RTO ऑफिसर कैसे बनें ? ( How to become a RTO officer )

 आप लोग अपने दैनिक जीवन में अक्सर चालान का नाम तो अवश्य होगा जब भी कोई व्यक्ति वाहन से सड़कों पर सफर करता है तो उसके पास लाइसेंस, हेलमेट ,इंसोरेंस आदि न होने के कारण चालान कट जाता है । लेकिन क्या आपको पता है जो चालान काटता है यानी RTO ऑफिसर कैसे बनते है? RTO ऑफिसर का कार्य क्या होता है? RTO ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं क्या होती हैं? RTO ऑफिसर कैसे बनें ? RTO ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? इन सभी सवालों का उत्तर मिलेगा आपको इसी पोस्ट में । तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 



RTO ऑफिसर कौन होता है 

सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि RTO ऑफिसर होता कौन है । RTO officer परिवहन विभाग का प्रमुख अधिकारी होता है। जो सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की चेकिंग , चालान अन्य सभी कार्यों को अंजाम देता है ।


RTO ऑफिसर का कार्य 


एक RTO ऑफिसर का परिवहन निगम में कई तरह के कार्य होते है । जो निम्न प्रकार से है।



1. Driving licence 


सड़क पर सफर करने वाले हर वाहन चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग द्वारा ही इश्यू होता है । यह ड्राइविंग लाइसेंस RTO ऑफिसर के द्वारा ही बनाया जाता है। यह लाइसेंस यह बताता है कि आप वाहन चलाने के योग्य हैं। वह सभी योग्यताएं है आपके पास जो एक वाहन चालक में होनी चाहिए।


2. vehical ragistration


देश में दिन प्रतिदिन वाहनों को खरीदारी तेजी से हो रही है। और जो वाहन खरीदे जा रहे है। उनका रजिस्टेशन वहा के नजदीकी परिवहन विभाग में कराया जाता है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन का कार्य भी RTO ऑफिसर के अंतर्गत आता है । 


3. Motar insurance


सभी प्रकार के वाहन जो रोड पर चलती है। उनका इंश्योरेंस अनिवार्य होता है। और यह परिवहन विभाग द्वारा ही बनाया जाता है। जिसे RTO ऑफिसर द्वारा बनाया जाता है। सड़क पर चल रही वाहन की इंश्योरेंस किसी भी समय RTO ऑफिसर द्वारा चेक कर लिया जाता है।



4. Check vehical pollution 


देश में चल रहे सभी प्रकार के वाहन के लिए यह अवश्य है कि उनका पॉल्यूशन लेवल जितना कम हो सके रखा जाए। । यानी वाहनों से जितना कम पॉल्यूशन होगा प्रकृति के लिए उतना ही सही होगा। तो इसका कार्य भी RTO officer द्वारा कराया जाता है । यह वाहनों की जांच कार्य है। और अधिक पॉल्यूशन करने वाले वाहन पर रोक लगा देता है। 


RTO ऑफिसर बनने के लिए योगताएं :

एक आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए–


  • आवेदक ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • आवेदक का ग्रेजुएशन में 55% मार्क होने चाहिए
  • आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। ओबीसी (OBC) के लिए 3 वर्ष ,एसटी/एससी के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है ।
  • इसके अलावा BE/B tech / Diploma in mechanical engineering ( auto mobile ) की डिग्री होना चाहिए।  



RTO ऑफिसर कैसे बनें : 


आरटीओ (RTO) ऑफीसर कैसे बने ? जानने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि एक RTO ऑफिसर की भर्ती डायरेक्ट नहीं होती है अर्थात इसके लिए कोई विशेष एग्जाम नहीं होती हैं। RTO ऑफिसर बनने में लिए सबसे पहले आपको हर राज्य के द्वारा motar vehicle inspector (MVI ) पोस्ट के लिए PSC का एग्जाम देना होता है। एक motar vehicle inspector ही प्रमोट होकर RTO ऑफिसर बनते है । 


RTO ऑफिसर बनने के निम्न चरण होते है।  


       1. 12 वी पास करें


किसी भी आवेदक को RTO ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले अपनी प्रारंभिक शिक्षा यानी 12वीं पास करना होता है। 12वीं आप किसी भी बोर्ड से कर सकते हैं। 12वीं में सब्जेक्ट क्या कोई बाध्यता नहीं है। यानी आप किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास किए हैं तो आप एक आरटीओ ऑफीसर बनने के योग्य हैं।


       2. ग्रेजुएशन पूरी करें 


RTO ऑफिसर बनने के दूसरे चरण में जब आवेदक अपनी 12वीं पास कर लेता है तो उसे सबसे पहले ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होती है । यह ग्रैजुएशन की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है। आवेदक का ग्रेजुएशन में प्राप्तांक 50% से कम नहीं होना चाहिए। इसके बाद ही आगे तक आरटीओ ऑफिसर बनने के सफर में आगे बढ़ सकता है। 


     3. MVI पोस्ट के लिए आवेदन करें 


जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं तो आपको सरकार के द्वारा या आरटीओ विभाग के द्वारा निकाली गई MVI पोस्ट के लिए इंतजार करना होता है। MVI यानी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर होता है । इस पोस्ट की भर्ती हर वर्ष सरकार द्वारा निकाला जाता है जिसके लिए लाखों आवेदक आवेदन भी करते हैं यदि आप भी आरटीओ ऑफिसर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा उसके प्रमोशन के बाद आप RTO ऑफिसर बनते हैं।



       4. एग्जाम पास करें :


जब सरकार MVI पोस्ट के लिए वेकेसी निकालती है तो एग्जाम होता है। इस एग्जाम को सभी आवेदक देते है । और जब इसका रिजल्ट आता है तो उसके बाद ही MVI Post के लिए सिलेक्शन होता है । यह सिलेक्शन के लिए कुछ कट ऑफ भी बनता है। जो हर वर्ष अलग अलग होता है। जिसकी पूरी जानकारी आपको आरटीओ के ऑफिशियल वेब पर मिल जाती है । 


इस प्रकार जब आप इस एग्जाम को क्लीयर कर लेते है तो आप एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बन जाते है । और कुछ वर्ष तक इस पोस्ट पर कार्य करते हुए आपको RTO ऑफिसर के रूप में प्रमोट कर दिया जाता है। और इस तरह आप अपने सपने को साकार कर पाते है । 



RTO ऑफिसर की सैलरी : 


सबसे अधिक यदि कोई प्रश्न पूछा जाता है तो यह है कि एक RTO ऑफिसर कितना कमाता है यानी एक RTO ऑफिसर की सैलेरी कितनी होती है। एक RTO ऑफिसर किस शुरुआती सैलरी ₹25,000 से शुरू होती है तथा बाद में यह सैलरी बढ़कर ₹50,000 से भी अधिक हो जाती है।



आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको RTO ऑफिसर बनने के संबंध में सभी जानकारियां प्राप्त हो चुकी होंगी यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न हो आरटीओ ऑफीसर बनने के संबंध में तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने में हमेशा तत्पर रहते हैं इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद 


जय हिंद वंदे मातरम्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ