दोस्तों आप लोगों में से सभी लोग किसी न किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ते होंगे अथवा आगे पढ़ने का सोच रहे होंगे। पर क्या आपको पता है कि आप जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं या पढ़ने का सोच रहे हैं वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं । कौन सा विभाग उसे मान्यता प्राप्त करता है कि वह यूनिवर्सिटी सही है या फेक है। हमारा आज का पोस्ट किसी बारे में है की कौन कौन से यूनिवर्सिटी सही है और कौन-कौन से फेक हैं। तथा इन यूनिवर्सिटी को मान्यता कौन देता है।
UGC क्या होता हैं।
यू जी सी(UGC) का फुल फॉर्म university grants commission होता हैं। हिंदी में इसका नाम नाम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग है। इस आयोग का गठन भारत सरकार ने सन 1956 ई मे हुआ। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इस आयोग का मुख्य उद्देश्य सभी यूनिवर्सिटी को मान्यता देना तथा अनुदान उपलब्ध कराना है।
भारत के लगभग सभी यूनिवर्सिटी UGC अधिनियम के अंतर्गत आते हैं। सभी यूनिवर्सिटी का UGC द्वारा प्रमाणित होना अनिवार्य हैं। इसके प्रमाणिकता के बगैर यूनिवर्सिटी फेक मानी जाती हैं।
यूजीसी के 6 क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं यूजीसी का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में है तथा छह अन्य क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरु भोपाल गुवाहाटी हैदराबाद कोलकाता और पुणे में स्थित है
UGC के कार्य और उद्देश्य
UGC अधिनियम का कार्य और उद्देश्य निम्न हैं।
1. यूजीसी का प्रमुख कार्य सभी यूनिवर्सिटी को मान्यता देना हैं।
2. यूजीसी के अंतर्गत आने वाले सभी यूनिवर्सिटी यों को को अनुदान तथा वित्तीय सहायता प्रदान करना।
3. UGC का मुख्य कार्य यूनिवर्सिटी की शिक्षा पद्धति को विकसित करना है।
4. यूनिवर्सिटी में होने वाले सभी एग्जाम का निर्धारण यूजीसी द्वारा संपन्न होता है।
5. यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सैलरी भी यह निर्धारित करता है।
UGC से फायदे
अब बात आती हैं कि सभी यूनिवर्सिटी को UGC प्रमाणित करती हैं। तो UGC के द्वारा सभी यूनिवर्सिटी को लाभ/फायदा क्या होता हैं। आइये जानते हैं कि UGC अधिनियम के क्या फायदे हैं।
1. यूजीसी(UGC) से सभी यूनिवर्सिटी में को वित्तीय सहायता वित्तीय सहायता प्रदान होती है।
2. यूनिवर्सिटी में होने वाले विभिन्न प्रकार के आयोजन कार्यक्रम आदि के लिए धन संबंधित सहायता यूजीसी (UGC) द्वारा मिलती हैै।
3. यूनिवर्सिटी की निर्माण,संरचना, मरम्मत आदि कार्य संपन्न करने के लिए यूजीसी(UGC)द्वारा अनुदान प्राप्त होता है
4. दूरस्थ स्थानों से आए हुए विद्यार्थियों की हॉस्टल तथा अन्य व्यवस्था यूजीसी निर्धारित करता है।
UGC के द्वारा मान्यता प्राप्त टॉप यूनिवर्सिटी
भारत में यूजीसी(UGC) के अंदर में आने वाले बहुत से कालेज हैं। यूजीसी(UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 958 यूनिवर्सिटी है जिसमें से 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटी , 364 प्राइवेट यूनिवर्सिटी , 416 स्टेट यूनिवर्सिटी तथा 124 अन्य यूनिवर्सिटी हैं। UGC के द्वारा प्रमाणित ( मान्यता प्राप्त) यूनिवर्सिटी मे से कुछ टॉप यूनिवर्सिटी निम्न हैं।
1. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
2. दिल्ली यूनिवर्सिटी
3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी उत्तर प्रदेश
4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
5. यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास
6. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई
7. SRM यूनिवर्सिटी हरियाणा
8. दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर
9. नालंदा यूनिवर्सिटी बिहार
10. जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली
आज के पोस्ट में बस इतना ही यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो यूजीसी (UGC) के बारे में तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपका सहायता करके अत्यंत खुशी की अनुभूति होती है।
धन्यवाद
4 टिप्पणियाँ
Vry useful Post
जवाब देंहटाएंSir Hamko kya fayda hai UGC se
जवाब देंहटाएंMatlab students ko
Sabse jyaada fayada University ko hai. Jab University ko fayda hoga tab apko bhi to hoga
हटाएंSir maine singhaniya University Rajisthan se kiya h BSC MLT aur wo University ugc se approved bhi h....Main up me rhta hu ..
जवाब देंहटाएं.Kya main Up state se ragistration kara sakta hu Rajisthan ki degree...plz.reply sir
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं