नमस्कार दोस्तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे । आप लोगो मेे से को लोग अपना कैरियर कृषि विभाग में बनाना चाहते है। तो यह पोस्ट अपने लिए है । इसमें हम कृषि विभाग से जुडी कई प्रकार के कोर्सेज की बात करेंगे।
इस पोस्ट मेे हम जानेंगे कि कृषि विभाग में आईसीएआर क्या है? आईसीआर(ICAR)लिए क्या योग्यताएं होने चाहिए ? आईसीएआर(ICAR) एग्जाम की प्रक्रिया क्या है ? आईसीएआर(ICAR)के लिए फीस कितना लगता है ? आईसीएआर (ICAR) एग्जाम की तैयारी कैसे करे? आदि बातों के बारे में हम जानेंगे। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ।
ICAR exam क्या है?
इसका पूरा नाम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद होता है। इस परिषद के द्वारा कृषि विभाग में विभिन्न तरह के अनुसंधान किए जाते हैं। कृषि विभाग के क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा पीएचडी जैसे डिग्री प्राप्त करने के लिए ICAR AIEEA प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर आवेदक का एडमिशन कृषि से संबंधित संस्थानों में होता है भारत के कृषि के क्षेत्र के प्रमुख संस्थानों में एडमिशन एग्जाम के आधार पर लिया जाता है।
ICAR Exam के लिए योग्यताएं
आईसीआर(ICAR) एग्जाम के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।
- आवेदक यदि ग्रेजुएशन करना चाहता है तो आवेदक 12 वीं पास ( 50%) होना चाहिए ।
- आवेदक का 12वीं में विषय बायोलॉजी (PCB) या मैथ्स ( PCM) होना अनिवार्य है।
- ग्रेजुएशन के लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
- इस प्रवेश परीक्षा को आप अनगिनत बार दे सकते हैं।
- परास्नातक (post graduate) के लिए आवेदक का उम्र 19 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
आईसीआर एग्जाम (ICAR Exam) की प्रक्रिया
यूजी (UG) और पीजी(PG) कोर्सों के लिए आईसीआर(ICAR) एग्जाम NTA के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है । यह एग्जाम ऑनलाइन होता है। और कंप्यूटर आधारित होता है। इस प्रवेश परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा यह प्रश्न तीन विषयों से पूछे जाते हैं यह तीन विषय अपने अनुसार चुने जाते है । यह तीन विषय फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी अथवा फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स भी हो सकता है। इसके अलावा भी एग्रीकल्चर से संबंधित विषय हो सकते है । इस एग्जाम में प्रत्येक सब्जेक्ट से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। अर्थात कुल मिलाकर 3 सब्जेक्ट से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह पेपर कुल 600 अंकों का होता है। प्रत्येक प्रश्न चार अंको का होता है तथा इस में नेगेटिव मार्किंग -1 अंक की होती है यह पेपर कुल ढाई घंटे का होता है। यह प्रवेश परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कराया जाता है।
ICAR के द्वारा कराए जाने वाले कोर्स
आयिए जानते हैं कि आईसीआर(ICAR) एग्जाम को पास करने के बाद आपका एडमिशन के लिए कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। इसे भली-भांति जानकर आप अपने एडमिशन निम्नलिखित में से किसी भी कोर्स के लिए ले सकते हैं।
- B.Sc (agricultural) Hons
- B.Sc horticulture
- BF,Sc
- B.Sc forestry
- Community science
- B.tech in agriculture
- B tech in dairy technology
- B.tech in food technology
- B.tech in biotechnology
आईसीआर एग्जाम ( ICAR exam ) का प्रवेश शुल्क
आइए जानते हैं कि आईसीआर एग्जाम को देने के लिए आवेदक को प्रवेश शुल्क कितना देना पड़ता है। अर्थात एडमिशन फॉर्म भरते समय एडमिशन का शुल्क कितना चार्ज किया जाता है। यह आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
UG courses
1. General/OBC - 750 ₹
2. ST/SC - 275₹
PG courses
General/OBC - 1100 ₹
ST/SC - 550 ₹
आईसीआर एग्जाम( ICAR exam ) का आवेदन कब और कैसे करें
इस परीक्षा का आवेदन फॉर्म मार्च के महीने में आता है तथा एग्जाम मई-जून-जुलाई के बीच में होता है। एग्जाम का आवेदन की सूचना सर्वप्रथम आईसीआर के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राप्त होती है। ऑफिशियल वेबसाइट का नाम icar.org.in है। तथा इसकी आवेदन करने के लिए आपको icar.nta.nic.in पर जाना होता है। जहां से आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप आवेदन sarkariresult.com से भी कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट "ICAR kya hai " मेे बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि अभी भी आपके मन में आईसीआर से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हम आपके कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे।
धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं