नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे । यदि आप लोग मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है। तो यह पोस्ट आपके लिए है । यदि आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में MBA डिग्री लेना चाहते है। तो इस पोस्ट में हम बताएंगे कि मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रमुख एग्जाम IIFT exam क्या होता है। IIFT का उद्देश्य क्या है। IIFT एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? IIFT एग्जाम की प्रक्रिया क्या होता है । IIFT एग्जाम का आवेदन कैसे करें? IIFT एग्जाम का syllabus and exam pattern
IIFT exam pattern and Syllabus in hindi
IIFT क्या है
इसका पूरा नाम भारतीय विदेशी व्यापार संस्थान होता है। इंग्लिश में इसका पूरा नाम Indian institute of foreign Trade होता है। इसकी स्थापना सन 1963 ई में की गई। यह एमबीए के लिए विदेशी व्यापार के क्षेत्र में प्रमुख डिग्री प्रदान करता है। भारत में इस संस्थान के दो केंपस पहला कैंपस नई दिल्ली में तथा दूसरा कोलकाता में है। इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य फॉरेन ट्रेड से आवेदकों को एमबीए की डिग्री देना होता है या डिग्री फुल टाइम तथा पार्ट टाइम दो प्रकार की होती है। फुल टाइम मिल गया डिग्री 2 साल की होती है तथा पार्ट टाइम में या डिग्री 2 साल 6 महीने की होती है।
IIFT के उद्देश्य
आइए जानते हैं कि भारत जैसे विशालकाय देश में मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रमुख कॉलेज या यूनिवर्सिटी होने के बाद भी इसकी स्थापना क्यों की गई इसका क्या महत्व है। आईआईएफटी (IIFT) संस्थान बनाने का प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित है-
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस करने हेतु तकनीकी शिक्षा प्रदान करना।
- देश की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विकास हेतु छात्रों को डिग्री प्रदान करना।
- अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस स्तर पर कैरियर अवसर प्रदान करना है।
उपरोक्त में हमने यह समझा कि जब भी भारत जैसा विशालकाय देश एक देश से दूसरे देश में व्यापार संबंधी क्रियाकलापों को करता है तो उसके लिए जिनके द्वारा विदेशी व्यापार संबंधी क्रियाकलाप होता है उनको फॉरेन ट्रेड से संबंधित जानकारी होना अनिवार्य है इसके लिए भारत में फॉरेन ट्रेड से संबंधित एमबीए की डिग्री देना प्रारंभ किया गया।
आईआईएफटी (IIFT) प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यताएं
इन संस्थानों में प्रवेश के लिए इनके द्वारा कराया जाता है प्रवेश परीक्षा। तो इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी अनिवार्य है -
- इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
- अरे तक का ग्रेजुएशन में प्राप्तांक 45% से 50% तक होना अनिवार्य है।
- आवेदक के लिए कोई उम्र सीमा बाध्य नहीं किया गया।
आईआईएफट(IIFT) एग्जाम का प्रक्रिया
भारत में फॉरेन ट्रेड से एमबीए करने के लिए आवेदक को आईआईएफटी प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होता है इस प्रवेश परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Reading comprehension and verbal ability
- Logical reasoning and data interpretation
- Quantity analysis
- General awareness
इसमें से रीडिंग कंप्रीहेंशन एंड वर्बल एबिलिटी(Reading comprehension and verbal ability) से 35 प्रश्न आते हैं। प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होता है। अर्थात यह 105 अंको का होता है । पिछले वर्ष इस विषय का कट ऑफ 34 अंक था। इसके बाद दूसरा सब्जेक्ट लॉजिकल रीजनिंग एंड डाटा इंटरप्रिटेशन(Logical reasoning and data interpretation) से 30 प्रश्न आते हैं जिसके लिए 90 अंक निर्धारित किए जाते हैं और इसका कटऑफ पिछले वर्ष 22 निर्धारित किया गया था।
अगले विषय quantitative analysis से 25 प्रश्न कुल 75 अंकों के आते हैं इसके लिए पिछले वर्ष 15 अंक निर्धारित कट ऑफ था।
चौथा और अंतिम विषय जनरल अवेयरनेस(general awareness) से कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए 30 अंक का निर्धारित होते हैं अर्थात प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का होता है। इसका कटऑफ पिछले वर्ष 5 अंक गया था।
सभी विषयों को मिलाने के उपरांत यह परीक्षा कुल 110 प्रश्नों का होता है जिसके लिए 300 अंक निर्धारित किए जाते हैं और ओवराल सभी विषयों को मिलाकर कट ऑफ पिछले वर्ष 138 अंक गया था।
आवेदन कब और कैसे करें
आईआईएफटी(IIFT) एग्जाम का आवेदन फॉर्म नवंबर-दिसंबर महीने में आता है तथा इसका एग्जाम जनवरी या फरवरी में कराया जाता है। एग्जाम के आवेदन के 2 तरीके होते हैं पहला आप sarkariresult.com तथा दूसरा तरीका आप आईआईएफटी के ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट से भी आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आईआईएफटी (IIFT) प्रवेश परीक्षा की आवेदन फॉर्म का शुल्क अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होता है।
OBC/General 2500₹
ST/SC/PWD/transgender। 1000₹
आईआईएफटी (IIFT) एग्जाम में आरक्षण
जैसे कि हमने ऊपर जाना कि यह एग्जाम कृषि विभाग में विभिन्न डिग्रियां लेने के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन देता है। यूनिवर्सिटी में विभिन्न डिग्रियों के सीटों के लिए आरक्षण अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो निम्न है।
ST 15%
SC 7.5%
OBC 27 %
Economically weaker sections(EWS) 10 %
Phisical disabled 5%
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस पोस्ट के बारे में तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दें।
धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं