रॉ एजेंट कैसे बनें ? ( Raw agent kaise bane ? )

विश्व के सभी देश अपने देश की सुरक्षा के लिए कई प्रकार की संगठन का निर्माण करते हैं। जिसमें से सबसे प्रमुख खुफिया एजेंसी होती हैं जो देश की रक्षा करती है और खुफिया जानकारी बाहर नही जाने देती । खुफिया एजेंसी के मामले में भारत भी कहीं पीछे नहीं है भारत में खुफिया एजेंसी का नाम Raw है। Raw यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग होता हैं। इस खुफिया एजेंसी में काम करने वाले ऑफिसर अपनी पहचान छुपा कर कार्य करते हैं।


यदि आप ऐसे ही खुफिया एजेंसी Raw को ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप रा एजेंट कैसे बने? ( Raw agent kaise bane ? ) रॉ एजेंट बनने के क्या योग्यताएं होनी चाहिए? Raw agent बनने की प्रक्रिया क्या है ? Raw एजेंट की सैलरी कितनी होती है रॉ एजेंट का कार्य क्या होता है इन सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर आपको इसी पोस्ट के अंदर मिलेगा तो आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें ।




रॉ (Raw) के बारे में : 


ऊपर हमने जाना कि Raw का पूरा नाम रिसर्च एंड एनालिसिस विंग( research and analysis wing) होता है। इसकी स्थापना 21 सितंबर 1968 हुआ था। यह एक खुफिया एजेंसी है जो खुफिया तरीके से देश की रक्षा करती है और अपनी पहचान बिना बताए अपने कार्य को अंजाम देती है। भारत में इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है। यह एक ऐसी खुफिया एजेंसी है जिसकी जानकारी किसी भी भारतीय नागरिक को आरटीआई(RTI) द्वारा नहीं प्राप्त किया जा सकता है।



रॉ एजेंट (Raw agent) का कार्य :


Raw एजेंट बनने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक होता है कि रॉ एजेंट का काम क्या-क्या होता है यानी वह देश में किस किन-किन प्रकार के कार्यों को अंजाम देते हैं।

रॉ एजेंट के निम्नलिखित कार्य होता है


  • खुफिया तरीके से दुश्मनों पर नजर रखना।
  • आतंकवाद से मुकाबला करना ।
  • देश के गुप्त जानकारी को बाहर जाने से रोकना ।
  • देश के रक्षा प्रणाली में सहायता प्रदान करना ।
  • आपातकाल में रेस्क्यू ऑपरेशन करना।



Raw एजेंट बनने के लिए योगताए: 


एक रॉ एजेंट बनने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –


  1. रॉ एजेंट बनने के लिए आवेदकों ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  3. भारत में भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।
  4. आवेदक अविवाहित होना चाहिए।


रॉ एजेंट कैसे बने : पूरी प्रक्रिया

रॉ एजेंट बनने के बारे में जानने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि रा जैसी खुफिया एजेंसी में भर्ती होने के लिए कोई विशेष एग्जाम नहीं कराया जाता है अर्थात इस में डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है इनमें वहीं आवेदक को भर्ती प्राप्त होती है जो निम्नलिखित प्रकार की विभाग में काम करते हैं।


  1. UPSC ( IAS, IPS, IFS )
  2. NDA
  3. SSA
  4. IB
  5. Indian armed force(IAF)
  6. Indian revenue service (IRS)


रॉ एजेंट बनने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है? 


पहला चरण 


सन 1983 ई में रॉ ने सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत सिविल सर्विस ग्रुप-ए से प्रतिभावान अधिकारियों को raw में भर्ती करने के लिए एक संगठन का निर्माण किया जिसे RAS के नाम से जानते है । इसका पूरा नाम research and analysis service होता है। इस संगठन का प्रमुख कार्य विभिन्न प्रकार के उपरोक्त संगठनों से टॉप ऑफिसर का चयन करके रॉ में शामिल करना होता है।



दूसरा चरण 


विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट से वही कैंडिडेट चुने जाते हैं जो अपनी ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री से फाउंडेशन का कोर्स किया हो। यानी जो IAS, IPS, IFS ऑफिसर बनने से पहले अपनी ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी से किया हो उसे ही रॉ में शामिल करने के लिए चुना जाता है । 


तीसरा चरण –


इस प्रकार विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट से चुने गए आफिसर का Raw के द्वारा interview और साइक्लॉजिकल टेस्ट के बाद ही रॉ एजेंट बनते है। 


इनकी नियुक्ति 1 वर्ष के लिए रॉ में की जाती है। 



चौथा चरण –


रॉ एजेंट के रूप में 1 वर्ष के लिए चुने गए कैंडिडेट यदि चाहे तो वह अपने पहले वाले पोस्ट को 1 वर्ष के भीतर ज्वाइन कर सकता है और जब आवेदक रॉ एजेंसी में कार्य करते हुए 1 साल पूरा हो जाता है तो उन्हें रॉ (Raw) में स्थाई एजेंट बना दिया जाता है। 


रॉ एजेंट की सैलरी : 


रॉ एजेंट बनने से पहले लोग सबसे अधिक यह जानना पसंद करते हैं कि एक रा एजेंट बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है आपको जानकारी के लिए बता दें कि रा एजेंट की सैलरी बाकी डिपार्टमेंट में कार्य करने वाले ऑफिसर से कुछ अधिक होती है इसका कारण यह है कि इसमें ऑफिसर को अपनी पहचान छुपा कर कार्य करना होता है तथा लंबे समय तक रॉ एजेंट घरों से दूर रहते हैं। 


आज के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को रॉ एजेंट बनने के संबंध में सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो चुके होंगे यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न रॉ एजेंट बनने के संबंध में तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का उत्तर देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद


 जय हिंद वंदे मातरम




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ