NEET kya hai? इससे जुड़ी सारी जानकारी ।

 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे लगते हैं आप लोगों में से सभी लोग अपने जीवन में एक सपना  होता है । कुछ लोगों का सपना इंजीनियर बनने का, तो कुछ लोगों का सपना वकील , तो कुछ का आईएएस बनने का होता है ।इन्हीं लोगों में से अधिकतर लोगों का सपना डॉक्टर बनने का होता है ऐसे में क्या आपको पता है कि एक अच्छे डॉक्टर बनने के लिए किस एग्जाम को देना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय में बात करेंगे कि  नीट(NEET)क्या है ? नीट (NEET)के लिए योग्यता है ? नीट(NEET) एग्जाम की प्रक्रिया क्या है? नीट एग्जाम का कट ऑफ कितना आता है । नीट(NEET) एग्जाम का आवेदन कब करना चाहिए? नीट(NEET)एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

  • NEET kya hai
  • NEET के लिए योग्यताएं
  • NEET exam की प्रक्रिया
  • NEET  exam आधार पर एडमिशन कॉलेज
  • NEET exam का कटऑफ
  • NEET exam का आवेदन शुल्क
  • NEET Exam की तैयारी 
  • NEET exam  का आवेदन


NEET kya hai

इसका पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (national eligibility cum intrance exam) होता है। इस एग्जाम को NTA के द्वारा भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज से  (MBBS/BDS course)तथा अन्य यूजी (UG) कोर्स को करने के लिए कंडक्ट कराया जाता है।
पूरे भारत में विख्यात मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट (NEET) का एग्जाम देना अनिवार्य है। इस प्रवेश परीक्षा को भारत में हर वर्ष मई के महीने में कराया जाता है। और इसका फॉर्म दिसंबर महीने तक आ  जाता है।

Note- इस प्रवेश परीक्षा को साल में दो बार कराने के लिए एनडीए द्वारा विचार-विमर्श चल रहा है आगे चलकर हो सकता है कि यह हर साल 2 बार कराया जाएं।

NEET के लिए योग्यताएं 

हर साल देश के लाखों छात्र इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं। आवेदन फार्म को भरने से पहले छात्र के  पास निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है-

  • यूजी (UG) कोर्स के लिए आवेदक 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • छात्र का 12वीं में मुख्य विषय जीव विज्ञान ( biology) होना अनिवार्य है।
  • इस एग्जाम को देने के लिए छात्र की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

NEET exam की प्रक्रिया

देश में हर वर्ष टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्र नीट (NEET)  प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। भारत में अलग-अलग राज्यों से छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और यह प्रवेश परीक्षा कुल 11 भाषाओं में कराई जाती है। जिस में से किसी एक भाषा का चयन छात्र द्वारा स्वयं करना होता है जिसमें वह एग्जाम को देना चाहता है। यह भाषा है- हिंदी, इंग्लिश असमिया, बंगाली , गुजराती , कन्नड़ , मराठी, उड़िया तमिल, तेलुगू, उर्दू आदि।

यह एग्जाम पेन और पेपर आधारित होता है। इसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं। यह एग्जाम कुल 720 पूर्णांक का होता है। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 180 प्रश्न आते हैं प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होते हैं एक गलत उत्तर होने पर एक अंक काट लिए जाते हैं यह पेपर कुल 3 घंटे का होता है। इस प्रवेश परीक्षा में कुल तीन विषयों से प्रश्न आते हैं जो निम्नलिखित है-

1. Physics
2. Chemistry
3. Biology

नीट प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स विषय से  कुल 45 प्रश्न आते हैं तथा केमिस्ट्री विषय से कुल 45 प्रश्न पूछे जाते है । दोनों को मिला कर कुल 90 प्रश्न फिजिक्स और केमेस्ट्री से आते है । शेष 90 प्रश्न जीव विज्ञान ( biology ) से पूछे जाते हैं। कुल मिलाकर यह 180 प्रश्न का प्रवेश परीक्षा होता है।

NEET exam का कटऑफ

इस प्रवेश परीक्षा का कट ऑफ हर वर्ष अलग-अलग निर्धारित किया जाता है। इसका कटऑफ हर वर्ष बदलता रहता है। सन 2019 में इसका कट ऑफ जनरल वालों के लिए (685 -145) । ओबीसी (OBC) के लिए (510-118) तथा एसटी/एससी (ST/SC) के लिए यह कट ऑफ 595 -118 तक गया था । इसके अलावा फिजिकल हैंडीकैप वालों के लिए 415 से 118 तक गया था ।


NEET exam आधार पर एडमिशन कॉलेज 

भारत में वर्तमान समय में 1000 से भी अधिक मेडिकल कॉलेज है जहां पर एडमिशन नीट (NEET) एग्जाम के आधार पर होता है। वैसे कुछ प्रमुख कॉलेज जिसमें आपको एडमिशन लेना चाहिए जो निम्नलिखित हैं-

1. AIIMS New Delhi
2. Post graduate institute of medical education and research
3. Christia medical college
4. Jawahar Lal Nehru institute of post graduate medical science and research
5.  Sanjay Gandhi institute of post graduate institute of  medical science
6. Kasturba medical College
7. Maulana Azad medical College
8. University College of medical sciences
9. JSS medical College

यह थे कुछ चुनिंदा मेडिकल कॉलेज जो हमारे टीम के द्वारा सिलेक्ट किए गए थे जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

NEET exam का आवेदन शुल्क 

नीट (NEET)  एग्जाम के आवेदन फॉर्म का शुल्क प्रत्येक कैटेगरी के लिए अलग-अलग निर्धारित किए जाते हैं। वर्तमान वर्ष में जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹1500 ओबीसी (OBC) कैटेगरी के लिए ₹1400 तथा एसटी/एससी (ST/SC) वालों के लिए ₹800 निर्धारित किए गए हैं।
आवश्यक नहीं है कि हर वर्ष इसकी शुल्क यही रहे यह प्रत्येक वर्ष  बदलती रहती है।

NEET Exam की तैयारी 

जैसा कि हम लोग जानते हैं कि यह एग्जाम भारत के टॉप मेडिकल एग्जाम है। बहुत से बच्चों का सपना होता है कि वह इस एग्जाम को पास करें और अपना दाखिला मेडिकल कॉलेज में कराएं। ऐसे में इसकी तैयारी कैसे करें तथा कहां करें इसी विषय पर हमने नीचे बात किया है

1. Online preparetion - आज के इस बदलते आधुनिक युग में जहां इंटरनेट की सुविधा हमारे लिए सुगम हो गई है तो वही बहुत बच्चे अपनी पढ़ाई इंटरनेट के माध्यम से कर रहे हैं और यह सुगम सरल और कम खर्चे वाला है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए इस  एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन ही कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म यूट्यूब है जहां पर आपको तरह-तरह के शिक्षक मिल जाएंगे। और आपकी तैयारी बिना किसी खर्चे के बिना संभव है। इस प्रकार की तैयारी का खास बात यह है कि आप इसे किसी भी समय कर सकते है।

2. अपने किसी नजदीक सिटी में : यदि आप एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ पैसे देने के लिए तैयार है तो आपके लिए अपने किसी नजदीक सिटी में जाकर तैयारी करना उत्तम रहेगा। आपको यह पता करना होगा कि आपके नजदीक सिटी में कौन सी कोचिंग अच्छी है। कौन सी कोचिंग सेंटर अच्छी है यह पता लगाने के लिए आप उस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से या उस कोचिंग संस्थान के रेटिंग से पता कर सकते हैं। कुछ कोचिंग सेंटर में डेमो क्लास की व्यवस्था होती है जहां पर आप डेमो क्लास में हिस्सा लेकर यह जांच सकते हैं कि यह कोचिंग सेंटर आपके लिए बेस्ट है या नहीं।

3. प्रसिद्ध सिटी में : 

यदि आपने ठान लिया है कि हमें नीट(NEET) एग्जाम को क्लियर करना है तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक बेहतरीन तरीका जिसके द्वारा आप तैयारी कर सकते हैं और अधिकतर बच्चे इसी तरीके को आजमाते हैं यह तरीका है कि आप टॉप सिटी चुनकर जहां पर नेट प्रवेश परीक्षा की तैयारी दमदार होती है वहां पर जाकर आप नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं। इस तरह के सिटी में खर्च तथा कोचिंग फीस बहुत ज्यादा लगती है यदि आप मध्यम वर्गीय या  गरीब परिवार से रहने वाले हैं तो आपके लिए इस समय ऑनलाइन फ्री क्लास बेस्ट तरीका है।

NEET exam  का आवेदन

अब बात करेगी इस प्रवेश परीक्षा की आवेदन हम कैसे कर सकते हैं इसकी आवेदन करने के 2 तरीके हैं । इसके लिए पहला तरीका यह है कि आप किसी प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करने वाले दुकान से जाकर कुछ अतिरिक्त पैसे देकर करा सकते हैं। इसके अलावा आपके पास दूसरा तरीका आया है कि आप खुद sarkariresult.com तथा neet.nta.in इन वेबसाइटों पर जाकर आसानी से वेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देना नहीं पड़ता है और आपके लिए सुगम भी होता है।

आज के इस पोस्ट "NEET kya hai" मैं बस इतना ही उम्मीद करता हूं  कि आप लोगों को यह पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी । यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस पोस्ट "NEET kya hai" के बारे में तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपका कमेंट पढ़कर तथा उसका जवाब देकर अत्यंत खुशी की अनुभूति होती है।

धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ