UGC NET Exam kya hai - Eligibility, Process ( यू जी सी नेट क्या हैं- योगताएँ, प्रक्रिया और तैयारी कैसे करे।)

 


वैसे तो आप लोगों ने बहुत से एग्जाम के बारे में सुना होगा होगा के बारे में सुना होगा होगा क्या कभी आपने यूजीसी नेट एग्जाम (UGC NET exam) के बारे में सुना है। यदि नहीं सुना है तो आज हम इसी एग्जाम के बारे में बात करूंगा । आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि यूजीसी नेट एग्जाम क्या होता है। इस एग्जाम को देने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए तथा इसके क्या फायदे हैं। आवेदन कैसे करें । सारी जानकारी मिलेंगे । 


  • UGC NET exam के बारे मे
  • UGC NET के लिए योग्यताएं
  • UGC NET exam के चरण
  • UGC NET exam के फायदे
  • UGC NET का आवेदन
  • UGC NET की तैयारी


UGC NET exam के बारे मे 

 यूजीसी नेट एग्जाम का पूरा नाम यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है। यह परीक्षा NTA के द्वारा कंडक्ट होता है। यह परीक्षा मुख्य रूप से सहायक प्रोफेसर तथा जेआरएफ(JRF) के लिए कराया जाता है। यह एग्जाम हर वर्ष दो बार होता है होता है यह जून और दिसंबर के महीने में होता है। इसका आवेदन फॉर्म मार्च महीने में आता है। भारत में 200 से अधिक जिसके एग्जाम एग्जाम सेंटर हैं। 


UGC NET के लिए योग्यताएं

के एग्जाम को देने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी अनिवार्य हैं-

1. आवेदक के पास मास्टर डिग्री (परास्नातक) होना अनिवार्य है। 

2. आवेदक का मास्टर डिग्री में परिणाम मास्टर डिग्री में परिणाम जनरल वालों के लिए 55% तथा ओबीसी (OBC) वालों के लिए 50% होना अनिवार्य है। 

3. आवेदक की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी(OBC) के लिए 3 वर्ष तथा एसटी/एससी (ST/SC) के लिए 5 वर्ष का छूट मिलता है। 


UGC NET exam के चरण

UGC NET exam कंप्यूटर आधारित (CBT)होता है। यह पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों विषयों में में होता है। तथा इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। इस एग्जाम में कुल 2 पेपर होते पेपर होते हैं तथा दोनों पेपरों को मिलाकर कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह कुल 300 पूर्णांक का पेपर होता है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। इस पेपर के सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है। दोनों पेपरों का कुल समय 3 घंटे का होता है। और यह दोनों पेपर बिना रुके दोनों पेपर बिना रुके लगातार 3 घंटे तक चलता है। 



पहला पेपर-

यूजीसी नेट एग्जाम का पहला पेपर में निम्नलिखित विषय से प्रश्न आते हैं हैं आते हैं हैं। 


1.Teaching / rearch aptitude, 

2.Reasoning 

3.Reading comprehension, 

4.Divergent thinking

5.General awareness 


दूसरा पेपर-

यूजीसी नेट एग्जाम का दूसरा पेपर कुल 200 अंको का होता है तथा इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें आवेदक को अपने को अपने अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है जिसमें से ही प्रश्न आते हैं। इसमें कुल लगभग 81 विषय होते हैं जिसमें से किसी एक का चयन करना होता है। 81 विषयों में से कुछ प्रमुख विषयों में से कुछ प्रमुख विषयों को देखते हैं। 


1.Hindi

2.English

3.History

4.Giography

5.Sociology

6.commerce

7.Computer science

8. Law

9. Economics

10.mass communication


UGC NET exam के फायदे

यूजीसी नेट एग्जाम पास करने के बाद निम्नलिखित फायदे होते हैं हैं। 

1. यूनिवर्सिटी में आप असिस्टेंट प्रोफेसर का पोस्ट मिलता है। 

2. यह एग्जाम जेआरएफ(JRF) के लिए प्रमुख हैं।


UGC NET का आवेदन

 अब बात करते हैं कि यूजीसी नेट एग्जाम का आवेदन कैसे करें? यूजीसी नेट एग्जाम का आवेदन का सूचना सबसे पहले यूजीसी नेट के ऑफिशियल वेबसाइट पर आती है। आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट ugc.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हैं आप sarkariresult.com पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं

Best book for UGC NET preparation

https://amzn.to/3kIk9YF

UGC NET की तैयारी

बात करेगी यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कहां से करें तो इसके लिए आपके पास दो तरह के विकल्प है पहला आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं जैसे कि किसी अच्छे वेबसाइट या यूट्यूब चैनल से कर सकते हैं। तथा दूसरा विकल्प आपके पास यह है कि पास यह है कि पास यह है कि आप ऑफलाइन किसी शहर में जाकर अच्छा से अच्छा कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते हैं। दोनों में यह अंतर है कि है कि ऑनलाइन तैयारी में आपको फीस अधिक लगती है तथा ऑनलाइन तैयारी करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देनी पड़ती है। 


 आज का हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा इस बारे में हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।  और यदि कोई सवाल हो आपका इस पोस्ट के बारे में तो हमें जरूर बताएं मैं आपकी सहायता करके अति प्रसन्नता होगी। 


 धन्यवाद





एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं