आप लोगों में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे पुलिस के बारे में नहीं पता । और आप लोगों में से सभी लोग कभी न कभी थाने या पुलिस स्टेशन अवश्य गए होंगे । तो उन थानों में कार्यरत पुलिस अधिकारियों ने से सब इंस्पेक्टर ( sub inspector ) का नाम तो अवश्य सुना होगा । लेकिन क्या आपको पता है कि थाने का या किसी पुलिस स्टेशन का सब इंस्पेक्टर( sub inspector ) कैसे बनते हैं ? आपको नहीं पता तो आज के इस पोस्ट मेे हम सब इंस्पेक्टर( sub inspector ) के बारे में सारी जानकारी देंगे। सब इंस्पेक्टर( sub inspector ) किसे कहते है ? सब इंस्पेक्टर( sub inspector ) के अधिकार क्या है? सब इंस्पेक्टर( sub inspector ) बनने के लिए योग्यताएं क्या होती है ? सब इंस्पेक्टर( sub inspector ) कैसे बने ? सब इंस्पेक्टर( sub inspector ) को सैलरी कितनी मिलती है?
- सब इंस्पेक्टर किसे कहते है
- सब इंस्पेक्टर के अधिकार
- सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यताएं
- सब इंस्पेक्टर कैसे बने
- सब इंस्पेक्टर की सैलरी
- सब इंसपेक्टर के लिए तैयारी कैसे करें
- सब इंस्पेक्टर का आवेदन
- आवेदन शुल्क
सब इंस्पेक्टर(SI) किसे कहते है।
SI का पूरा नाम सब इंस्पेक्टर होता है। इसे हिंदी में उपनिरीक्षक कहते हैं। यह किसी पुलिस थाने का सबसे लोअर रैंक ऑफिसर (lower rank officer) होता है। लोअर रैंक ऑफिसर lower rank officer से तात्पर्य है कि पुलिस विभाग में अधिकारियों के पदों मेे सबसे नीचे का पद सब इंस्पेक्टर का होता है इसके नीचे कांस्टेबल हेड कांस्टेबल आते हैं। सब इंस्पेक्टर के बाद इंस्पेक्टर का पद आता है। थाने का सब इंस्पेक्टर ही प्रमोशन के बाद इंस्पेक्टर बनते हैं। इंस्पेक्टर के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है। किसी भी थाने में कम से कम एक इंस्पेक्टर होते हैं।
सब इंस्पेक्टर के अधिकार
वैसे तो आप लोगों में से अधिकतर लोगों ने कभी न कभी पुलिस थाने अवश्य गए होंगे या सब इंस्पेक्टर का नाम तो सुना होगा तो क्या आपको पता है कि एक सब इंस्पेक्टर के पास कौन कौन से अधिकार होते हैं जिसको जान लेना आपके लिए आवश्यक है-
- सब इंस्पेक्टर अपने से नीचे पदों वाले पुलिसकर्मियों जैसे हैंड कांस्टेबल,कांस्टेबल आदि को कमांड देना है
- एक सब-इंस्पेक्टर के पास रूल्स एंड रेगुलेशन के अनुसार कोर्ट में चार्जशीट दायर करने का अधिकार प्राप्त है।
- किसी भी थाने विशेष में SO की अनुपस्थिति में थाने का कार्यभार सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर ही संभालता है।
सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यताएं
आइए आप जानते हैं कि एक सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आवेदक के पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आवेदक के पास में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।
- आवेदक का अपना ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है।
- आवेदक का ग्रेजुएशन में प्राप्तांक 45% से 50% होना अनिवार्य है।
- आवेदक का उम्र (21-38)वर्ष के बीच में होना चाहिए। इसमें ST/SC वालों के लिए 5 वर्ष छूट मिलती है। और ओबीसी (OBC) के लिए 3 वर्ष मिलता है ।
- आवेदक का हाइट पुरुष के लिए 168 cm (for general) होना चाहिए । और महिला के लिए 152cm (for general) चाहिए । OBC कैटेगरी के लिए भी यही रहता है ।
- ST/SC के पुरुष आवेदक के लिए हाइट 160cm होना चाहिए और महिला आवेदक के लिए 147cm होना चाहिए।
- General/OBC कैटेगरी के पुरुष के लिए छाती 79cm और एक्सपैंड 5cm होना चाहिए। और ST/SC के पुरुष के लिए छाती 77cm और एक्सपैंड 5cm होना चाहिए।
- General/OBC कैटेगरी के महिला के लिए छाती 87cm और ST/SC के महिला के लिए छाती 85cm होना चाहिए।
सब इंस्पेक्टर कैसे बने
चलिए अब बात करते है कि आप सब इंस्पेक्टर कैसे बने । एक सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सरकार समय समय पर वैकेंसी निकालती रहती है। जिसके लिए आवेदन आपको करना होता है। उपरोक्त योग्यता के आधार पर आप आवेदन कर सकते है ।
आवेदन करने के बाद सब इंस्पेक्टर बनने के तीन चरण होते है ।
पहला चरण( लिखित परीक्षा)
किसी भी आवेदक को सब इंस्पेक्टर बनने के लिए एक लिखित परीक्षा देना होता है यह परीक्षा कुल 400 अंकों का होता है। यह पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों विषयों में कराया जाता है इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इस परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों का सब इंस्पेक्टर बनने के लिए चयन होता है। सब इंस्पेक्टर बनने के लिए इस लिखित परीक्षा में निम्नलिखित सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं
General Hindi
Basic law /constitution/Gk
Numerical & aptitude (maths)
Reasoning
उपरोक्त 4 सब्जेक्ट में से प्रत्येक सब्जेक्ट से 40-40 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न ढाई अंक का होता है इस पेपर में कुल 160 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह 400 अंकों का होता है। यह कुल 2 घंटे का परीक्षा होता है। प्रत्येक सब्जेक्ट 100 अंकों का होता है जिसमें से 35 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं। आवेदक का पूरा रिजल्ट 50%से कम नहीं होना चाहिए। इसके बाद कटऑफ निर्धारित किया जाता है। यदि आपका रिजल्ट कटऑफ के अंदर आता है। तो आप के चरण के लिए योग्य हो जाते है ।
दूसरा चरण (शारिरिक दक्षता परीक्षण)
सब इंस्पेक्टर बनने के दूसरे चरण में आवेदक के लिए दौड़ कराया जाता है यह दौड़ पुरुष के लिए 4.8 किलोमीटर 28 मिनट में । और महिला के लिए 2.4 km 16 होता है। दौड़ पास करने मेे हाइट , लंबी कूद , उची कूद भी होता है। इन दक्षता को पास करने के बाद आवेदक का मेडिकल चेकअप होता है।
तीसरा चरण ( medical test )
इस चरण में आवेदक को मेडिकल टेस्ट देना होता है यह एक प्रकार का पूरे शरीर का मेडिकल चेकअप टेस्ट होता है जिसमें शरीर में उपस्थित बीमारियों के बारे में जांच किया जाता है कि कहीं आपके शरीर में किसी भी प्रकार का बड़ी बीमारी से नहीं जूझ रहे हैं। इस तरह के सभी टेस्ट को पार करने के बाद आपका सिलेक्शन सब इंस्पेक्टर के लिए हो जाता है।
चौथा चरण (intérview)
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए दूसरे चरण में आवेदक को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें से प्रजेंट ऑफ माइंड के अनुसार प्रश्न पूछा जाता है इसका सही उत्तर देने के उपरांत इंटरव्यू लेने वाले अधिकारियों के द्वारा आपका चयन अगले चरण के लिए होता है।
सब इंस्पेक्टर की सैलरी
अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि अंततः एक सब इंस्पेक्टर की सैलेरी कितनी होती है बात करें एक सब इंस्पेक्टर की सैलरी की तो सब इंस्पेक्टर की ग्रेड पे (grade pay) ₹4200 तथा बेसिक पे ( bàsic pay) 9300 -34800 रुपए होता है। कुल मिलाकर एक सब इंस्पेक्टर की सैलरी लगभग 40,000 होता है ।
तैयारी कैसे करें
आज के इस बदलते भारतवर्ष में आवेदकों की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करना सरल हो गया है किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदक के पास दो तरीके होते हैं। पहला तरीका यह है कि वह घर बैठे हैं ऑनलाइन विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब चैनल आदि से बिना पैसों के तैयारी कर सकते हैं
यदि आवेदक ऑनलाइन अध्ययन करने में रुचि नहीं रखते हैं तो उनके लिए अपने किसी नजदीकी सिटी में जाकर अच्छी कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं । और अपनी तैयारी कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर का आवेदन
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन करना होता है इस आवेदन की सूचना सर्वप्रथम जिस सरकार द्वारा वैकेंसी निकाली जाती है जैसे यदि उत्तर प्रदेश द्वारा वैकेंसी निकाली जाती हैं । आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते है ।
इसके अलावा भी आप प्रमुख वेबसाइट sarkariresult.com से भी सूचनाएं प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं
आज का हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और यदि अभी भी आपके मन में सब इंस्पेक्टर बनने के संबंध में कोई सवाल लिया सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हम आपके कमेंट का जवाब अवश्य देंगे।
धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं