हमारा देश बहुत बड़ा है । यहाँ पर अलग अलग तरह के स्टूडेंट्स रहते है । अलग अलग सोचते है । किसी की रूचि खेलने तो किसी की पढाई में होती है । जिन बचो की रूचि पढाई में होती है उनमें से ज्यादातर बच्चो की सोच doctor, engineers, बनने की होती है । ज्यादातर बच्चे अपना लक्ष्य 10th के बाद की तय कर लेते है । तो कुछ बच्चे प्रॉब्लम में रहते है कि हम आगे क्या करे । तो मै इसी के सम्बन्ध में लाया हूँ एक आर्टिकल । जिसमे मैं आपको बताऊंगा कि B tech क्या होता है ।इसे कैसे करते है । इसमें कितना फीस लगता है । ये करने के बाद क्या कर सकते है । कितने वर्ष का ये होता है । सभी जानकारिया मिलेंगी आपको।
बी टेक क्या है (what is b tech). : बी टेक एक इंजीनिरिंग कोर्स है । इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (bachelor of technology) है । यह पुरे विश्व में पापुलर कोर्स है । इसको करने के बाद इंजीनियर बनते है । ये कोर्स 4 साल का होता है। लेकिन यदि आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके आये है तो आपके लिए ये कोर्स 3 साल का हो जायेगा । इसमें भी कई अलग अलग कोर्स होते है । जिसको आप कर सकते है । अब बात करते है बी टेक करने के लिए योग्यता के बारे में ।
बी टेक करने के लिए शैक्षिक योग्यता:: इस कोर्स को करने के लिए निम्न योग्यता अनिवार्य है ।
1. सबसे पहली बात आपको हाई स्कूल और इंटेरमीडिट पास होना चाहिये ।
2. इंटेरमीडिट में आपका PCM होना अनिवार्य है । इसके साथ इंटेरमीडिट में आपका 60 % मार्क्स होने चाहिए ।
3. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ साथ आपका बी टेक में रूचि होनी चाहिए । एक जूनून होना चाहिए । मैंने बहुत बच्चो को देखा है बिना मन के बी टेक करते है ।
बी टेक कोर्स कैसे कैसे पूरी जानकारी: बी टेक में कोई एक कोर्स नहीं होता है इसमें कई कोर्स है । बी टेक आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज से कर सकते है । पर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पढता है । एग्जाम आप 12th पास पर ही दे सकते है । entrance exam में प्राप्त अंक के आधार पर कॉउंसलिंग द्वारा कॉलेज मिलता है । कॉलेज मिलने के बाद आपको कॉलेज में एडमिशन लेना होता है । एडमिशन के दौरान बहुत से डॉक्यूमेंट लगते है ।
ये सब कुछ सरकारी कॉलेज में एडमिशन कराने कर होता । पर अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बी टेक करना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम नहीं भी देंगे तो भी आप एडमिशन ले सकते है ।
अब आपके मन में यह प्रश्न उठता है कि आखिर में इनमे अंतर क्या होता है । इसमें सबसे मुख्य अंतर है कि प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक लगती है सरकारी कॉलेज की तुलना में। इसके साथ भी बहुत अंतर है ।
ये भी पढ़िए➡पॉलिटेक्निक डिप्लोमा क्या है इसे कैसे करते है
बी टेक करने के लिए टॉप ब्रांच:कुछ मुख्य ब्राँच है जिससे आप बी टेक कर सकते है ।
1. B tech in civil engineering
2. B tech in electrical and electronics
3. B tech in computer engineering(CS)
4. B tech in mechanical engineering
5. B tech in information technology(IT)
ये भी पढ़िए↗↗ JE कैसे बने । पूरी जानकारी
बी टेक करने के लिए फीस: हम ने यह जान लिया कि कैसे बी टेक करे अब बात आती है कि कितना फीस लगता है । यदि आप बी टेक सरकारी स्कूल से करते है तो कम से कम 4 लाख खर्च होंगे । और यदि आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको 6 लाख से ऊपर खर्च करने पड़ते है ।
अब बात करे छात्रवृति की तो सरकारी कॉलेज में छात्रवृति अधिकतर बच्चो का आ जाता है। लेकिन प्राइवेट में पूरा पैसा छात्रवृति के रूप में नहीं आता है ।बी टेक करने से फायदे : बी टेक करने के बहुत फायदे है ।
1. बी टेक करने के बाद आप IES की एग्जाम दे सकते है
2. अस्सिटेंट इंजीनियर बन जाते है
इसके साथ आप को बहुत फायदे है आप प्राइवेट जॉब के द्वारा बहुत पैसा कमा सकते है । यदि आप चाहते है तो आप सरकारी जॉब्स कर सकते है उसके लिए जब वेकैंसी आती है तो देना पड़ता है उसके बाद आप सरकारी जाब्स पाएंगे।
उम्मीद करता हूं कि आपको पूरी बात समझ में आ गयी होगी कि बी टेक क्या है कैसे करते है । यदि फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है । यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
धन्यवाद
😊😊😊😊 जय हिंद 👌👌बन्दे मातरम
ये भी पढ़िए:🔜🔜डॉक्टर कैसे बने , mbbs क्या है । इसे कैसे करते है
20 टिप्पणियाँ
Sir Ek Collage hai jisme scholarship per padha rahe hai kya sahi hai ya nahi
जवाब देंहटाएंMere ko bhi btana
हटाएंSir Ek Collage jisme scholarship per padha rahe hai kya sahi hai ya nahi Sir jarur bataye
जवाब देंहटाएंha sahi hai. Aur aap us college ke bare me achche se pata kar lijiyega
हटाएंmere 12th me
जवाब देंहटाएंphysics,chemistry, biology sub. the
to me b.tech(computer science)kar skti hu kya?
Ha kar sakti hai aap
हटाएंBahut hi achi janakri diya hai B tech ke bare me. Nice
जवाब देंहटाएंShi kha apne
हटाएंSir Mai graduation pura kr liya hu ,,aur Mai b.tech krna chahta hu ..to sir mughe kitne time. Lg skte hai krne me
जवाब देंहटाएंNice article
जवाब देंहटाएंSir mai b. Tek कना चाहता हूं इन्टर पास हु किसे करु
जवाब देंहटाएंसर मै इन्टर पास हूँ ओर मै। बी. टेक करना चाहता हु और इन्टर बायोलोजी से है
जवाब देंहटाएंसर मै बी. टेक करना चाहता हूं और इन्टर पास हूँ
जवाब देंहटाएंSir mai 12th 2012me pass kiya hu and mai BSC complete 2015 me ho gya hai kya mai abhi BTech kar sakta hu .
जवाब देंहटाएंDon.12/08/1996
Ravindra Kumar
Sir maine B.A.kiya hai main B.tech kar sakta hu
जवाब देंहटाएंSir Mai math se 12huaa h to kya b tech computer science se Kar Sakti hu
जवाब देंहटाएंHa kar sakte hai
हटाएंvery good information frinds ,apki post bhahut achhi lagi thanku frind'computer science and engineering kya hei'
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंGreat post.
जवाब देंहटाएंhttp://www.cplusplus.com/user/MauriceDejesus/
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं