Fassion designer कैसे बनें ( how to become a fassion designer )

 आज के इस फैशन की दुनिया में लोग तरह-तरह के फैशन डिजाइन को पसंद कर रहे हैं जिसके कारण फैशन डिजाइन का क्षेत्र दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। फैशन डिजाइनिंग के बढ़ने का प्रमुख कारण भारत की फिल्म इंडस्ट्रीज है । फिल्म इंडस्ट्रीज के द्वारा फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण एक फैशन डिजाइनर के लिए स्कोप भी अच्छा होता जा रहा है। यह साल फैशन के नए नए ट्रेंड आ रहे है।  


आज के इस फैशन के दौर में फैशन के क्षेत्र में फैशन डिजाइनर बनने के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फैशन डिजाइनर( fassion designer) का काम क्या होता है फैशन डिजाइनर ( fassion designer) बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए फैशन डिजाइनर( fassion designer) कैसे बनें ?फैशन डिजाइनर बनने के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं क्या है? फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्रमुख कोर्स कौन-कौन से हैं? एक फैशन डिजाइनर के लिए कैरियर विकल्प क्या– क्या है? तथा कुछ अनोखी स्कील क्या होने चाहिए फ़ैशन डिजाइनर बनने के लिए ? इन तमाम प्रश्नों का उत्तर आपको एक ही पोस्ट में मिलेगा तो आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Fassion designer कैसे बनें ( how to become a fassion designer)


फैशन डिजाइनर ( fassion designer) का कार्य 

आज के इस आधुनिक समय में फैशन डिजाइन के क्षेत्र में फैशन डिजाइनर( fassion designer) का कार्य तरह-तरह के डिजाइन बनाना तथा उस डिजाइन लोगों के द्वारा किस प्रकार पसंद किया जाएगा इसका विश्लेषण किया जाना एक फैशन डिज़ाइनर( fassion designer) का कार्य होता है। अपने अधिकतर समय में एक फैशन डिजाइनर( fassion designer) किस प्रकार का फैशन आजकल लोगों को पसंद आएगा इसकी एनालिसिस करने में अधिकतर समय दिया जाता है तब जाकर एक फैशन डिजाइनर एक डिजाइन तैयार करता है जो पब्लिक को पसंद आती है।


फैशन डिजाइनर बनने के लिए योग्यताएं : 

आवेदक को फैशन डिजाइनर ( fassion designer) बनने के लिए किसी विशेष प्रकार की पढ़ाई नहीं करनी होती है। आवेदक को कम से कम 12 वी पास तो होना ही चाहिए। इसके लिए कोई उम्र सीमा नहीं है । 


इसके अलावा यदि किसी आवेदक के पास क्रिएटिविटी अच्छी है । यानी यदि वह कुछ नया नया सोच सकता है तो उसके लिए फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र बहुत ही आसान होगा । और कलर का चुनाव अच्छी तरह से करता है तो यह और भी अच्छी बात है । 


फैशन डिजाइनर( fassion।      designer) कैसे बने ?     


फैशन डिजाइनर( fassion designer) बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीके आपको एक-एक करके बताया जा रहा है जो निम्न प्रकार है।  


      1. प्रारंभिक शिक्षा 12वीं पास करें


यदि आप अभी 12वीं से नीचे के क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी उसके बाद ही आप फैशन डिजाइनर( fassion designer) बनने के सफर में आगे बढ़ सकते हैं। 12वीं किसी भी बोर्ड से पास होना चाहिए तथा 12वीं में न्यूनतम प्राप्तांक की आवश्यकता नहीं होती है।


       2. प्रवेश परीक्षा दें 


फैशन डिजाइनर बनने के लिए किसी फैशन के क्षेत्र में कॉलेज में एडमिशन लेना होता है जहां से आपको बैचलर की डिग्री फ़ैशन डिजाइन के क्षेत्र में मिलता है। इसे B .des कहते है। इसे ही बैचलर ऑफ फ़ैशन डिजाइन कहा जाता है । फैशन के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं देने होते हैं जो निम्न हैं –


  • NIFT ( National institute of fashion technology ) 
  • NID ( National institute of design )


       3. फैशन कॉलेज से ग्रेजुएशन करें


इस प्रकार उपरोक्त प्रवेश परीक्षाएं में से किसी एक को पास करने के बाद आपका प्रवेश ग्रेजुएशन कोर्स के लिए फैशन कॉलेज में होता है जहां से आप ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करते हैं यह 4 साल का डिग्री कोर्स होता है। 


इस तरह से आप एक फैशन डिज़ाइनर( fassion designer) बन जाते हैं और आपने अपने करियर को फैशन डिजाइनिंग की जीत में संभालते हैं और अपनी कार्यकुशलता के कारण अपनी पहचान फैशन के क्षेत्र में अग्रणी बनाते हैं 


फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्रमुख कोर्स :


फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बहुत प्रकार की कोर्स होते हैं जिसको करने के बाद आप एक फैशन डिजाइनर ( fassion designer) के रूप में कार्य करते हैं जिनमें से कुछ चुनिंदा कोर्स निम्न है –


  • Bachlor in fashion design ( B.Des )
  • Bachlor in interior design 
  • BA in fashion designing
  • BA in fashion technology
  • BSc in fashion technology
  • MSc in fashion technology
  • MBA in fashion technology
  • Diploma in fashion technology
  • Master in fashion technology ( M.FT)


फैशन डिजाइनर( fassion designer) बनने के लिए फीस :


फैशन डिजाइनर( fassion designer) बनने के लिए फीस अलग-अलग कोर्सों के लिए अलग-अलग होती है तथा यह बहुत समय को पर कॉलेज पर भी निर्भर करती है । सामान्यता बात करें तो फैशन डिजाइनर( fassion designer) बनने के लिए 1 साल के बीच ₹90000 तक तथा 4 साल की फीस ₹360000 तक होती है। और यदि आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इसके लिए 1 साल की फीस ₹50000 होती है यदि डिप्लोमा 2 वर्ष का है तो 1 लाख फीस लगता है।


फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में प्रमुख ट्रेड :


जिस प्रकार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने के लिए तरह तरह के ट्रेड होते हैं ठीक उसी प्रकार फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी इंजीनियरिंग करने के लिए बहुत से ट्रेड होते हैं जिसमें से किसी एक का चयन करके आप फैशन डिजाइनर ( fassion designer) बन सकते हैं जो निम्नलिखित है । 


    • Fassion design
    • Interior design
    • Fassion communication
    • Jewellery design
    • Textile design 
    • Animation and VFX



फैशन डिजाइनर बनने के बाद कैरियर विकल्प : 


एक फैशन डिजाइनर( fassion designer) बनने के बाद आपके पास बहुत से ऐसे रास्ते हैं जहां पर आप एक फैशन डिजाइनर के रूप में अपने कैरियर को संवार सकते हैं।


1.  Fassion designer के रूप में 

2. Fassion consultant के रूप में 

3. Fassion marketer के रूप में 

4. Fassion adviser के रूप में 


फ़ैशन वह क्षेत्र है जिसका स्कोप खत्म नही होने वाला है। बल्की दिन प्रतिदिन बढ़ने वाला है।  


तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को आज का हमारा यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो । फैशन डिजाइनर( fassion designer) कैसे बनें? के संबंध में तो हमें कमेंट में अवश्य लिखें हम आपके कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे । तब तक के लिए मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट में।


धन्यवाद

जय हिंद वंदे मातरम्



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ