नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे। आप लोगो ने अपने दैनिक जीवन में लेखपाल का नाम तो अवश्य। सुना होगा। आप जब भी आय जात निवास बनवाने के लिए आवेदन करवाया होगा तो अपने सुना होगा कि लेखपाल जब प्रमाणित करेगा तभी आप लोगो का आय जात निवास बनेंगे । या भूमि मापन , विभाजन और भूमि संबंधित मामलों को हल निकालता है।
आज के यह पोस्ट में हम बताएंगे कि आप लेखपाल कैसे बने ? लेखपाल बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? लेखपाल बनने की प्रक्रिया क्या है? लेखपाल की सैलरी कितनी होती है? लेखापाल के लिए तैयारी कैसे करे? और कैसे करे आवेदन एक लेखपाल का ?
"लेखपाल कैसे बने" से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिलेगी इस पोस्ट में ।
लेखपाल किसे कहते हैं
लेखपाल दो शब्दों से मिलकर बना है लेख + पाल । अर्थात लेख का अर्थ है किसी भी संपत्ति जमीन जायदाद का लिखित विवरण तथा पाल का अर्थ उस लिखित विवरण को योजनाबद्ध तरीके किसी कागज , स्टांप पर कानूनी रूप से वैध बनाना है। अर्थात लेखपाल का कार्य है कि किसी भी प्रकार की जमीनी, संपत्ति के विवरण को योजनाबद्ध तरीके से संगठित करना है ।
राज्य के अस्तर पर लेखपाल का पद एक प्रमुख पद है इस पद के लिए हर राज्य अपने अपने राज्य में वैकेंसी आ निकालते हैं जैसे यूपी सरकार द्वारा वैकेंसी निकलती हैं ग्रामीण स्तर पर एक लेखपाल भूमि विभाजन, मापन या इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए राज्य सरकार नियुक्त जाता है।
लेखपाल के कार्य और अधिकार
ग्रामीण लेखपाल कई ग्राम सभाओं का एक लेखपाल होता है। जिसका कार्य ग्रामीण स्तर पर निम्नलिखित होता है-
- भूमि संबंधित मामलों जैसे भूमि विभाजन या मापन अधिकारी लेखपाल द्वारा संपन्न कराया जाता है।
- विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र (आय ,जाति ,निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र) लेखपाल के हस्ताक्षर के बिना नहीं बनता है।
- सरकारी सेवा (कृषि, बीमा, पेंशन) लेखपाल के द्वारा ही लागू होता है।
लेखपाल बनने के लिए योग्यताएं
किसी भी आवेदक को लेखपाल बनने के लिए उसके अंदर निम्नलिखित योग्यताएं होने अनिवार्य है-
- आवेदक 12 वीं पास होना चाहिए।
- कभी-कभी राज्य सरकार द्वारा सीसीसी कोर्स करने आवेदक को ही योग्य माना जाता है।
- आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
लेखपाल बनने की प्रक्रिया
राज्य स्तर पर लेखपाल बनने के लिए निम्नलिखित चरण होते हैं।
पहला चरण
लेखपाल बनने के पहले चरण में आवेदकों अपनी प्रारंभिक शिक्षा अर्थात 12 वीं किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण करना होता है। यह बोर्ड एनसीईआरटी सीबीएसई कोई भी हो सकता है। आवेदक को केवल 12वीं पास करना होता है। यह मायने नहीं रखता है कि आवेदक किस विषय से अपना 12वीं पास किया है तथा इसके लिए 12वीं में कोई न्यूनतम प्राप्तांक निर्धारित नहीं किया गया है ।
दूसरा चरण -
इस चरण में आवेदक जब 12वीं पास कर लेता है तो उसको CCC का कोर्स करना होता है। लेकिन यह कोई जरूरी नहीं होता है क्योंकि कभी-कभी राज्य सरकार CCC कोर्स वालों को ही आवेदन करने का मौका देती है तथा कभी-कभी बिना CCC के भी आवेदक लेखपाल बनने के योग्य होते हैं।
तीसरे चरण -
इस चरण में आवेदक को 12 वीं तथा CCC कोर्स करने के बाद समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी की सूचना प्राप्त करते रहना चाहिए। यह सूचना आपको sarkariresult.com पर सबसे पहले मिलती है। या इसके अलावा आप upsssc.gov.in पर प्राप्त होती है। इस सूचना को प्राप्त होने के उपरांत आवेदक को इसके लिए आवेदन करना होता है इसका आवेदन आप स्वयं या किसी दुकान से करा सकते हैं
चौथा चरण
चलेखपाल पद की आवेदन करने के उपरांत आवेदक को लिखित परीक्षा से गुजरना होता है यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव होता है। जिस में नेगेटिव मार्किंग होती है। यह परीक्षा कुल 100 अंको का होता है। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं अर्थात प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होते हैं तथा नेगेटिव मार्किंग 0.25 की होती है इस परीक्षा में निम्नलिखित सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं-
- Hindi
- Maiths/reasoning
- General knowledge
- Rural development and rural society
इन चारों विषयो में से प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के लिए 90 मिनट दिया जाता है।
इस तरह इस परीक्षा को पास करने के बाद आवेदक लेखपाल बन जाते हैं।
लेखपाल की सैलरी कितनी होती है
बात करे कि एक लेखपाल की सैलरी कितनी होती है। एक लेखपाल की सैलरी में बेसिक पे 5200- 20200₹ तथा ग्रेड पे 2800₹ होता है। अर्थात कुल मिलाकर एक लेखपाल की सैलरी ₹30000 प्रति महीने होता है। एक लेखपाल को TA , DA और HRA भी प्रदान किया जाता है। आगे चलकर लेखपाल की सैलरी 40 हजार तक या इससे अधिक भी जाती है।
तैयारी कैसे करे एक लेखपाल की
आज के समय में लेखपाल की तैयारी करना बिल्कुल आसान हो गया है आज हमारे बीच इंटरनेट आसानी से उपलब्ध हो रहा है जिसको देखते हुए विद्यार्थियों का रुझान ऑनलाइन स्टडी की तरफ है। ठीक इसी तरह लेखपाल की तैयारी के लिए भी आप ऑनलाइन स्टडी पर ध्यान दे सकते हैं ऑनलाइन स्टडी में बहुत ऐसे चैनल है जहां से आप लेखपाल की तैयारी कर सकते हैं।
- Wi fi study
- Exampur
- Unacademy
इसके अलावा भी बहुत से बच्चे किसी पापुलर सिटी को चुनकर भी तैयारी करते हैं वह भी काफी सही रहता है लेकिन उसने फीस अधिक लगती है तथा वहां पर रहने खाने-पीने का भी खर्च आता है यदि आप खर्चों को नहीं उठा पाते हैं तो आप ऑनलाइन स्टडी की तरफ ही जाएं यही आपके लिए बेहतर रहेगा।
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह पोस्ट "लेखपाल कैसे बने" बेहद पसंद आया होगा यदि अभी भी आपके मन में लेखपाल बनाने के संबंध में कोई सवाल शेष रह गया हो तो हमें कमेंट में लिख कर अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे।
धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं