पॉलिटेक्निक क्या है:
पॉलीटेक्निक दो शब्दों से बना है । पाली+टेक्निक। पाली का अर्थ बहु तथा टेक्निक का तकनीक होता है अर्थात जहाँ तकनीको के बहुलता को पॉलिटेक्निक कहते है । पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है । इस कोर्स को करने के लिए आपको पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना पढता है । सरकारी कॉलेज पाने के लिए आपको entrance exam देना पड़ता है । अब बात आती है । पॉलिटेक्निक कॉलेज में admission कैसे ले।
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की डिग्री लेने की चरण:
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की डिग्री लेने की चरण:
पॉलीटेक्निक की डिग्री लेने के लिए चरण निम्नलिखित है जो इसप्रकार है--
1. सर्वप्रथम आपको अपना intermidiate का exam को 50% मार्क से पास होना जरुरी है।
2. Intermidiate में maths, physics, chemistry लेना अनिवार्य है ।
3. इसके बाद आपको JEECUP नाम का entrance exam देना पड़ता है । ये exam 400 अंको का होता है । इसमें टोटल 100 प्रश्न आते है । जिसमे 50 प्रश्न maths से पूछे जाते है, और 25 - 25 प्रश्न physics, chemistry से आते है । अब बात करे की इसका फॉर्म कब आता है तो इसका फॉर्म आप मार्च - अप्रैल तक रहता है । इस एग्जाम में पाए गए रैंक के आधार पर आपको कॉलेज मिलता है । यदि आप का नंबर कम है तो आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा।
1. सर्वप्रथम आपको अपना intermidiate का exam को 50% मार्क से पास होना जरुरी है।
2. Intermidiate में maths, physics, chemistry लेना अनिवार्य है ।
3. इसके बाद आपको JEECUP नाम का entrance exam देना पड़ता है । ये exam 400 अंको का होता है । इसमें टोटल 100 प्रश्न आते है । जिसमे 50 प्रश्न maths से पूछे जाते है, और 25 - 25 प्रश्न physics, chemistry से आते है । अब बात करे की इसका फॉर्म कब आता है तो इसका फॉर्म आप मार्च - अप्रैल तक रहता है । इस एग्जाम में पाए गए रैंक के आधार पर आपको कॉलेज मिलता है । यदि आप का नंबर कम है तो आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा।
4. ये कोर्स 3 वर्ष का होता है यदि आप हाइस्कूल से एडमिशन लिए है और यदि आप 2 वर्ष का करना चाहते है तो आप लेटरल इंट्री भी कर सकते है।
5. अब बात करे की कितनी फीस लगता है इस कोर्स को करने के लिए तो दोस्तों यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको 10- 15 हजार में हो जायेंगे। और यदि आप प्राइवेट में जाना चाहते है तो आपको 30-35 हजार लेंगे।
6. Entraince exam का रिजल्ट आने के बाद आपको पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग करवाना पड़ता है । कॉउंसलिंग के द्वारा आपको कॉलेज मिलता है । यदि आप चाहते है कि आपको शहर में अच्छा कॉलेज मिले तो आपका इंट्रेंस एग्जाम में अचे मार्क लेन पड़ता है । कुछ टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेज जिसमे आप कॉउंसलिंग के द्वारा एडमिशन पा सकते है ये निम्न है ।
Top 20 govt polytechnic college in up.:
1.Govt. Polytechnic College, (GPL) – Lucknow
2.Govt. Polytechnic College – kanpur
3.Govt. G.B.Pant Polytechnic College –Lucknow
4.Govt. Polytechnic College – Ghaziabad
5.Govt. Polytechnic College – Gorakhpur
6.Govt. Girls Polytechnic College – Lucknow
7.Govt. Polytechnic College – Banda
8.Anar Devi Khandelwal Mahila Polytechnic – Mathur
9.Govt. Polytechnic College – Mainpuri
10.Govt. Polytechnic College – Moradabad
11.Govt. Polytechnic College – Bareilly
12.Govt. Polytechnic College – Rampur
13.Govt. Polytechnic College – Firogabad
14.Govt. Polytechnic College – Gonda
15.Govt. Polytechnic College – Bijnore
16.Govt. Polytechnic College – Saharanpur
17.Govt. Polytechnic College – Faizabad
18.Ghandi Polytechnic College – Muzaffar Nagar
19.Handia Polytechnic College – Handia
20.Km. Mayawati Govt. Girls Polytechnic College – Badlapur
Entraince exam की तैयारी कैसे करे:
एग्जाम के तैयारी के लिए आप jeecup का सयुक्त प्रवेश परीक्षा की बुक्स से पड सकते है । वैसे एग्जाम उतना कठिन नहीं होता है । इसमें सभी प्रश्न आपको हाइस्कूल की नीचे लेवल का प्रश्न आता है
1.आप पॉलिटेक्निक करने के बाद आप जॉब कर सकते हो
2. आप जूनियर इंजीनियर( JE )का तैयारी कर सकते है । बात करे JE की सैलरी की शुरुआत में 30,000 से 40,000 के मध्य होता है।
3.यदि आप चाहे तो डिप्लोमा करनेे के बाद आप सीधे बी टेक के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है
4. आप सरकारी जॉब के लिए आई हुई vakancy के बाद आप अप्लाई कर सकते है ।
आज के लेख में बस इतना ही । अगर आप चाहते है कि पॉलिटेक्निक के बारे में और जानकारी दे तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है । धन्यवाद
जय हिंद बन्दे मातरम
पॉलिटेक्निक किसी ब्रांच से करे:
अब बात करे कि पॉलिटेक्निक किस ब्रांच से करे तो दोस्तों कोई ब्राँच बुरा नहीं है । पर कुछ प्रशिद्ध ब्राँच है । जैसे - civil, mecanical, electrical इंजीनियरिंग है। कुछ ब्राँच जिससे भी आप डिप्लोमा कर सकते है । जो निम्न है
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Chemical Engineering
- Diploma in Mechanical Engineering
- Diploma in Electrical Engineering
- Diploma in Computer Science Engineering
- Diploma in IT Engineering
- Diploma in Electronics Engineering
- Diploma in Electronics and
- Telecommunication Engineering
- Diploma in Plastics Engineering
- Diploma in Food Processing and Technology
- Diploma in Agricultural Engineering
- Diploma in Dairy Technology and Engineering
- Agricultural Information Technology
- Diploma in Power Engineering
- Diploma in Production Engineering
- Diploma in Infrastructure Engineering
- Diploma in Motorsport Engineering
- Diploma in Metallurgy Engineering
- Diploma in Textile Engineering
- Diploma in Environmental Engineering
- Diploma in Petroleum Engineering
- Diploma in Aeronautical Engineering
- Diploma in Aerospace Engineering
- Diploma in Automobile Engineering
- Diploma in Mining Engineering
- Diploma in Biotechnology Engineering
- Diploma in Genetic Engineering
पॉलिटेक्निक करने से क्या फायदे है? :
अब बात करते है कि पॉलिटेक्निक करने से क्या फायदे है । तो चलिए बताते है कि क्या फायदे है ।
1.आप पॉलिटेक्निक करने के बाद आप जॉब कर सकते हो
2. आप जूनियर इंजीनियर( JE )का तैयारी कर सकते है । बात करे JE की सैलरी की शुरुआत में 30,000 से 40,000 के मध्य होता है।
3.यदि आप चाहे तो डिप्लोमा करनेे के बाद आप सीधे बी टेक के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है
4. आप सरकारी जॉब के लिए आई हुई vakancy के बाद आप अप्लाई कर सकते है ।
आज के लेख में बस इतना ही । अगर आप चाहते है कि पॉलिटेक्निक के बारे में और जानकारी दे तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है । धन्यवाद
जय हिंद बन्दे मातरम
4 टिप्पणियाँ
Bina cet ka addmision privet college me how sakta hai
जवाब देंहटाएंPcb wala nahi kar sakte
जवाब देंहटाएंPolytechnic Karne Ke Baad Kya Kare
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं