Bank manager kaise bane ? बैंक मैनेजर कैसे बने?


नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे । यदि आप अपना करियर बैंकिंग सेक्टर में बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम बताएंगे कि बैंक मैनेजर क्या होता है ? बैंक मैनेजर के अधिकार और कार्य क्या होते हैं? बैंक मैनेजर के लिए योग्यताएं क्या निर्धारित होती हैं? बैंक मैनेजर के अंदर आंतरिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?बैंक मैनेजर कितने घंटे कार्य करता है?
इन सब बातों के बारे में हम चर्चा करेंगे । 
  • Bank manager के बारे में 
  • Bank manager के अधिकार और कार्य
  • Bank manager के लिए योग्यता
  • Bank manager आंतरिक योगताए
  • Bank manager बनने की प्रक्रिया
  • Bank manager का काम कितना घंटा ?
  • सैलरी एक Bank manager की
  • भारत के टॉप बैंक
  • Bank manager के लिए आवेदन


Bank manager

वैसे तो भारत में कुल 34 बैंक हैं जिसमें से 12 पब्लिक सेक्टर और 22 प्राइवेट सेक्टर बैंक है । पब्लिक सेक्टर बैंक सरकारी बैंकों में आता है । इन सभी बैंकों के शाखाएं भी बड़ी मात्रा में देश के कोने कोने में फैली है। ऐसे में इन सभी बैंक शाखाओं को मैनेज करने के लिए एक बैंक शाखा में कम से कम एक मैनेजर का होना अनिवार्य है। जो उस शाखा से संबंधित समस्याओं पर ध्यान दे सकें तथा खाताधारकों को बेहतर सुविधा प्रदान करा सके। तो आज के इस पोस्ट  "Bank manager kaise bane"  में हम बैंक मैनेजर कैसे बने के बारे में पूरी बातों पर चर्चा करेंगे।

Bank manager के अधिकार और कार्य

भारत के किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंकों में एक बैंक मैनेजर का अधिकार किसी एक शाखा विशेष में होता है। उस शाखा का बैंक मैनेजर के अधिकार और कार्य निम्नलिखित हैं-

  • खाताधारकों को होने वाले समस्या का समाधान करना
  • विशाखा में कार्यरत सभी कर्मचारियों से बैंकिंग संबंधी कार्य करवाता है।
  • हरिद्वार को उच्च स्तर की सुविधा प्रदान करना और तरह-तरह की समस्याओं से निदान दिलाना
  • शाखा से लोन लेने वाले को लोन पास कराना

Bank manager के लिए योग्यता

किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में एक मैनेजर के पद के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी अनिवार्य है।

  •  आवेदक की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  •  पब्लिक सेक्टर बैंक में मैनेजर के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन 50% मार्क से पूरा होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा प्राइवेट बैंक के लिए कुछ मौकों पर एमबीए MBA की डिग्री मांगी जाती है।

Bank manager की आन्तरिक योगताए

एक बैंक मैनेजर बनने के लिए उपरोक्त योग्यताओं की बाद भी आवेदक के अंदर कुछ आंतरिक  योग्यताएं होनी चाहिए जो निम्नलिखित है -

  • People skill
  • Good communicator and strong leader 
  • Decision making man
  • Honesty and trustworthy
  • Hard working man
  • Problem solving skill
Bank manager बनने की प्रक्रिया

किसी भी बैंक में एक बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले यह निर्णय ले लेना आवश्यक है कि आप इस तरह के बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं आप पब्लिक सेक्टर बैंक या प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर के पद पर कार्य करना चाहते हैं । इसके लिए चरण में अलग अलग होता है। यदि आप पब्लिक सेक्टर बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आईबीपीएस पीओ ( IBPS PO exam) एग्जाम देना पड़ता है। यदि आप प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको उपरोक्त IBPS PO exam देना पड़ता है। एग्जाम को देने के बाद यदि आप पास हो जाते हैं। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन तथा  इंटरव्यू के आधार पर आपको असिस्टेंट मैनेजर बनाया जाता है। इसके बाद भी यदि आप ऐसे असिस्टेंट मैनेजर के पद पर 3 या 5 वर्ष के कार्यकाल के बाद आपका प्रमोशन बैंक मैनेजर के रूप में हो जाता है। और इस तरह से आप बैंक मैनेजर बन जाते हैं।

काम कितना घंटा ?( Job time)

एक बैंक मैनेजर किसी भी बैंक चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी का कार्य कितने समय का होता है। यह कार्य समय कार्य की प्रकृति पर निर्भर करता है। यदि कार्य ज्यादा है तो रात तक अर्थात लेट शाम तक भी बैंक मैनेजर को रुकना पड़ता है।

लेकिन सामान्यतः यदि हम बात करें कि एक बैंक मैनेजर दिन में कितने घंटे कार्य करता है तो यह लगभग 7 घंटे 30 मिनट का होता है जिसमें उसकी शुरुआत 9:30 से 5:00 तक कार्यकाल चलता है।

सैलरी एक Bank manager की 

बात करेगी किसी भी बैंक चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट एक बैंक मैनेजर को सैलरी कितनी मिलती है एक बैंक मैनेजर की सैलरी अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती है ऐसे में हम आपके लिए एक अनुमान लेकर आए हैं जिसके बीच में सभी बैंकों की बैंक मैनेजर की सैलरी लगभग तय होती है। किसी भी प्रकार  सरकारी बैंक में एक बैंक मैनेजर की सैलरी लगभग 30,000 से 50000 के मध्य होती है। बाद में अनुभव के आधार पर यह सैलरी  प्रतिवर्ष बदलता रहता है।

भारत के टॉप बैंक 

आइए हम जानते हैं। कुछ पब्लिक सेक्टर तथा प्राइवेट सेक्टर बैंकों के नाम । इन बैंकों के नाम आप भली-भांति जानते होंगे लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि कौन सा पब्लिक सेक्टर है तथा कौन सा प्राइवेट सेक्टर। 

Public sector bank-

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
  2. पंजाब नेशनल बैंक
  3.  बैंक ऑफ बड़ौदा
  4.  बैंक ऑफ इंडिया 
  5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 
  6. केनरा बैंक 
  7. इंडियन बैंक
  8.  इंडियन ओवरसीज बैंक
  9.  यूको बैक 
  10. पंजाब एंड सिड बैंक 
  11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Private sector bank

  1. HDFC  Bank
  2. ICICI Bank
  3. Axis bank
  4. बंधन बैंक
  5. फेडरल बैंक
  6. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  7. कोटक महिंद्रा बैंक
  8. यस बैंक
  9. आईडीबीआई बैंक 
  10. यूनियन बैंक

Bank manager का आवेदन

    एक बैंक मैनेजर के  आवेदन के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं पहला तरीका आप  sarkariresult.com पर जाकर कर सकते हैं इसके अतिरिक्त IBPS PO के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं।


    आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को यह पोस्ट "Bank manager kaise bane" पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल यह सुझाव हो इस पोस्ट के बारे में तो हमें कमेंट में जरूर बताएं 

    धन्यवाद 

    जय हिंद वंदे मातरम

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ