DRDO kya hai ? DRDO me jobs kaise paye?

 आप में से अधिकतर लोगों ने कभी न कभी डीआरडीओ (DRDO) के बारे में अवश्य सुना होगा। यदि नहीं सुना है तो आज के इस पोस्ट में हम DRDO के बारे में ही बात करेंगे कि डीआरडीओ (DRDO)क्या होता है? डीआरडीओ का कार्य क्या होता है? डीआरडीओ में जॉब कैसे पाएं ? DRDO में सैलरी कितना ? 

  • DRDO क्या होता है
  • DRDO के कार्य और अधिकार
  • DRDO के लिए योग्यता
  • DRDO में जॉब कैसे पाएं ?
  • DRDO में सैलरी कितना  ?
  • सैलरी के साथ अन्य फायदे 



DRDO क्या होता है

इसका पूरा नाम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( the defence research and development organization ) होता है । इस संगठन का निर्माण भारत के सैन्य शक्ति के विकास के लिए सन 1858 ई में किया गया । यह अनुसंधान रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है वर्तमान समय में डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ सतीश रेड्डी है डीआरडीओ में 25000 से भी अधिक कर्मचारी तथा 1000 से भी अधिक वैज्ञानिक कार्यरत है।

   इसकी एक खास बात यह है कि जब इसकी शुरुआत हुई थी तो इसके केवल 10 ही प्रयोगशाला थी। लेकिन आज यह 50 से भी अधिक प्रयोगशाला वाला संगठन है ।

DRDO के कार्य और अधिकार

डीआरडीओ (DRDO)भारत के प्रमुख अनुसंधान संस्थान में से प्रमुख है । जिसका नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गर्व के साथ लिया जाता है। आइए हम डीआरडीओ(DRDO) के कुछ कार्य तथा अधिकार के बारे में जानते हैं-

  • डीआरडीओ(DRDO) का प्रमुख उद्देश्य भारत के रक्षा तकनीकी प्रणाली को अग्रणी बनाना है।
  • तीनों सेनाओं द्वारा निर्धारित आवश्यकता के लिए हथियार प्रणाली उपकरण का निर्माण करना।
  • भारत के प्रमुख मिसाइल अग्नि, पृथ्वी, लड़ाकू विमान, आकाश तथा रडार आदि का निर्माण करना।
  • सुरक्षा सेवाओं के लिए आधुनिक सेंसर , युद्ध प्रणाली संबंध उपकरण  का उत्पादन करना।
  • युद्ध के दौरान लड़ाई करने वाले सेनाओं को प्रौद्योगिक सहायता देना।

DRDO के लिए योग्यता 

डीआरडीओ(DRDO) में जॉब पाना अपने आप में एक बड़ी गौरव की बात है। चलिए जानते हैं कि डीआरडीओ में जॉब पाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए-

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • इसमें विभिन्न पद होते हैं जैसे साइंटिस्ट(scientist),जेआरएफ(JRF), टेक्नीशियन(technition), सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट(Senior technician assistant) इन पदों पर डीआरडीओ(DRDO) में जॉब पाने के लिए योग्यताएं में भिन्न-भिन्न होती है।

DRDO में जॉब कैसे पाएं ?

जैसा कि हमने उपरोक्त में चर्चा किया कि डीआरडीओ में 4 तरह के पोस्ट होते हैं । आइए एक-एक करके सभी पोस्ट में जॉब कैसे पाए के बारे में जानते हैं।

1. Scientist पद के लिए 

डीआरडीओ में साइंटिस्ट पद के लिए आवेदक बीटेक किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से पास होना अनिवार्य है इसके बाद आवेदक गेट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता है इस एग्जाम को पास करने के बाद आप डीआरडीओ में जॉब पा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त साइंटिस्ट पद के लिए आईआईटी ( IIT) और एनआईआईटी ( NIIT) के छात्र डीआरडीओ में डायरेक्ट साइंटिस्ट पद के लिए नियुक्त होते हैं।

2. JRF पद के लिए  

डीआरडीओ (DRDO) में जेआरएफ(JRF) पद के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अपना ग्रेजुएशन(graduation) पूरा करना अनिवार्य है. उसके उपरांत आवेदक को यूजीसी नेट( UGC NET) का एग्जाम देना होता है एग्जाम को देने के बाद यदि आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपकीJRF पद के लिए डायरेक्ट भर्ती होती है।

3. टेक्नीशियन पद के लिए

डीआरडीओ (DRDO) में टेक्नीशियन पद के लिए नियुक्ति उन आवेदकों की होती है। जिन्होंने अपना आईटीआई(ITI) किसी भी सब्जेक्ट से पास किया हो। वे आवेदक डीआरडीओ(DRDO) के टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन कर सकता है। उसके बाद एग्जाम देना पड़ता है। इस पेपर को पास करने के बाद  डीआरडीओ(DRDO) के द्वारा रिजल्ट घोषित होने पर टेक्नीशियन पद के लिए नियुक्ति होती है।

4. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 

डीआरडीओ में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदकों को अपना B.Sc या Diploma किसी भी सब्जेक्ट से होना अनिवार्य है। उसके उपरांत आप सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा एग्जाम देने के उपरांत रिजल्ट के आधार पर डीआरडीओ में टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए नियुक्ति की जाती है।

DRDO में सैलरी कितना ?

डीआरडीओ (DRDO) में कार्यरत सभी प्रकार के पदों के लिए सैलरी भी भिन्न होती है। डीआरडीओ साइंटिस्ट पद के लिए सैलरी 50,000 से अधिक होती है। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए यह सैलरी लगभग 32000 से शुरू होती है। इसके अलावा अन्य पदों के लिए सैलरी भी अच्छी मिलती है। इसकी पूरी जानकारी आप जब इसमें जॉब करेंगे तो अच्छी तरह पता रहेंगी।

सैलरी के साथ अन्य फायदे

डीआरडीओ(DRDO) में जॉब करने वाले कर्मचारी या वैज्ञानिकों को TA, NPS , ग्रेजुएटी फैसिलिटी तथा एजुकेशन एलाउंस भी प्राप्त होता है। जोकि लगभग किसी भी अनुसंधान संस्थान में  नहीं मिलता हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

आज का हमारा यह पोस्ट " DRDO me jobs kaise paye " आपको कैसा लगा तथा यदि आपका कोई सवाल या सुझाव रह गया हो इस पोस्ट से संबंधित तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हमें आपका कमेंट पढ़कर खुशी होती है। हम आपके कॉमेंट का जवाब अवश्य देंगे।

धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम




एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं