CMAT kya hai? - CMAT के बारे में पूरी जानकारी

 वैसे तो आप लोगों ने बहुत से एग्जाम के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सी मैट (CMAT) बारे में सुना है यदि नहीं सुना तो आज के पोस्ट इसी  विषयमेे बात करेंगे कि सी मेट क्या है ?सी मेट CMAT) के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?  (CMAT) एग्जाम की प्रक्रिया क्या है? सी मेट(CMAT) एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

  • CMAT क्या है?
  • CMAT के लिए योग्यताएं
  • CMAT exam की प्रक्रिया
  • CMAT exam आधार पर एडमिशन कॉलेज
  • CMAT exam का आवेदन और इसका शुल्क
  • CMAT Exam की तैयारी
   



CMAT क्या है

CMAT का पूरा नाम कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट( common management admission test) होता है। इस एग्जाम को एन टी ए ( NTA) के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। यह एग्जाम कैट(CAT) जीमेट (GMAT) जेट ( XAT) आदि एग्जाम की तरह एमबीए (MBA) पीजीडी ए ( PGDA) कोर्स के लिए कराए जाने वाला प्रवेश परीक्षा है। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित है। इस एग्जाम को आप चाहे जितनी बार दे सकता है । इसकी कोई सीमा नहीं है।इसके स्कोर कार्ड के आधार पर 1000 से भी अधिक कॉलेज एडमिशन देती है।

CMAT के लिए योग्यताएं 

इस प्रवेश परीक्षा  को देने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी अनिवार्य है-

  • आवेदक का ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है।
  • यदि आवेदक ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत  है तो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है।
  • इस एग्जाम को देने के लिए आवेदक की कोई उम्र सीमा बाध्य नहीं है।

CMAT exam की प्रक्रिया

CMAT exam एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होता है इस परीक्षा को देने के लिए हर साल लाखों आवेदक आवेदन करते हैं। यह प्रवेश परीक्षा कुल 3 घंटे का होता है । यह पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में ही कराई जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा कुल पूर्णांक 400 अंको का होता है। इस प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है। इस प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग - 1 अंक की होती है तथा प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक प्राप्त होते हैं तथा एक गलत होने पर 1/4 अंक काट लिए जाते हैं।

आइए आप जानते हैं कि कौन-कौन से विषय से इस प्रवेश परीक्षा में प्रश्न आते हैं तथा किन किन विषयों से कितने कितने प्रश्न आते हैं-

  • 1. Quantitative techniques and data interpretation
  • 2. Logical reasoning
  • 3. Language comprehension
  • 4. General awareness

इस प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक सब्जेक्ट है।  25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। तथा प्रत्येक प्रश्न कुल 4 अंकों का होता है। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 4 विषयों से पहले पूछे जाते हैं जो ऊपर दिया गया हैं।

इस प्रवेश परीक्षा को देने के उपरांत आपका रिजल्ट आता है जिसके बाद निर्धारित कट ऑफ के अंदर आने वाले आवेदक को टॉप कॉलेज प्राप्त होता है जहां से वह अपना एमबीए (MBA) पीजीडीए ( PGDA) का कोर्स कर सकते हैं। यदि आपका रिजल्ट कट ऑफ के अंदर नहीं आता है तू भी आपका एडमिशन कुछ शर्तों पर CMAT based कॉलेज में प्राप्त हो जाता है।

CMAT exam आधार पर एडमिशन कॉलेज 

आइए आप जानते हैं कि वह कौन कौन से कॉलेज हैं जिसमें एमबीए (MBA) पीजीडीए ( PGDA) कोर्स के लिए CMAT exam के आधार पर प्रवेश प्राप्त होता है।  वैसे तो CMAT exam के आधार पर एडमिशन मिलने वाले 1,000 से अधिक कॉलेज हैं जिनमें से हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कॉलेज का नाम लेकर आए  है जो निम्नलिखित है-

  • 1. KJ samaiya institute of management and research mumbai
  • 2. Asia pasific institute of management delhi
  • 3. Taxila business school jaipur
  • 4. KIIT school of management Bhuvaneshwar
  • 5. Birla institute of management Noida
  • 6. Christ University Bangalore
  • 7. Faculty of management studies baroda
  • 8. Welingkar institute mumbai
  • 9. Great Lake institute of management Chennai
  • 10. Jaipuriya institute of management lucknow
  • 11. N L Dalmia institute of management studies and research mumbai

यह थे top CMAT college जिसके बारे में आप और अधिक जानकारी के लिए उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

CMAT exam का आवेदन और इसका शुल्क 

CMAT exam देने के लिए आवेदक को कुछ आवेदन शुल्क भी फॉर्म भरते समय देना होता है। यह आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरीयों के लिए अलग-अलग होता है। जनरल कैटेगरी/OBC  के लिए आवेदन शुल्क ₹1400 तथा  वही ST/SC वालों को ₹700 ही देने होते हैं। ST/SC के अंदर आने वाले आवेदकों के लिए 700 रूपए कम देने  होते है। जो उनके लिए बहुत अच्छा विकल्प है ।

CMAT Exam की तैयारी

इस एग्जाम के बारे में इतना कुछ जानने के बाद हमारे मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर इस एग्जाम की तैयारी हम कैसे करें ऐसे में आपके पास बहुत से तरीके हैं जिसके द्वारा आप इस एग्जाम की तैयारी अच्छी प्रकार से कर सकते हैं। यही तरीकों में से 2 तरीके निम्नलिखित है-

1. Online preparetion - आज के इस बदलते आधुनिक युग में जहां इंटरनेट की सुविधा हमारे लिए सुगम हो गई है तो वही बहुत बच्चे अपनी पढ़ाई इंटरनेट के माध्यम से कर रहे हैं और यह सुगम सरल और कम खर्चे वाला है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए इस  एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन ही कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म यूट्यूब है जहां पर आपको तरह-तरह के शिक्षक मिल जाएंगे। और आपकी तैयारी बिना किसी खर्चे के बिना संभव है। इस प्रकार की तैयारी का खास बात यह है कि आप इसे किसी भी समय कर सकते है।

2. अपने किसी नजदीक सिटी में : यदि आप एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ पैसे देने के लिए तैयार है तो आपके लिए अपने किसी नजदीक सिटी में जाकर तैयारी करना उत्तम रहेगा। आपको यह पता करना होगा कि आपके नजदीक सिटी में कौन सी कोचिंग अच्छी है। कौन सी कोचिंग सेंटर अच्छी है यह पता लगाने के लिए आप उस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से या उस कोचिंग संस्थान के रेटिंग से पता कर सकते हैं। कुछ कोचिंग सेंटर में डेमो क्लास की व्यवस्था होती है जहां पर आप डेमो क्लास में हिस्सा लेकर यह जांच सकते हैं कि यह कोचिंग सेंटर आपके लिए बेस्ट है या नहीं।

आज की हमारी इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस पोस्ट के बारे में तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपका कमेंट पढ़कर तथा उसका जवाब देकर अत्यंत खुशी का अनुभूति होती है।

धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम





   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ