IES क्या है। IES officer कैसे बने (what is IES and how to become a IES officer)

             
           आपने अपने जीवन में कई परीक्षाओं का नाम सुना होगा । जिसमें कुछ परीक्षाओं में आपको भ्रम हो जाता है । कि इनमें क्या अंतर है । जैसे IFS नाम की दो परीक्षा होती है । एक forest सर्विस के लिए होता है । और दूसरा राजदूत यानि foreign सर्विस की होती है ।
       इसी तरह की दो और परीक्षा है । IAS और IES में लोग भ्रम में पड़ जाते है । तो इस पोस्ट में यह भ्रम दूर हो जायेगी । इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि IES क्या है। IES परीक्षा पास करने के लिए क्या योग्यताए होनी चाहिए। इस परीक्षा को पास करने के लिए कितने चरण होते है । और कितने  पेपर देने होते है । IES के पास करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ।  सारी जानकारी मिलेगी इसी पोस्ट में।


     IES(indian engineering service) क्या है:

    

IES का पूरा नाम indian engineering service होता है । IES देश के टॉप  परीक्षाओं में से एक है । यह परीक्षा UPSC द्वारा कराया जाता है। यह  IAS की परीक्षा की तरह ही लगभग होता है । पर फर्क इतना है । IAS की परीक्षा  किसी भी विषय से ग्रेजुएट होने वाला छात्र दे सकता है । पर IES में केवल B tech का छात्र ही दे सकता है। सबसे जरुरी बात ये पेपर अंग्रेजी में होता है ।
 
          IES की परीक्षा पास करने वाले देश के सर्वोच्च इंजीनियर होते है । वे देश के विकास में अहम योगदान देते है।



       IES परीक्षा देने के लिए योग्यताएँ :

1. भारत का नागरिक होना चाहिए या नेपाल या भूटान का हो।
2. आवेदक उम्र 21 - 32 वर्ष होना अनिवार्य है ।
3. आवेदक के पास B.tech की डिग्री civil, electrical, machnical, electronic and telecommunications में से किसी ट्रेड से होनी चाहिये।


       परीक्षा के चरण(stage of exam) :


  IES परीक्षा के तीन चरण होते है । जो इसप्रकार है -

1. Preliminary exam
2. Mains exam
3. Interview(personality test)

     
           अब इन परीक्षाओ के बारे में विस्तार से जानते है
         
              Preliminary exam के बारे में

           IES का पहला चरण preliminary exam से शुरू होता है । इस परीक्षा में आपको आवेदन करते समय ट्रेड भरना पड़ता है । उसी ट्रेड से रिलेटिव पेपर होता है ।  इस एग्जाम में 2 पेपर होते है ।
 
  1. पहला पेपर(General studies and engineering aptitude) : यह preliminary exam का पहला पेपर होता है। जो सभी ट्रेडों में समान होता है अर्थात इस पेपर को सभी को देना पड़ता है। यह पेपर 200 अंको का एवं 2 घंटो का होता है।इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है । इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.33 अंक का होता है। अर्थात यदि एक गलत उत्तर पर 0.33 (1/3)अंक काट लिया जाता है।

2.     दूसरा पेपर(civil,electrical,mechnical,electronics):

             यह preliminary exam का दूसरा पेपर है।  जो ट्रेड से संबंधित है । इसमें ट्रेड से प्रश्न आते है। जैसे-  सिविल इंजीनियरिंग वालो को सिविल से प्रश्न आते है । ऐसे से electrical engineering, mechanical engineering, electronic and telecommunications वालो के प्रश्न आते है । उनके ब्राँच ( trade) से सम्बंधित।

           यह पेपर कुल 300 अंको का होता है । और 3 घंटो का होता है। इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते है । इसमें भी नेगेटिव मार्किंग 0.33(1/3)अंक  होता है ।

          इस प्रकार दिनों पेपर पास करने के बाद mains exam  देने के योग्य हो जाते है ।

               Mains exam( written exam)

           Preliminary exam पास करने के बाद आपको mains का एग्जाम देना होता है । यह एग्जाम लिखित होता है अर्थात इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं होता है। इसमें दिए गए प्रश्न का उत्तर निर्धारित शब्दो में लिखना होता है। इसमें कुल 2 पेपर होता है । जो अपने अपने ट्रेड से रिलेटिव होती है । एक पेपर 300 अंको का होता है । प्रत्येक पेपर 3 घण्टे का होता है। इसमें negative marking नहीं होता है ।

            Interview ( personality test)

            Mains exam को पास करने के बाद आपको interview ( personality test) को भी पास करना होता है । यह कुल 200 अंको का होता है । इसमें पर्सनालिटी देखते है।  और  कठिन सवाल पूछते है ।जिसका जवाब बड़ी चतुराई  से देना होता है । ऐसे ही तमाम सवाल पूछते है जिसमे कई लोग होते है जो आपसे प्रश्न करते है । इस तरह अगर आप इस interview को पास कर जाते है तो आप IES का एग्जाम भी पास कर लेते है ।

           IES officer की सैलरी :
   
         IES  exam के बारे में जानने के बाद हमारे मन में यह सवाल आता होगा की आखिर में  IES officer  की  सैलरी कितनी होती है । कई तरीके से मिलती है। IES officer salary Basic Pay,dearness allowance , Transportation Allowance , HRA  कुल मिलाकर लगभग 50,000+ होता है । 

आज के इस पोस्ट " IES क्या है। IES officer कैसे बने " मे हमने बहुत सी बातों के बारे मे जाना। यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताइये। हम आपकी सहायता मे तत्पर हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं