पायलट कैसे बनें ? ( Pilot kaise bane ?)


 जिंदगी में आसमान की ऊंचाइयों पर कौन नहीं उड़ना चाहता हैं। बहुत लोग आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ने के लिए कोशिश करते हैं और उड़ान भी भरते हैं । अपने सपने को पूरा करते हैं। ऐसे ही जब हम लोग छोटे थे तो आपस में बात करते हुए पाते थे कि मैं बड़ा होकर पायलट बनाऊंगा मैं बड़ा होकर जहाज चला लूंगा लेकिन क्या आपको पता है कि आप पायलट कैसे बन सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में पायलट के बारे में बात करने वाले हैं पायलट क्या होता है? पायलट बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? पायलट कैसे बनें? (Pilot kaise bane ) । पायलट बनने के लिए फीस कितना लगता है एक पायलट की सैलरी कितनी होती है इन सभी बातों के बारे में हम जानेंगे तो इस पोस्ट " पायलट कैसे बने " को अंत तक अवश्य पढ़ें




पायलट क्या है : 


वैसे तो पायलट किसी हवाई जहाज का चालक होता है। जो उस हवाई जहाज को गंतव्य स्थान पर पहुंचाता है। पायलट दो तरह के होते है । 


  1. Air pilot
  2. Commercial pilot 


इसमें एयर पायलट वह पायलट होता है जो भारत के सर्वोच्च वायु सेना में हवाई जहाज को गंतव्य स्थान पर ले जाता है।  


कमर्शियल पायलट वह पायलट होता है। व्यापारिक उद्देश्य से प्राइवेट हवाईजहाज को चलाता है । बड़ी बड़ी कंपनी , तथा एक देश से दूसरे देशों में जाने वाले हवाई जहाज को चलाता है।  



पायलट बनने के लिए योग्यताएं : 

एक पायलट बनने के लिए चाहे हो कमर्शियल या एयर पायलट हो तो आपके पास निम्न योगताए होने चाहिए। 


1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए

2. आवेदक 12वी पास होना चाहिए । 

3. आवेदक का 12वी विज्ञान वर्ग से 50% अंक होना अनिवार्य है।

4. आवेदक की उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

5.  आवेदक का आई विजन 6/6 का होना चाहिए । यानी आवेदक के अंको में किसी भी प्रकार का दोष नही होना चाहिए। 


पायलट कैसे बने :


जैसा कि हम जानते है कि पायलट दो तरह के होते है । एयर पायलट और कमर्शियल पायलट। इन पायलट के बनने के प्रक्रिया भी अलग – अलग होती हैं।


1. एयर पायलट कैसे बनें : 

एयर पायलट बनने के लिए आवेदक को उपरोक्त योग्यताएं प्राप्त होने के बाद एयर फोर्स के लिए आने वाले वैकेंसी में आवेदन करना होता है जिसके बाद एयर फोर्स वाले परीक्षा कराते हैं जिस परीक्षा को पास करने के बाद आप एयर पायलट बन जाते हैं इसके अलावा भी सरकार तीनों सेनाओं हेतु एनडीए का एग्जाम पास करके भी आप एयर पायलट की तरफ रुख कर सकते हैं।


2. कमर्शियल पायलट कैसे बनें : 

किसी भी आवेदक को कमर्शियल पायलट बनने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया हैं।


         i) प्रारंभिक शिक्षा 12वीं पास करें : 

यदि आप उन छात्रों में से हैं जो अभी आठवीं और दसवीं में पढ़ रहे हैं या इससे नीचे के क्लास में पढ़ रहे हैं और वह आगे चलकर पायलट बनना चाहते हैं तो उनके लिए यह आवश्यक है कि वह सबसे पहले अपनी 12वीं की परीक्षा पास करें तथा 12वीं में विज्ञान वर्ग का चुनाव करें और कम से कम 12वीं में 50% प्राप्तांक प्राप्त करें इसके बाद ही वह पायलट बनने के सफर में आगे चल सकते हैं।


      ii) मेडिकल टेस्ट एग्जाम पास करें :

पायलट बनने के लिए सबसे पहले आवेदक जब अपनी बारे में बात कर लेते हैं तो उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है यह टेस्ट दो तरह का होता है। क्लास 2 व क्लास 1। जिसमें क्लास 2 मेडिकल टेस्ट के लिए आवेदक को DGCA के ऑफिशियल वेबसाइट से मेडिकल टेस्ट सेंटर पता करके क्लास 2 मेडिकल टेस्ट पूरा किया जाता है। क्लास 2 मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद आवेदकों क्लास 1 का मेडिकल टेस्ट पास करना होता है। इसके लिए भारत में कुल पांच सेंटर है। दिल्ली ,मुंबई, चेन्न्नई बंगलौर और असम में है। जहां से आवेदक अपना क्लास 1 मेडिकल टेस्ट पूरा कर लेता है


       iii) DGCA CPL exam पास करें:


आवेदक का मेडिकल जांच पास करने के बाद उसे DGCA PPL exam देना होता है। यह भारत की नागर विमानन महानिदेशालय जिसको अंग्रेजी में directorate general of civil aviation के नाम से जानते है । इसे ही शार्ट में DGCA कहते हैं। इस परीक्षा को पास करके ही आप पायलट बनने हेतु एविएशन कॉलेज में एडमिशन पाते है। जहा पर आपको पढ़ाई करनी होती है । इस पढ़ाई की अवधि 2 वर्ष लग जाते है । पढ़ाई के दौरान तरह तरह के परीक्षा भी देना होता है । 


       iv) लाइसेंस के लिए आवेदन करें : 


जब आप अपनी पढ़ाई कॉलेज से कर लेते है तो आपको लाइसेंस के लिए आवेदक करना होता हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि लाइसेंस दो तरह का होता है ।  

SPL license

PPL license


SPL license : 


SPL licence का पूरा नाम student pilot licence होता है। इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए DGCA के द्वारा हवाई जहाज से आवेदक को 60 घंटे का उड़ान भरनी होती है । तब जाकर SPL licence प्राप्त होती है।


PPL license : 

PPL license का पूरा नाम प्राइवेट पायलट लाइसेंस होता है। यह लाइसेंस डीजीसीए के द्वारा दिया जाता है। यह लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में आवेदक को 250 घंटे की उड़ान भरनी होती है । यानी आवेदक को 250 घंटे ( 60 घंटे SPL को लेकर ) हवाई जहाज के द्वारा उड़ान भरनी होती है जिसके बाद ही डीजीसीए के द्वारा पीपीएल लाइसेंस प्राप्त होता है।


इस प्रकार से दोनों लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप एक पायलट बन जाते हैं जिसके बाद आप कहीं भी प्राइवेट जॉब कर सकते हैं एक पायलट बनने के बाद आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ सकते हैं। और आपके द्वारा देखे गए सपने को साकार कर सकते हैं। 


पायलट बनने के लिए फीस कितनी लगती है ? 

पायलट बनने के सफर में हमें यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि एक पायलट बनने के लिए हमें कितना फीस देना होता है क्या हम पायलट बनने सकते हैं या नहीं। यदि आप एक कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 20 लाख होने चाहिए। यदि आप गरीब या मध्यम वर्गीय घरों से निवास करते हैं तो आपके लिए पायलट बनने का सपना आसान नहीं होगा या हो सके तो आप पायलट नहीं बन सकते। 


यदि आप गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवार से निवास करते हैं तो आपके लिए एयर पायलट बनने का चुनिंदा मौका होता है जिसमें आपको कमर्शियल पायलट यह तो लगने वाले अधिक फीस नहीं देनी होती है। एयर पायलट बनने के लिए बहुत कम खर्च में ही बन सकते हैं।


पायलट की सैलरी कितनी होती है : 

हमारे मन में यह प्रश्न बार-बार आता है कि जब हम अपनी सपने को हकीकत में बदल कर आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ान भरते हैं अर्थात जब हम पायलट बन जाते हैं तो सैलरी कितनी मिलती है एक पायलट की सैलरी लाखों में होती है। कमर्शियल पायलट के रूप में आपकी सैलरी लाखों के ऊपर होती है वहीं यदि आप एयर पायलट बनते हैं तो आपकी सैलरी लगभग 50 हजार रुपए प्रति माह होता है।


पायलट हेतु जॉब का अवसर : 

आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या एक पायलट भी बेरोजगार बढ़ सकता है या पायलट बनने के बाद हमारे पास क्या-क्या जॉब ऑप्शन होते हैं एक पायलट बनने के बाद यदि आप एयर पायलट के रूप में अपना करियर को बनाए हैं तो आप एयर फोर्स मैं पायलट बनते हैं और यदि आप कमर्शियल पायलट के रूप में अपने कैरियर को संवारा है तो आपके पास निम्नलिखित जॉब के अवसर है –


  • कमर्शियल पायलट की जॉब किसी भी अमीर इंसान के प्राइवेट प्लेन को एक पायलट के रूप में चला सकते हैं।
  • एक देश से दूसरे देश में जाने वाले हवाई जहाजों में एक पायलट के रूप में कार्य कर सकता है।


आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा यदि आपका पायलट कैसे बने ( pilot kaise bane ) के संबंध में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का उत्तर अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद 


जय हिंद वंदे मातरम।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ