यदि आपका सपना बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का है तो IBPS exam के बारे में आपको पता होना चाहिए बैंकिंग के क्षेत्र में IBPS exam एक प्रमुख एग्जाम है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे IBPS exam क्या होता है IBPS exam को देने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? IBPS exam की प्रक्रिया क्या है? IBPS exam का कट ऑफ कितना जाता है? IBPS exam की तैयारी कैसे करे ?
- IBPS exam
- IBPS exam के लिए योग्यताएं
- IBPS exam की प्रक्रिया
- IBPS exam का कटऑफ
- IBPS exam का आवेदन शुल्क
- IBPS exam की तैयारी
- IBPS exam का आवेदन
IBPS exam
IBPS exam का पूरा नाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन होता है। इस एग्जाम को आईबीपीएस ( IBPS) के द्वारा कराया जाता है। यह एक नेशनल लेवल एग्जाम होता है या साल भर में एक बार होता है यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है।
IBPS exam के लिए योग्यताएं
IBPS exam को देने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होने अनिवार्य है -।
आवेदक का ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से पास होना चाहिए
आवेदक का ग्रेजुएशन 50% अंको से पास होना चाहिए ।
आवेदक का उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
IBPS exam की प्रक्रिया
IBPS exam कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होता है एग्जाम को पास करने की तीन चरण होते हैं आइए एक एक करके तीनों चरणों के बारे में जानते हैं-
पहला चरण (Prelims)
इस चरण में आवेदक को प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) देना होता है । यह परीक्षा कुल 1 घंटे का होता है जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा 100 अंकों के होते हैं। सही उत्तर पर एक अंक मिलते हैं। इस परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
English language
Numerical ability
Reasoning abilitity
इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 प्रश्न तथा रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल मिलाकर 100 प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है यह गलत होने पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। इस एग्जाम में आवेदक को केवल पास होना होता है। इस तरह से एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आपका प्रवेश अगले चरण में होता है।
दूसरा चरण ( mains exam)
IBPS exam के दूसरे चरण में आवेदक को मेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है यह एग्जाम कुल 5 सेक्शन में बटा होता है। प्रथम 4 सेक्शन निम्नलिखित चार विषयों से प्रश्न आते हैं और अंतिम सेक्शन में निबंध लिखना होता है। यह परीक्षा स्कूल 200 अंको का होता है। जिसमें 155 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा के लिए 3 घंटे 25 मिनट निर्धारित किए जाते हैं। इसमें का 25 मिनट अंतिम सेक्शन के लिए निर्धारित होता है। इस परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Reasoning and computer aptitude
English language
data analysis and interpretation
general economy and banking awareness
इस परीक्षा में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से कुल 45 प्रश्न आते है । जिसके लिए 70 अंक निर्धारित होते है। और समय 60 में दिया जाता है । इंग्लिश लैंग्वेज से 35 प्रश्न आते हैं तथा 40 अंक के होते हैं इसके लिए भी 40 मिनट दिया जाता है। Data analysis and interpretation से भी 35 प्रश्न आते हैं जो 60 अंको का होता है। जिसके लिए 45 मिनट दिया जाता है। इसके बाद जनरल इकोनामी एंड बैंकिंग अवेयरनेस से 40 प्रश्न आते हैं 40 अंक के होते हैं तथा इसके लिए 35 मिनट निर्धारित किए जाते हैं।
इसके अलावा भी एक essay का भी एक सेक्शन निर्धारित होता है। जिसमें 2 प्रश्न आते हैं जिसके लिए 25 मिनट से दिया जाता है।
IBPS exam का कटऑफ
IBPS exam को देने के बाद एक मेरिट निर्धारित की जाती है । यदि आपका रिजल्ट मेरिट लिस्ट में आता है तो आपका यह एग्जाम क्वालीफाई हो जाता है। यह मेरिट मेंस एग्जाम के आधार पर ही बनता है। इसके बाद आपका इंटरव्यू कराया जाता है।
तीसरा चरण (interview)
IBPS PO exam को देने के तीसरे चरण में अभी तक को इंटरव्यू में सम्मिलित होना पड़ता है जिसमें आवेदक के प्रजेंट ऑफ माइंड के आधार पर कुछ आसान प्रश्न पूछे जाते हैं इसका उत्तर सही होने पर आवेदक को क्वालीफाई कर दिया जाता है। इस एग्जाम को देने के बाद आप प्राइवेट या सरकारी बैंकों में क्लर्क के पद के लिए योग्य हो जाते हैं।
IBPS exam का आवेदन शुल्क
आइए जानते हैं कि IBPS PO exam का आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना निर्धारित किया जाता है यह आवेदन शुल्क हर वर्ष अलग-अलग निर्धारित किया जाता है सामान्यता बात करें कि एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए general/OBC लगता है। और ST/SC वालों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए निर्धारित किए जाते हैं।
IBPS exam की तैयारी
आज के समय में इंटरनेट बहुत ही सस्ता हो गया है जिसके द्वारा छात्रों को तैयारी करने का रुझान ऑनलाइन जैसे यूट्यूब , वेबसाइट आदि के माध्यम से बढ़ता जा रहा है। किसी भी आवेदक को परीक्षा की तैयारी के लिए दो तरीके है । पहला यदि वह चाहे तो अपने किसी शहर में जाकर अच्छा कोचिंग ज्वाइन कर सकता है जिसके लिए उसे कुछ शुल्क भी देने पड़ते हैं।
इसके बाद भी यदि किसी कारणवश आवेदक शहर में जाकर तैयारी नहीं कर पाता है तो उसके लिए स्टडी बेस्ट है। क्योंकि इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप घर बैठे एक मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से तैयारी कर कते हैं इसके अलावा आप स्वयं भी सेल्फ स्टडी करके भी तैयारी कर सकते हैं।
IBPS exam का आवेदन कैसे करें
आइए जानते हैं कि IBPS exam का आवेदन फॉर्म कब आता है एग्जाम का आवेदन फॉर्म हर वर्ष अगस्त-सितम्बर के महीने में आता है। इसकी आवेदन की सूचना सबसे पहले sarkariresult.com पर मिलती हैं। जहां से जाकर आप आवेदन कर सकते।
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि अभी भी आपको आईबीपीएस एग्जाम के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब अवश्य देंगे।
धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं