पटवारी कैसे बनें ? ( Patwari kaise bane ? )

 

हम अधिकतर देखते हैं कि जब कभी भी जमीनों का मापन तथा खेतों के मापन की संबंधित बातें सामने आती है तो सबसे पहले लोग पटवारी को ही याद करते हैं पटवारी को हम लेखपाल भी करते हैं। पटवारी किसी गांव या नगर के भूमि मापन के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है तो आज के इस पोस्ट में हम पटवारी के संबंध में बात करने वाले हैं की आप कैसे एक पटवारी बन सकते हैं इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पटवारी का काम क्या होता है? पटवारी बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? पटवारी कैसे बने ? पटवारी की सैलरी कितनी होती है? पटवारी बनने के फायदे क्या हैं ? पटवारी के लिए आवेदन कैसे करें? इन सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आपको इसी पोस्ट में मिलेगा तो इस पोस्ट को आप अंत तक अवश्य पढ़ें। मुझे आशा है कि आप लोगों को यह पोस्ट पसंद  आएगी।

पटवारी कैसे बनें?(Patwari kaise bane ?)



पटवारी के कार्य : 

पटवारी के निम्न कार्य दिया गया है ।

  • भूमि के लेखा–जोखा रखता है।
  • भूमि संबंधित मामलों जैसे भूमि विभाजन या मापन अधिकारी लेखपाल द्वारा संपन्न कराया जाता है।
  • विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र (आय ,जाति ,निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र) लेखपाल के हस्ताक्षर के बिना नहीं बनता है।
  • सरकारी सेवा (कृषि, बीमा, पेंशन) लेखपाल के द्वारा ही लागू होता है।


पटवारी बनने के लिए योग्यता : 


पटवारी बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –


    • आवेदक 12 वीं पास होना चाहिए।
    • आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
    • आवेदक के पास CCC certificate होना अनिवार्य है । ( कभी कभी आवेदन से पूर्व मांगा जाता है )


पटवारी कैसे बने :

पटवारी बनना कोई आसान नहीं होता है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं होता है यदि आपने ठान लिया कि हमें पटवारी बनना है तो आपको पटवारी बनने से कोई नहीं रोक सकता पटवारी बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे बताया जा रहा है तो आप लोग इस पोस्ट को तक पढ़े


1. प्रारम्भिक शिक्षा 12 वी पास करें :

पटवारी बनने के पहले चरण में आवेदकों अपनी प्रारंभिक शिक्षा अर्थात 12 वीं किसी भी बोर्ड से पास करना होता है। यह बोर्ड एनसीईआरटी(NCERT), सीबीएसई(CBSE) कोई भी हो सकता है। आवेदक को केवल 12वीं पास करना होता है। यह मायने नहीं रखता है कि आवेदक किस विषय से अपना 12वीं पास किया है तथा इसके लिए 12वीं में कोई न्यूनतम प्राप्तांक निर्धारित नहीं किया गया है ।


2.  CCC का course करे :

इस चरण में आवेदक जब 12वीं पास कर लेता है तो उसको CCC का कोर्स करना होता है। लेकिन यह कोई
आवश्यक नहीं होता है क्योंकि कभी-कभी राज्य सरकार  CCC कोर्स वालों को ही आवेदन करने का मौका देती है तथा कभी-कभी बिना CCC के भी आवेदक पटवारी बनने के योग्य होते हैं।


3. पटवारी  के लिए आवेदन करें :

पटवारी बनने के अगले चरण में आवेदक को 12 वीं तथा CCC कोर्स करने के बाद समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी (Vacacy) की सूचना प्राप्त करते रहना चाहिए।  यह सूचना आपको  sarkariresult.com पर सबसे पहले मिलती है। या इसके अलावा आप upsssc.gov.in पर प्राप्त होती है। इस सूचना को प्राप्त होने के उपरांत आवेदक को इसके लिए आवेदन करना होता है इसका आवेदन आप स्वयं या किसी दुकान से करा सकते 

4. परीक्षा पास करें : 

पटवारी के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक को लिखित परीक्षा पास करना होता है । यह परीक्षा MCQ type होता है। इसमें एक प्रश्न में 4 उत्तर होते है । एक उत्तर सही होता है  । जिस में नेगेटिव मार्किंग होती है। यह परीक्षा कुल 100 अंको का होता है। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं अर्थात प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होते हैं तथा नेगेटिव मार्किंग 0.25 की होती है इस परीक्षा में निम्नलिखित सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • Hindi
  • General knowledge
  • Maiths/reasoning
  • Rural development and rural society


इन चारों विषयो में से प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।  कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में कुल 90 मिनट दिया जाता है। यह परीक्षा पास करने के बाद आप पटवारी बन जाते है।


पटवारी की सैलरी कितना ?

सबसे अधिक यदि कोई आपके मन में प्रश्न होगा तो वह है कि एक पटवारी की सैलरी कितनी होती है। एक पटवारी कितना कमाता है।   एक पटवारी की सैलरी में बेसिक पे 5200- 20200₹ तथा ग्रेड पे 2800₹ होता है। अर्थात कुल मिलाकर एक पटवारी की सैलरी ₹30000 प्रति महीने होता है। एक पटवारी को TA , DA और HRA भी प्रदान किया जाता है। आगे चलकर पटवारी की सैलरी  इससे अधिक भी जाती है।


पटवारी बनने के बाद फायदे : 

पटवारी बनने के बाद खुद एक गौरव की बात है।  आप एक पटवारी बनने के बाद न ही एक अच्छा सैलरी कमाते है । जबकि समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है।  जो की बहुत ऐसी बात है।  एक पटवारी के उनके सैलरी के अलावा रहने के लिए मकान का किराया भत्ता , यात्रा के लिए भत्ता और भी कई तरह के सुविधाएं मिलती है। जिसका लाभ आप उठा सकते है।


पटवारी हेतु आवेदन कैसे करें : 


पटवारी का आवेदक करने के लिए आपको सबसे आसान तरीका किसी साइबर कैफे है। जहा पर आप कुछ समय में ही करा सकते है । यदि आप साइबर कैफे नही जा पाते है । तो भी आप खुद से आवेदन कर सकते है।  इसके लिए आप sarkariresult.com या upsssc.gov.in पर जाकर आसानी से कर सकते है।  यदि आप कर पाते है। तो भी आप कमेंट में बताए।


पटवारी के लिए तैयारी कैसे करें : 


आइए हम आपको पटवारी के तैयारी के संबंध में कुछ बाते बताते है।  एक के समय में जहा इंटरनेट इतना सस्ता हो गया है।  जिसके कारण अधिकतर बच्चे घर से ही पढ़ाई करके पटवारी के परीक्षा को पास कर ले रहे है । आप भी उनमें से एक बन सकते है । बस आपके पास एक फोन होना चाहिए और उसके बाद आप यूट्यूब या किसी साइट से पटवारी की तैयारी कर सकते है। बहुत से लोग इसके लिए कुछ फीस भी लेते है।  यदि आप फीस देने में सक्षम है तो देकर भी तैयारी कर सकते है। 

यदि आप उन लोगो में से एक है जो ऑनलाइन घर बैठे पढ़ाई करना अच्छा नहीं लगता है।  तो वह चाहे तो किसी नजदीकी शहर में जाकर किसी कोचिंग संस्थान से अपनी पटवारी की तैयारी कर सकते है ।

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि पटवारी कैसे बने । उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा आज का यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा।  यदि अभी कोई पटवारी कैस बने के विषय में कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताइए। हम आपके कमेंट का उत्तर देंगे।

धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ