आर्किटेक्ट कैसे बनें ?( Architect kaise bane )

 हम में से लगभग सभी लोगों ने अपने अपने जीवन में भव्य इमारतों को अवश्य देखा होगा इस भव्य इमारतों में सबसे पहले यदि कोई नाम आता है हमारे मन में तो वह है ताजमहल। ताजमहल विश्व के प्रमुख भव्य इमारतों में से एक है। यह ताजमहल आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा भी हम लोग अपने आसपास के बहुत ही सुंदर व आकर्षक भवनों को देखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन तमाम भव्य इमारतों को आकर्षक बनाने का श्रेय जाता है। आखिर वह कौन व्यक्ति विशेष होता है। जो इन भव्य इमारतों को आकर्षक व सुंदर बनाता है।


तो आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि इन भव्य इमारतों को सुंदर बनाने वाले आर्किटेक्ट के बारे में। आर्किटेक्चर क्या है ? आर्किटेक्ट बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? आर्किटेक्ट कैसे बने? आर्किटेक्ट के प्रमुख कोर्स क्या है? आर्किटेक्ट के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षा कौन सी हैं? आर्किटेक्ट के लिए कैरियर विकल्प क्या हैं ? आर्किटेक्चर के लिए प्रमुख कॉलेज कौन-कौन से हैं? और एक आर्किटेक की सैलरी कितनी होती है? तो इस पोस्ट को आप अंत तक अवश्य पढ़ें। 


आर्किटेक्चर क्या है : 


आर्किटेक्चर को हिंदी में वास्तुकला कहते हैं यह एक प्रकार की इंजीनियरिंग की प्रमुख शाखा है जिस प्रकार इंजीनियरिंग में तरह-तरह के शाखाएं होती हैं ठीक उसी प्रकार वास्तु कला भी इंजीनियरिंग की एक प्रमुख शाखा है।



आर्किटेक्चर या वास्तु कला को यदि हम परिभाषित करें तो यह कह सकते हैं कि भवनों को भव्य सुंदर आकर्षक बनाना की वास्तुकला कहलाता है। भवनों के निर्माण कार्य करने के पूर्व ही वास्तु कला डिजाइन बनवाया जाता है। उसके अनुसार ही निर्माण कार्य होता है। भवनों के लिए आर्किटेक्चर बनवाने के लिए आर्किटेक्ट के पास जाना पड़ता है। 


ये भी पढ़े


आर्किटेक्ट वह व्यक्ति होता है जो भवनों के निर्माण कार्य करने के पहले भवनों के डिजाइन, प्लान बनाता है । जैसे यह दिखता है कि भवन निर्माण के बाद भवन कैसा दिखेगा। जैसे कुछ भवन से डिजाइन व प्लान निम्न है–

















इन चित्रों को देखने के बाद आपको यह समझ आ गया होगा कि आर्किटेक्चर होता क्या है और आर्किटेक्ट इन आर्किटेक्चर डिजाइन को बनाता है


आर्किटेक्ट बनने के लिए योग्यताएं : 


एक आर्किटेक्ट बनने के लिए आवेदक को कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए तथा 12वीं में प्रमुख विषय PCM होना चाहिए। PCM यानी फिजिक्स ,केमिस्ट्री, मैथ होना जरूरी है । आवेदक की उम्र कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए। 


आर्किटेक्ट कैसे बने : 


आर्किटेक्चर के क्षेत्र में आर्किटेक्ट बनने के लिए निम्न प्रक्रिया है –


     1. 12वीं पास करें : 


आर्किटेक्ट बनने के सफर में सर्वप्रथम किसी भी आवेदक को 12वीं पास करना होता है आवेदक का 12 वी गणित वर्ग से होना चाहिए। आर्किटेक्ट 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए। तब जाकर ही कोई आवेदक आर्किटेक बन सकते है । 


      2. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें

जब आवेदक अपनी 12वीं पास कर लेता है तो उसे आर्किटेक्चर के क्षेत्र में आर्किटेक्ट बनने के लिए किसी आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना होता है उसके लिए आवेदक को प्रवेश परीक्षा देना होता है यह प्रवेश परीक्षा हर वर्ष कराई जाती है। वैसे तो बहुत से प्रवेश परेशान होती हैं जिनमें से दो प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के नाम निम्नलिखित हैं।


IIT JEE 

NATA


उपरोक्त दो प्रवेश परीक्षाओं में से IIT JEE से आप भली भांति परिचित होंगे। और शायद ही आप NATA प्रवेश परीक्षा के नाम सुना होगा। 


NATA का पूरा नाम National aptitude test in architecture होता है। आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन के लिए यह प्रमुख प्रवेश परीक्षा है। यह प्रवेश परीक्षा कुल 125 प्रश्न तथा 200 अंको का होता है। जिसमें कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है । 125 प्रश्नों में निम्न विशेष से प्रश्न पूछे जाते हैं।


  • Drawing and visual composition
  • Physics 
  • chemistry 
  • mathematics
  • general aptitude


        3. आर्किटेक्चर के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करें : 

इस प्रकार जब आप अपना प्रवेश परीक्षा पास कर आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको इस कॉलेज में आर्किटेक्ट के लिए डिग्री प्राप्त होती है यह डिग्री बीटेक की होती है जिसे बैचलर आफ आर्किटेक्चर कहते हैं या बैचलर ऑफ प्लानिंग भी कहते हैं। आर्किटेक्चर के क्षेत्र में प्रमुख डिग्री बैचलर आफ आर्किटेक्चर की होती है। यह कुल 4 वर्षों का होता है यानी कुल 4 वर्ष तक आर्किटेक्चर कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद आप एक आर्किटेक्ट बन जाते हैं। 


आर्किटेक्चर के क्षेत्र में प्रमुख कोर्स : 

आर्किटेक्चर के क्षेत्र में बहुत से कोर्स होते हैं जो निम्नलिखित हैं जिसे करके आप आर्किटेक्ट बन सकते हैं।


  • Bachelor of architecture
  • Diploma in architecture 
  • Master in architecture
  • Post graduate diploma in architecture
  • Bachelor of planing 


उपरोक्त में बताए गए कोई भी कोर्स करके आप आर्किटेक बन सकते हैं ।


आर्किटेक्चर के क्षेत्र में प्रमुख प्रवेश परीक्षा :


यदि आप आर्किटेक्चर के क्षेत्र में प्रमुख डिग्री लेना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन लेना होता है । जिसके लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षा निम्न है –


  • NATA
  • III JEE
  • AMUEE
  • VITSAT 

 

आर्किटेक्चर के क्षेत्र में प्रमुख कॉलेज: 

पूरे भारतवर्ष में लगभग 100 से भी अधिक आर्किटेक्चर कॉलेज है जिसमें से सरकारी व प्राइवेट दोनों सम्मिलित है जिनमें से कुछ प्रमुख तथा उच्च दर्जे के आर्किटेक्चर कॉलेज निम्नलिखित हैं।


  • Indian institute of technology Kharagpur
  • Indian institute of technology Roorkee
  • Indian institute of technology Kalicut
  • School of planning and architecture
  • Jamia Millia Islamia University
  • Manipal institute of technology
  • Birla institute of technology 
  • Maulana Azad institute of technology
  • Aligarh Muslim University
  • Anna University


आर्किटेक्ट के लिए कैरियर विकल्प : 


जब आप आर्किटेक्चर का कोर्स कर लेते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आर्किटेक्चर के क्षेत्र में एक आर्किटेक्ट के लिए क्या-क्या कैरियर विकल्प होते हैं आर्किटेक्ट के लिए निम्नलिखित कैरियर विकल्प होते हैं–


  • Architect designer के रूप में
  • Interior designer के रूप में
  • Urban planner के रूप में
  • Project architect के रूप में

ऊपर बताए गए प्रमुख पद पर रहकर आप आर्किटेक्चर के क्षेत्र में कार्य कर सकते है । 


ये भी पढ़ें –


आर्किटेक्ट की सैलरी : 

सबसे ज्यादा यदि कोई प्रश्न पूछा जाता है तो वह यह है कि एक आर्किटेक बनकर कोई कितना कमा सकता है । कोई आर्किटेक कितना कमाता है यह जान लेने के बाद हमारी रुचि आर्किटेक के क्षेत्र में बढ़ जाती है । एक आर्किटेक के सैलरी के बारे में बात करे तो उनकी सैलरी लाखों में होती है । एक छोटे से बड़े भवनों के डिजाइन और प्लानिंग के लिए हजारों रुपए देने पड़ते है । 


सामान्यता इनकी सैलरी 1 लाख से अधिक होता है। इसके कम भी होता सकता है । लेकिन यदि आप उपरोक्त में बताए गए कॉलेज से करते है तो आपकी सैलरी लाखों तक होती है। 

 

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आर्किटेक्चर क्या है । और " आर्किटेक्ट ( Architech) कैसे बने " ।  यदि आपको अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो "आर्किटेक कैसे बने" के संबंध में तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । हम आपके कॉमेंट का उत्तर अवश्य देंगे । 


एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

  1. आरकेटेकचर बनने के लिए आई आई टी और नाटा.दोनों exam देना पडता है या खाली आई आई exam से हो जाता हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हमे बहुत खुशी हुई कि आपने इस पोस्ट को पढ़ा है। और उसके बाद अपने प्रश्न किया है।

      आपका प्रश्न है कि IIT JEE और NATA दोनों exam देने होते है। इसका जवाब है । नहीं । अपने सही सुना इन दोनो प्रवेश परीक्षा में से कोई एक परीक्षा को पास करके आप प्रवेश ले सकते हैं

      यदि हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तो के साथ से जरूर शेयर करें। धन्यवाद

      हटाएं
  2. Hlo sir maine polytechnic (civil)se kar rahi h kya m architech course kar sakta huoo

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यदि आपकी रूचि आर्किटैक्ट बनने का है तो आपके लिए यह जरूरी था कि आप डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर का कोर्स करें। या चाहे तो b tech कर सकते थे।


      लेकिन अभी भी देर नहीं हुआ है। अभी भी आप डिप्लोमा पूरी करने के बाद आप architecture course का तमाम कोर्स कर सकते है। या b tech कर सकते है। डिप्लोमा के बाद।

      हटाएं

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं