एक वर्ष का हो जाता हैं।
3. इसके अलावा आपको मैनेजमेंट के बारे मे गहरी जानकारी मिलती हैं।
GMAT की तैयारी कैसे?
PSU की तैयारी करने के लिए आपके पास तमाम तरीका हैं। जिसमे आप अपने नजदीकी शहर में या बड़े शहरों मे जाकर किसी बेस्ट कोचिंग में दाखिला लेकर कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप घर बैठे भी online स्टडी भी कर सकते हैं। Online स्टडी के लिए विशेष कोचिंग प्लेटफॉर्म निम्न हैं-
1. e-gmat.com
2. mba.com
इन वेबसाइट पर जाकर GMAT की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे। इन चैनल के अतिरिक्त भी बहुत चैनल हैं जहा आप तैयारी कर सकते हैं। यदि आपका मन इन सब मे भी नही लगता हैं। तो आप GMAT प्रवेश परीक्षा के लिए बुक खरीद कर पढ़ सकते हैं।
GMAT के लिए आवेदन
अब बात करे कि GMAT का आवेदन कैसे होगा। तो इसका आवेदन के लिए आप mba.com से भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर online aply कर पाएंगे।
आज के पोस्ट मे बस इतना ही उम्मीद करता हूँ। यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। यदि इसके बाद भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताइये।
2 टिप्पणियाँ
"Fantastic post
जवाब देंहटाएंIS post se bahut sare dout clear ho gaya" .
Thanks.
but isase aage ka bhi post chahiye jisase hame our jankari mil sake.
Aapko aurkya jankari chahiyen
हटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं