जब भी बात आती है कुछ बनने की तो हमें बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है । और बात अगर पढाई में करे तो सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विस (IAS IFS, IPS ) होती है । इन्हीं तीन परीक्षाओं में से एक परीक्षा IFS ( इंडियन फॉरेन सर्विस) क्या होती है। IFS officer कैसे बनते है । क्या योग्यताये होती है।उनका काम क्या होता है , सैलेरी कितनी मिलती है । इसका आवेदन कैसे करे । सारी जानकारी आपको मिलेगा इसी पोस्ट में। <
IFS(Indian foreign service) क्या होता है और इनका काम क्या होता है-
IFS एक सिविल सर्विस का एग्जाम होता है । जिसे upsc हर वर्ष कराता है। आईएफएस ऑफीसर को एक अन्य नाम डिप्लोमेट है इनका मुख्य काम देश के बाहरी समस्याओं से संबंधित है तथा उन नीतियों का निर्माण करना जो अन्य देशों के साथ भारत के संबंध को नियंत्रित करती है
आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यताये:
1. IFS के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक हो या नेपाल का नागरिक हो या भूटान का नागरिक होना अनिवार्य है
2. IFS उमीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री (animals and husbandry science, agriculture, physics, chemistry, geology statistics ,botany , zoology, maths ) इन में से किसी एक सब्जेक्ट में होनी चाहिए
3. इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 के बीच में सामान्यता होती है लेकिन OBC के लिए 3 वर्ष तथा SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट मिलती है । तथा जो लोग फिजिकल हैंडीकैप है उनके लिए 5 वर्ष से अधिक छूट होती है।
4- आईएएस की परीक्षा के लिए एक लिमिट होती है जिसमें जो लोग सामान्य वर्ग में आते हैं वह 6 बार दे सकते हैं तथा जो लोग पिछड़ी वर्ग में आते हैं 9 बार दे सकते हैं तथा ST/SC के लिए कोई लिमिट नहीं है
ये भी पढ़े➡बी टेक क्या है । इसे कैसे करते है
परीक्षा के चरण:
इस परीक्षा के तीन चरण होते है।
1. Preliminary exam
2. Mains exam
3. Interview
Preliminary exam
इसमें दो पेपर होते है ।
1.जनरल स्टडी( 200mark)
2.CSAT( Civil Services Aptitude Test)(200mark)
जनरल स्टडी के पेपर में प्राप्त अंक के आधार पर मेंस एग्जाम के लिए सिलेक्शन होता है तथा दूसरा पेपर CSAT केवल 33% परसेंटेज लाना होता है
➡Mains exam ➡
इसके बाद आता है मेंस परीक्षा जिसमें कुल 6 पेपर देने होते हैं इसमें से दो पेपर ऑप्टिकल होते हैं अर्थात दो पेपर आपको अपने इच्छानुसार चुनना होता है(animals and husbandry science, agriculture, physics, chemistry, geology statistics ,botany , zoology, maths, civil engineering, mechanical engineering, foresty मैसेज दो सब्जेक्ट चुनना होता है) । 6 पेपरों के बारे में विस्तार से जानते हैं
1. पहला पेपर जनरल नॉलेज का होता है जो 300 मार्क का होता है । तथा 3 घंटे का होता है ।
2. दूसरा पेपर GE ( general english) का पेपर होता है जो 300 मार्क का होता है 3 घंटे का होता है
3. तीसरा पेपर पहले ऑप्टिकल सब्जेक्ट का पहला पेपर होता है जो 200 मार्क का होता है तथा 2 घंटे का होता है
4. चौथा पेपर पहले ऑप्टिकल सब्जेक्ट का दूसरा पेपर होता है जो दूसरों मार्क का तथा 2 घंटे का होता है
5. पांचवा पेपर दूसरे ऑप्टिकल सब्जेक्ट का पहला पेपर होता है तथा 200 मार्क का होता है 2 घंटे का होता है
6. छठवां एवं अंतिम पेपर दूसरी ऑप्टिकल सब्जेक्ट का दूसरा पेपर होता है जो भी दो सोमवार का होता है तथा 2 घंटे का होता है
इस तरह कुल 1400 मार्क का आईएफएस का पेपर होता है mains एग्जाम में । मेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपका सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए होता है ।
➡➡➡➡पॉलिटेक्निक क्या है । इसे कैसे करते है क्या होता है इसमें।
➡➡➡ Interview➡➡
➡➡➡ Interview➡➡
आईएएस की परीक्षा का अंतिम चरण इंटरव्यू होता है जो 200 मार्क का होता है इसमें आपकी पर्सनालिटी ड्रेसिंग स्टाइल कम्युनिकेशन स्किल प्रजेंट आफ माइंड एंड लिसनिंग स्किल देखा जाता है यदि आप यदि आप इन सब चीजों में पास हो जाते हैं तो इसके बाद रैंक वाइज सिलेक्शन होता है यदि आपका रैंक टॉप 100 में होता है तो यह निश्चित है कि आप आई एफ एस ऑफिसर के रूप में चयनित हो जाते हैं। यदि आपका रैंक 100 से ऊपर भी है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें कई पद होते हैं इसमें आपका सिलेक्शन हो जाता है।
अभी तक हमने जाना कि आई एफ एस परीक्षाएं किस तरह होती है और इनमें कौन संचालित करता है अब हम जानेंगे इस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं
इसके लिए
sarkariresult.com पर जाना होता है । उसके बाद आपको letest jobs वाले कॉलम में जाना होता है । उसमें आपको Upsc IFS /IAS/IPS दिखाई दे तो आपको क्लिक करना होता है उसके बाद आपको नीचे अप्लाई करने का ऑप्शन दिखेगा और आप उस पर क्लिक करना होता है उसके बाद एक फॉर्म खुलता है जिसको भरना होता है इस तरह से आप आईएसएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
सैलरी एक आईएफएस अफसर की
अब अंत में बात आती है कि एक आईएफएस अफसर की सैलरी कितनी होती है एक आईएफएस अफसर की सैलरी ₹240000 होती है
तो दोस्तो आज की पोस्ट में बस इतना ही आपको यह पोस्ट कैसा लगा और इसके बारे में आपको यदि कुछ जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं हम उसका जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद देते हैं मिलते हैं अन्य पोस्ट में
जय हिंद वंदे मातरम
29 टिप्पणियाँ
Bahut badhiya
जवाब देंहटाएंVery nice knowledge
जवाब देंहटाएंSoch rhe h hm bhi bane ifs
जवाब देंहटाएंHa aap jarur ifs baniye
हटाएंKy BA krne bale ifs bhi BN skte
हटाएंMera 1 sapana hai ki mai 1 IFS banu.....
जवाब देंहटाएंKnowledge ke liye thanks
जवाब देंहटाएंB.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में
जवाब देंहटाएंB.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में
B.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में
B.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में
B.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में
https://youtu.be/KfOZUvknsYg
जवाब देंहटाएंKya b.com karke ifs ban sakte hai
जवाब देंहटाएंYes whyno
हटाएंआई एफ एस बनने के लिए किसी भी क्षेत्र में आपका ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए
हटाएंNhi
हटाएंAp ifs ki post batie
जवाब देंहटाएंBest h ifs
जवाब देंहटाएंme grevati ke opposit me itna work karuga ki ek IFS offecer banu
जवाब देंहटाएंknowladge ke liye thanks
nice post and can you support me kya aap mujhe meri website ke liye help kar sakte www.educationshala.com
जवाब देंहटाएंहां जरूर मैं आपकी सहायता कर सकता हूं कृपया आप हमारी ईमेल पर संपर्क करें
हटाएंNice
जवाब देंहटाएंdiscoverinhindi.in
I F S ke liya kaun subject aacha hoga
जवाब देंहटाएंआपका जिस सब्जेक्ट में रूचि हो उस सब्जेक्ट से आप उस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कीजिए
हटाएंhere is best collection of stylish statuses in hindi
जवाब देंहटाएंIs Pariksha mein kitne log hissa Lete Hain
जवाब देंहटाएंइस परीक्षा देने वालों के लिए कोई लिमिट नहीं है । लाखो बच्चे आवेदन करते है। जिनमें कुछ ही लोग सिलेक्ट होते है।
हटाएंNice sir
जवाब देंहटाएंKya BA se IFS ka exam de sakte hai ...
जवाब देंहटाएंJi ha aap jarur de sakte h
हटाएंKoi bhi graduation ki degrees honi chahiye
Sir is exam ko crack karne ke liye english strong hona jaruri hai kya
जवाब देंहटाएंयह मायने नहीं रखता कि आपकी अंग्रेजी स्ट्रॉन्ग होना चाहिए
हटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं