नमस्कार दोस्तो कैसे हैं आप लोग। उम्मीद करता हूँ कि अच्छे होंगे। आप में से सभी लोगो ने बिजली(electricity) का उपयोग दैनिक जीवन मे प्रतिदिन करते हैं। तो अपने कभी सोचा हैं कि यह बिजली कहा से आती हैं। और जो विभाग यह सुविधा प्रदान करता हैं उसमे आप जॉब कैसे पा सकते हैं। इसी बारे में हम चर्चा करेंगे आगे।
1. UPPCL क्या हैं
2.UPPCL विभाग का कार्य
3.UPPCL में नौकरी के लिये योगताएँ
4.UPPCLमें जॉब पाने की प्रक्रिया
5.UPPCL विभाग मे विभिन्न पद
6.UPPCL में वेतन कितना?
7. UPPCL में जॉब्स पाने के लिए आवेदन कैसे?
8.तैयारी कैसे और कहा करे?
UPPCL क्या हैं
UPPCL का पुरा नाम उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (utter Pradesh power corporation limited) होता हैं। इसकी स्थापना 1999 में हुई। इसका मुख्यालय लखनऊ में हैं। इस विभाग में लगभग 34000+ कर्मचारी कार्य करते हैं। इसका प्रसार पूरे उत्तरप्रदेश में हैं।
UPPCL विभाग का कार्य
इस विभाग का मुख्य कार्य प्रदेश मे विद्युत का सप्लाई घरों-घरों और गाँव-गाँव पहुँचाना हैं। इस विभाग का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश को रोशनी से प्रकाशित करना हैं। जिससे तरह तरह के उद्योग धंधे जो विद्युत से चलते हैं। उसे सुचारु रूप से चलाया जा सके।
इस विभाग में बहुत कर्मचारी कार्यरत हैं। UPPCL इन कर्मचारी को परीक्षा या सीधे भर्ती के द्वारा नौकरी प्रदान करती हैं। इसकी भर्ती प्रत्येक वर्ष आती रहती हैं।
UPPCL में नौकरी के लिये योगताएँ
UPPCL में जॉब के लिए योग्यताएँ अलग अलग पोस्ट के लिये अलग अलग होती हैं। लेकिन कुछ अनिवार्य योगताएँ जो सभी पोस्ट के लिये अनिवार्य हैं । वे निम्न हैं-
1, कुछ विशेष पदों के लिये आपके पास ग्रेजुेएशन पुरा होना चाहिए।
2. कुछ निचले पदों जैसे टेक्नीशियन के लिए हाई स्कूल पास केवल अनिवार्य हैं।
3. Age limit लगभग सभी पदों के लिए 18-40 वर्ष होता हैं।
4. अन्य योगताएँ अलग अलग पोस्ट के लिए अलग होती है।
UPPCLमें जॉब पाने की प्रक्रिया
UPPCL मे तरह तरह के पोस्ट होते हैं। इन पोस्ट के लिए UPPCL एक परीक्षा करवाती हैं। हर पोस्ट के लियेे परीक्षा अलग होती हैं । सिलबस् अलग होता हैं। इस तरह अलग पदों के लिए चरण भी अलग होते हैं। हम आपको UPPCL के सभी पदों के बारे मे अपने अगले पोस्ट में बतायेंगे।
UPPCL विभाग मे विभिन्न पद:
1. Assistant engineer
2. Junior engineer
3. Lekha lipik लेखा लिपिक
4. Assistant review officer ( सहायक समीक्षा अधिकारी)
5. Assistant accountant
6. Technician ( electrical)
7. Account officer
8.Stenographer Grade III
9.Office Assistant Grade III
UPPCL में वेतन कितना?
अब हमारे मन में यह प्रश्न होगा कि आखिर NHAI में जॉब करने वालों की सैलरी कितनी होती हैं। NHAI विभाग में विभिन्न पद हैं और सभी पदों की सैलरी भी अलग अलग होती हैं।
कुछ पदों की सैलरी निम्न हैं-
1. Assistant engineer
56,100+ अन्य भत्ते
2. Personal officer
56,100+ अन्य भत्ते
3. Junior engineer(trainee)
44,900+ अन्य भत्ते
4. Lekha lipik (लेखा लिपिक)
27,200-86,100+ अन्य भत्ते
5. Assistant review officer ( सहायक समीक्षा अधिकारी)
36,800+अन्य भत्ते
6. Assistant accountant (सहायक लेखाकार)
29,800-94,300+अन्य भत्ते
7. Technician ( electrical)
27,200+अन्य भत्ते
8. Account officer
56,200+अन्य भत्ते
9. Stenographer Grade III
27,200 – 86,100+अन्य भत्ते
10.Office Assistant Grade III
27,200 – 86,100+अन्य भत्ते
UPPCL में जॉब्स पाने के लिए आवेदन कैसे?
UPPCL में जॉब पाने के लिये आवेदन की सूचना UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर मिलती हैं । इसके अतिरिक्त अन्य जैसे समाचार पत्रों, नौकरी अलर्ट के वेबसाइट पर मिल जाती हैं।
UPPCL जॉब की सूचना सबसे पहले sarkariresult. com पर आती हैं।
तैयारी कैसे और कहा करे?
UPPCL की तैयारी करने के लिए आपके पास तमाम तरीका हैं। जिसमे आप अपने नजदीकी शहर में जाकर किसी बेस्ट कोचिंग में दाखिला लेकर कर सकते हैं। इसके साथ किसी अच्छे शहर जैसे- दिल्ली, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना आदि शहर में जाकर कोचिंग कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप घर बैठे भी online स्टडी भी कर सकते हैं। Online स्टडी के लिए विशेष कोचिंग प्लेटफॉर्म निम्न हैं-
1. Unacademy
2. wi-fi study
इन चैनल के अतिरिक्त भी बहुत चैनल हैं जहा आप तैयारी कर सकते हैं। और online में बिना खर्चो के आप आसानी से तैयारी कर सकते हैं।
तो दोस्तो आज के पोस्ट में बस इतना ही यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो,तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताये। हमें आपका जवाब देने में बहुत अच्छा लगेगा।
2 टिप्पणियाँ
Nice blog!
जवाब देंहटाएंIf you want to uppcl then you can click here.
Thanks for sharing.
Nice blog!
जवाब देंहटाएंIf you want to Get UPPCL job updates at updatesarkariresult.com then you can click here.
Thanks for sharing.
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं