IFS क्या है और IFS(indian foreign service) ऑफिसर कैसे बने।(how to become a IFS officer)

           जब भी बात आती है कुछ बनने की तो हमें बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है । और बात अगर पढाई में करे तो सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विस (IAS IFS, IPS ) होती है । इन्हीं तीन परीक्षाओं में से एक परीक्षा IFS ( इंडियन फॉरेन सर्विस) क्या होती है। IFS officer कैसे बनते है । क्या योग्यताये होती है।उनका काम क्या होता है , सैलेरी कितनी मिलती है । इसका आवेदन कैसे करे सारी जानकारी आपको मिलेगा इसी पोस्ट में। <




Indian foreign Service

IFS(Indian foreign service) क्या होता है और इनका काम क्या होता है-

            IFS एक सिविल सर्विस का एग्जाम होता है । जिसे upsc हर वर्ष कराता है। आईएफएस ऑफीसर को  एक अन्य नाम डिप्लोमेट है इनका मुख्य काम देश के बाहरी समस्याओं से संबंधित है तथा उन  नीतियों का निर्माण करना जो अन्य देशों के साथ भारत के संबंध को नियंत्रित करती है

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यताये: 

1. IFS के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक हो या नेपाल का नागरिक हो या भूटान का नागरिक होना  अनिवार्य है

2. IFS उमीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री (animals and husbandry science, agriculture, physics, chemistry, geology statistics ,botany , zoology,  maths ) इन में से किसी एक सब्जेक्ट में होनी चाहिए


3. इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 के बीच में सामान्यता होती है लेकिन OBC के लिए 3 वर्ष तथा SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट मिलती है । तथा जो लोग फिजिकल हैंडीकैप है उनके लिए 5 वर्ष से अधिक छूट होती है। 

4- आईएएस की परीक्षा के लिए एक लिमिट होती है जिसमें जो लोग सामान्य वर्ग में आते हैं वह 6 बार दे सकते हैं तथा जो लोग पिछड़ी वर्ग में आते हैं 9 बार दे सकते हैं तथा ST/SC के लिए कोई लिमिट नहीं है

                      परीक्षा के चरण: 
        
        इस परीक्षा के तीन चरण होते है। 

1. Preliminary exam
2. Mains exam
3. Interview

           Preliminary  exam 

        इसमें दो पेपर होते है । 

1.जनरल स्टडी( 200mark)
2.CSAT( Civil Services Aptitude Test)(200mark) 

         जनरल स्टडी के पेपर में प्राप्त अंक के आधार पर मेंस एग्जाम के लिए सिलेक्शन होता है तथा दूसरा पेपर CSAT केवल 33%  परसेंटेज लाना होता है 

             Mains exam ➡

इसके बाद आता है मेंस परीक्षा जिसमें कुल 6 पेपर देने होते हैं  इसमें से दो पेपर ऑप्टिकल होते हैं अर्थात दो पेपर आपको अपने इच्छानुसार चुनना होता है(animals and husbandry science, agriculture, physics, chemistry, geology statistics ,botany , zoology,  maths, civil engineering, mechanical engineering, foresty मैसेज दो सब्जेक्ट चुनना होता है) । 6 पेपरों के बारे में विस्तार से जानते हैं

1. पहला पेपर जनरल नॉलेज का होता है जो 300 मार्क का होता है । तथा 3 घंटे का होता है । 

2. दूसरा पेपर GE ( general english) का पेपर होता है जो 300 मार्क का होता है 3 घंटे का होता है 

3. तीसरा पेपर पहले ऑप्टिकल सब्जेक्ट का पहला पेपर होता है जो 200 मार्क का होता है तथा 2 घंटे का होता है

4. चौथा पेपर पहले ऑप्टिकल सब्जेक्ट का दूसरा पेपर होता है जो दूसरों मार्क का तथा 2 घंटे का होता है

5. पांचवा पेपर दूसरे ऑप्टिकल सब्जेक्ट का पहला पेपर होता है तथा 200 मार्क का होता है 2 घंटे का होता है

6. छठवां एवं अंतिम पेपर दूसरी ऑप्टिकल सब्जेक्ट का दूसरा पेपर होता है जो भी दो सोमवार का होता है तथा 2 घंटे का होता है

         इस तरह कुल 1400 मार्क का आईएफएस का पेपर होता है mains एग्जाम में । मेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपका सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए होता है ।

           आईएएस की परीक्षा का अंतिम चरण इंटरव्यू होता है जो 200 मार्क का होता है इसमें आपकी पर्सनालिटी ड्रेसिंग स्टाइल कम्युनिकेशन स्किल प्रजेंट आफ माइंड एंड लिसनिंग स्किल देखा जाता है यदि आप यदि आप इन सब चीजों में पास हो जाते हैं तो इसके बाद रैंक वाइज सिलेक्शन होता है यदि आपका रैंक टॉप 100 में होता है तो यह निश्चित है कि आप आई एफ एस ऑफिसर के रूप में चयनित हो जाते हैं। यदि आपका रैंक 100 से ऊपर भी है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें कई पद होते हैं इसमें आपका सिलेक्शन हो जाता है। 

           अभी तक हमने जाना कि आई एफ एस परीक्षाएं किस तरह होती है और इनमें कौन संचालित करता है अब हम जानेंगे इस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं

          इसके लिए
sarkariresult.com  पर जाना होता है । उसके बाद आपको letest jobs वाले कॉलम में जाना होता है । उसमें आपको Upsc IFS /IAS/IPS दिखाई दे तो आपको क्लिक करना होता है उसके बाद आपको नीचे अप्लाई करने का ऑप्शन दिखेगा और आप उस पर क्लिक करना होता है उसके बाद एक फॉर्म खुलता है जिसको भरना होता है इस तरह से आप आईएसएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं


      सैलरी एक आईएफएस अफसर की

         अब अंत में बात आती है कि एक आईएफएस अफसर की सैलरी कितनी होती है एक आईएफएस अफसर की सैलरी ₹240000 होती है


         तो दोस्तो आज की पोस्ट में बस इतना ही आपको यह पोस्ट कैसा लगा और इसके बारे में आपको यदि कुछ जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं हम उसका जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद देते हैं मिलते हैं अन्य पोस्ट में 

जय हिंद वंदे मातरम


एक टिप्पणी भेजें

29 टिप्पणियाँ

  1. me grevati ke opposit me itna work karuga ki ek IFS offecer banu

    knowladge ke liye thanks

    जवाब देंहटाएं
  2. nice post and can you support me kya aap mujhe meri website ke liye help kar sakte www.educationshala.com

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हां जरूर मैं आपकी सहायता कर सकता हूं कृपया आप हमारी ईमेल पर संपर्क करें

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. आपका जिस सब्जेक्ट में रूचि हो उस सब्जेक्ट से आप उस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कीजिए

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. इस परीक्षा देने वालों के लिए कोई लिमिट नहीं है । लाखो बच्चे आवेदन करते है। जिनमें कुछ ही लोग सिलेक्ट होते है।

      हटाएं
  5. Sir is exam ko crack karne ke liye english strong hona jaruri hai kya

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यह मायने नहीं रखता कि आपकी अंग्रेजी स्ट्रॉन्ग होना चाहिए

      हटाएं

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं