RJ kaise bane - रेडियो जॉकी कैसे बने।

 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे। आप लोगों में से शायद ही कोई ऐसा होगा मैं कभी रेडियो नहीं सुना होगा या रेडियो के बारे में नहीं जानता होगा। यदि आप सुने है तो क्या आपको पता है रेडियो पर प्रतिदिन कार्यक्रम प्रसारित किए जाते है। उसे कौन संचालित करता है। यदि नहीं जानते है तो आपको इस पोस्ट में हम इसी विषय में जानेंगे कि RJ का मतलब क्या  है? एक बनने के लिए योगताएं क्या होने चाहिए ? एक RJ kaise bane ? RJ के कार्य क्या है? एक RJ की सैलरी कितना? RJ के लिए पढ़ाई कहां से करे?

  • RJ का  मतलब क्या है? 
  • RJ के कार्य
  • RJ के लिए योग्यता
  • RJ के लिए कोर्स
  • RJ बनने की प्रक्रिया
  • RJ courses के लिए टॉप कॉलेज
  • सैलरी एक RJ की
  • RJ के लिए जॉब अवसर

RJ Kya hai

इसका पूरा नाम रेडियो जॉकी होता है। रेडियो जॉकी  वह व्यक्ति होता है। जो रेडियो स्टेशन पर एक एंकर की तरह कार्य करता है जैसे एंकर न्यूज़ चैनल पर कार्य करते हैं। भारत के रेडियो के क्षेत्र में महान प्रतिभा वाली महिला RJ  "मल्लिका" है ।
जिन्हें "मुंबई की रानी" के नाम से भी जाना जाता है।

एक आरजे अपने आवाज और सेंसर भी उम्र से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाता है। भारत में अभी भी लगभग लाखों लोग प्रतिदिन रेडियो सुनते हैं। एक प्रसिद्ध आरजे किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता है।

RJ के कार्य 

अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि आर जी का काम क्या होता है आइए जानते हैं कि आरजे के कौन-कौन से कार्य होते हैं-

  • रेडियो स्टेशन पर कार्य करने वाले रेडियो जॉकी का प्रमुख कार्य रेडियो पर आने वाले कार्यक्रमों का घोषणा करना है।
  • रेडियो पर आने वाले प्रोग्राम का संचालन करवाता है
  • रेडियो जॉकी तरह-तरह के लेटेस्ट न्यूज़ बताता है।


RJ के लिए योग्यता

किसी भी रेडियो स्टेशन में एक आरजे बनने के लिए आवेदक रेडियो जॉकी के क्षेत्र में कुछ कोर्स करने पड़ते हैं जिसके लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी अनिवार्य है-

  • 1. एक आरजे भरने के लिए आवेदक को 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • 2. उसके बाद आरजे के लिए रेडियो मैनेजमेंट के छात्र ग्रेजुएशन पूरा करना अनिवार्य है।

इन सभी योग्यता के बाद भी एक रेडियो जॉकी बनने के लिए कुछ आंतरिक योग्यताएं भी होने अनिवार्य है जो निम्न हैं-

  • Good voice
  • Sense of humour
  • Fluently speaking
  • Creativity
  • No stage fear
  • Quality of speaking

इन गुणों में से सभी गुणों का होना अति आवश्यक नहीं है यदि आपके अंदर यह गुण नहीं है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आप आसानी से रेडियो जॉकी बन सकते हैं।

RJ के लिए कोर्स

आइए जानते हैं कि आरजे के क्षेत्र में प्रमुख कोर्स कौन-कौन से हैं

  • Radio management diploma
  • Post graduate diploma in radio programming and management 
  • Diploma in radio programming
  • Certificate course in radio jockey


RJ बनने की प्रक्रिया

एक रेडियो जॉकी बनने के लिए जैसा कि हम ऊपर पढ़ा कि एक रेडियो जॉकी बनने के लिए आगे के क्षेत्र में उपरोक्त कोर्स करने पड़ते हैं इन कोर्सों को करने के लिए आवेदक को किसी कॉलेज में एडमिशन लेना होता है या एडमिशन दो तरह का होता है ।

  • 1. सीधा प्रवेश
  • 2. प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश

 1. सीधा प्रवेश -

इस प्रवेश प्रक्रिया में आवेदक के द्वारा स्वयं अपने पसंद के अनुसार किसी कार्य का चयन करना होता है जिससे वह अपना कोर्स करना चाहता है उसके उपरांत वह उसको कॉलेज पर एडमिशन लेने के लिए जाना होता है। उस काले द्वारा मानक की योग्यता के बाद तथा निर्धारित आधारित फीस देने के बाद तुरंत आपका  प्रवेश सुनिश्चित हो जाता है।

2. प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश

इस प्रवेश प्रक्रिया में आवेदक को एक प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है यह प्रवेश परीक्षा अलग-अलग कॉलेज में के लिए अलग-अलग निर्धारित होते हैं। भारत में होने वाले कुछ प्रमुख रेडियो जॉकी एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित है।

  • 1. IIMC ( Indian institute of management communication)
  • 2. Xavier institute of communication ( XIC)

इन कोर्सों के करने के उपरांत आप किसी भी रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन ज्वाइन करने से पहले आप को ट्रेनिंग दी जाती है या ट्रेनिंग कोर्स 3 महीना की होती है।

इसके अतिरिक्त आप किसी छोटे शहर में जाकर वीडियो रेडियो जॉकी के लिए रेडियो स्टेशन पर आवेदन कर सकते हैं जहां पर आपको आसानी से रेडियो जॉकी बनने का अवसर मिल सकता है।

उपरोक्त में बताए गए और यदि आप नहीं कर पाते हैं तो भी आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसे बहुत रेडियो स्टेशन है जहां पर कुछ महीनों की ट्रेनिंग के उपरांत आपका सिलेक्शन रेडियो जॉकी के लिए किया जाता है जिसमें इंटरव्यू के बाद रेडियो जॉकी सिलेक्ट किया जाता है तो इस तरह से आपके लिए एक अवसर है
जिसके द्वारा बिना किसी कोर्स के आप रेडियो जॉकी बन सकते हैं


RJ courses के लिए टॉप कॉलेज

रेडियो जॉकी के क्षेत्र में विभिन्न कोर्स करने के लिए हमें कुछ टॉप कॉलेज के बारे में जान लेना बहुत ही आवश्यक है जो निम्नलिखित है-

  • 1. Indian institute of management communication Delhi
  • 2. Xavier institute of communication mumbai
  • 3. Indian institute of journalism and new media Bangalore
  • 4.  Symbiosis institute of media and communication Pune
  • 5.  School of communication manipal
  • 6.  Asian college of journalism
  • 7.  Banaras Hindu University
  • 8.  Chandigarh University
  • 9.  Indraprastha University
  • 10. Jamia Millia Islamia New Delhi

सैलरी एक RJ की

इतना कुछ जान लेने के बाद हमारा मन यह जानने के लिए उत्सुक होगा कि RJ की सैलरी कितनी होती है। एक RJ की सैलरी 15 से 20000 शुरू में होती है। यह सैलरी समय के साथ साथ बढता रहता है। आपके स्किल तथा कार्यकुशलता के आधार पर यह सैलरी लाखों तक जाती है।

RJ के लिए जॉब अवसर

वैसे तो रेडियो स्टेशन में पर आर जे के तरह-तरह के जॉब अवसर होते हैं आइए इनमें से कुछ प्रमुख आरजे के लिए कुछ प्रमुख जॉब अवसर के बारे में जाने।

  • 1. Announser
  • 2. Music director
  • 3. RJ new reader

कुछ प्रमुख रेडियो स्टेशन जहां पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं वह निम्न है-

  • ऑल इंडिया रेडियो 91.9
  • रेडियो मिर्ची 98.3
  • Red FM 93.5
  • बिग एफएम( 92.7)
  • फीवर एफएम 104 आदि प्रमुख है

आज का हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि कोई सवाल या सुझाव हो आरजे बनने के बारे में तो हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ