RAS Officer कैसे बनें? | RAS क्या है? | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

भारत में हर साल लाखों युवा प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते हैं, जिनमें से कई राजस्थान राज्य की RAS परीक्षा को भी प्राथमिकता देते हैं। यह राज्य की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक है। अगर आप भी RAS बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको RAS Officer बनने से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी देंगे – जैसे RAS क्या होता है? RAS के मुख्य कार्य, RAS की परीक्षा कौन आयोजित करता है? (Who Conducts the Exam?), RAS के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for RAS), RAS के लिए आयु सीमा, RAS परीक्षा शुल्क, RAS परीक्षा की प्रक्रिया, RAS की सिलेबस, RAS अधिकारी का वेतन, RAS परीक्षा की तैयारी कैसे करें? RAS के लिए महत्वपूर्ण किताबें आदि। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको “RAS कैसे बने” के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें।
 


RAS क्या होता है? (What is RAS?)

RAS यानी Rajasthan Administrative Service (राजस्थान प्रशासनिक सेवा), राज्य स्तरीय एक सिविल सेवा है जो राजस्थान सरकार के अधीन काम करती है। RAS अधिकारी राज्य में प्रशासन, विकास योजनाओं का कार्यान्वयन, नीतियों की निगरानी, कानून व्यवस्था बनाए रखने, और जनकल्याण के कार्यों में लगे रहते हैं।

RAS के मुख्य कार्य (Main Functions of RAS Officers)


 RAS अधिकारी के कार्य निचे दिए गए है
  • जिला प्रशासन का संचालन
  • कानून व्यवस्था बनाए रखना
  • सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन
  • राजस्व वसूली
  • जनता की शिकायतों का समाधान
  • विकास कार्यों की निगरानी
  • विभागीय रिपोर्ट तैयार करना
RAS अधिकारी को आमतौर पर SDM, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, जिला परिषद CEO, आदि पदों पर नियुक्त किया जाता है।

RAS की परीक्षा कौन आयोजित करता है? (Who Conducts the Exam?)

RAS परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC - Rajasthan Public Service Commission) द्वारा किया जाता है। यह एक संवैधानिक संस्था है जो राजस्थान राज्य में सरकारी नौकरियों की परीक्षाएँ आयोजित करती है।
 

RAS के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for RAS)

एक RAS अधिकारी बनने के लिए निम्न शारीरिक योग्ताएं होने आवश्यक है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और किसी भी सब्जेक्ट से बैचलर का डिग्री होना अनिवार्य है। 
  

RAS के लिए शारीरिक योग्यताएं: (Physical Qualification for RAS)

एक RAS अधिकारी बनने के लिए निम्न शारीरिक योग्ताएं होने आवश्यक है।

RAS के लिए आयु सीमा (Age Limit for RAS)


श्रेणी
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
सामान्य (UR)
21 वर्ष
40 वर्ष
OBC / EWS
21 वर्ष
43 वर्ष
SC/ST
21 वर्ष
45 वर्ष
विकलांग (PWD)
21 वर्ष
50 वर्ष
महिला अभ्यर्थियों को भी अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलती है (राज्य सरकार के नियमों के अनुसार) ।

RAS परीक्षा शुल्क (Application Fee for RAS Exam) :

एक RAS अधिकारी के आवेदक के लिए परीक्षा शुल्क इस प्रकार नीचे दिये है। 
  • General – ₹350
  • OBC/EWS – ₹250
  • SC/ST – ₹150
 

RAS परीक्षा की प्रक्रिया (Process of RAS exam)

RAS परीक्षा तीन चरणों में होती है।
  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू  
 

1.प्रारंभिक परीक्षा

 
एक RAS अधिकारी बनने के लिए प्रारंभिक परीक्षा प्रथम चरण है।इसमें आवेदक को Multiple types questions (MCQ) पूछे जाते है जो की 200 अंको का होता है और इस पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है परीक्षा की पूरी जानकारी निचे दिए गए है।
  • कुल प्रश्न:  150 (MCQ)
  • अंक: 200
  • विषय: सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान
  • समय: 3 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3

2. मुख्य परीक्षा

एक रास अधिकारी बनने के लिए मुख्य परीक्षा द्वितीय चरण है। इसमें आवेदक 800 अंको का पेपर देना होता है। इसमें कुल ४ सब्जेक्ट होते है और प्रत्येक पेपर 200 अंको का होता है। इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी निचे पढ़ें।    
पेपर
विषय
अंक
I
सामान्य अध्ययन-I
200
II
सामान्य अध्ययन-II
200
III
सामान्य अध्ययन-III
200
IV
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी
200
 
 
 

3.इंटरव्यू

एक रास अधिकारी बनने के लिए मुख्य परीक्षा के पास होने के उपरांत अंतिम चरण इंटरव्यू है। इसमें आवेदक को प्रेजेंट ऑफ़ माइंड  , करंट अफेर्स , व्यक्तित्व, समझदारी, नेतृत्व क्षमता और सोचने की क्षमता का मूल्यांकन आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है। इस चरण के बाद आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार होता है। उपरोक्त ३ चरण के पास करने वाले आवेदकों में जिसका मेरिट लिस्ट में नाम आता है।  तो उसका सपना एक रास अधिकारी बनने के रूप में लगभग साकार हो जाता है।
 

RAS की पाठ्यक्रम (RAS Syllabus)

RAS का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम इसप्रकार है।

प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम

  • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय व राज्य स्तर)
  • भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
  • राजस्थान का इतिहास, कला व संस्कृति
  • भूगोल – भारत और राजस्थान
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान एवं तकनीकी
मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम
  • भारतीय समाज, दर्शन, प्रशासन
  • राजस्थान की राजनीति, योजनाएँ
  • नैतिकता, सुशासन, लोक प्रशासन
  • भाषा ज्ञान – हिंदी और अंग्रेज़ी निबंध, व्याकरण, अनुवाद

RAS अधिकारी का वेतन (Salary of RAS officer):

RAS अधिकारी का मूल वेतन लगभग ₹56,100 से शुरू होता है और अनुभव के साथ ₹1,77,500 तक बढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त निम्न भत्ता भी सरकार द्वारा प्राप्त होते हैं।
  • DA (महंगाई भत्ता)
  • HRA (मकान किराया भत्ता)
  • सरकारी आवास
  • वाहन सुविधा
  • मेडिकल और अन्य सुविधाएँ

RAS अधिकारी का पदोन्नति (Promotion of RAS officer)

RAS अधिकारी को सेवा में लगभग 8-10 वर्षों के बाद IAS में प्रोमोट किया जा सकता है, अगर वे योग्य हों।

RAS परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

परीक्षा की तैयारी कैसे करे? यह सवाल हर किसी के मन में होता है। जैसे की हम जानते है कि यह एक राज स्तरीय परीक्षा है जिसके के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। RAS का तैयारी कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे दिया गया है। 
  1. सिलेबस और पैटर्न के बारे में जानना है जरुरी
  2. NCERT किताबों के माध्यम से बेसिक मजबूत करे
  3. राजस्थान विशेष ज्ञान (इतिहास, भूगोल, संस्कृति) पर अधिक जोर दें
  4. करंट अफेयर्स रोज़ पढ़ें और रिवीजनकरे
  5. नोट्स बनाएं और समय समय पे रिवीजन करें
  6. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें और नियमित करे
  7. टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट जरूर दे 

a). सिलेबस और पैटर्न के बारे में जानना है जरुरी:

किसी भी परीक्षा की तैयारी की शुरुआत के लिए यह जरुरी है कि सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। RAS का सिलेबस RPSC द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है और परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ सकते है जैसे प्रारंभिक परीक्षा कितना अंको का एवं कितने विषयो का होता है और उसमे की तरह के प्रश्न आते है। ठीक इसी तरह आप मुख्य परीक्षा को पैटर्न को समझ कर अपनी तैयारी कर सकते है। इसके अतिरिक्त संक्षिप्त जानकारी परीक्षा के बारे में आपको ऊपर बताया गया है। 

b). NCERT किताबों के माध्यम से बेसिक मजबूत करे:

किसी भी परीक्षा के लिए यह जरुरी है कि मुख्य टॉपिक की तैयारी करने से पहले बेसिक नॉलेज की जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए हर आवेदक को यह जरूरी है कि RAS की तैयारी के लिए प्रमुख विषय (जैसे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान आदि) का बेसिक क्लियर होना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक की NCERT किताबें बहुत मददगार होती हैं।

c). राजस्थान विशेष ज्ञान (इतिहास, भूगोल, संस्कृति) पर अधिक जोर दें:

जैसा की हम जानते है कि RAS एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, इसलिए इस परीक्षा में राजस्थान का इतिहास, भूगोल, कला, संस्कृति, राजनीति, योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। इसके लिए आपको इन विषयो पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और आप अच्छे मार्क के साथ RAS एग्जाम के पास हो।

d). करंट अफेयर्स रोज़ पढ़ें और रिवीजन करे:

RAS  के लिए यह जरुरी है कि आप हर दिन करंट अफ़ेयर्स पढ़े। और इसके लिए आपको हर दिन न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनल के माध्यम से करंट अफेर्स को अपना मजबूत कर सकते है। न्यूज़ पेपर में भी आपको सब नहीं पढ़ना है। राजस्थान सरकार की योजनाएँ, बजट, नीतियाँ,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ,पुरस्कार, खेल, नियुक्तियाँ आदि विषयो पर ध्यान देना है और इसके सन्दर्भ में आपको प्रश्नो को देखना है और उसके उत्तर के याद करना है। यह करंट अफ़ेयर्स आपके लिए RAS  बनने के लिए एक मजबूत कदम है। इससे Preliminary और Mains दोनों में फायदा होता है।

e). नोट्स बनाएं और समय समय पे रिवीजन करें:

किसी भी परीक्षा के लिए लम्बे समय तक तैयारी के लिए revision ही सफलता की कुंजी है। क्योकि बिना रेविसिओं के तो कोई भी बड़ा एग्जाम देना बड़ी ही कठिन काम है। इस लिए यह जरुरी है कि आप अपने सिलबस को छोटे छोटे पार्ट में बाँट कर अच्छे से बार बार revision करे ताकि जो भी हम पढ़े वह लम्बे समय तक कंठस्थ रहे। यही परीक्षा पास करने का मूल मन्त्र है

f). पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें और नियमित करे:

पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने से परीक्षा का पैटर्न, प्रश्नों की भाषा और महत्वपूर्ण टॉपिक का अंदाजा लगता है। आप समझ पाएंगे कि RPSC किन टॉपिक्स पर ज्यादा ज़ोर देता है। Prelims और Main exam के 5-10 साल के पेपर जरूर हल करें और ताकि आपको पेपर में आके वाले प्रश्नो का पूर्वानुमान कर सके जिससे की आपकी तैयारी 100 परसेंट परफेक्ट होगी और आपके पास होने की चांस भी बढ़ जायेगा
पिछले 15 वर्षो के Questions pepar के लिए निचे दिए गए पोस्ट पे जाकर आप डाउनलोड कर सकते है
 

g). टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट जरूर दे:

RAS परीक्षा पास करने के लिए यह जरुरी है कि आप अपना एक टाइम टेबल बनाये और Weely टेस्ट दे। और ऐसा कुछ महीने करे उसके बाद आप पिछले वर्षो के Question pepar  को हल करेंगे तो आपकी तैयारी अच्छे से होगी और परीक्षा में अच्छे अंक लाने मे भी कामयाब होंगे। यह आपकी तैयारी का असली मूल्यांकन होता है। टाइम मैनेजमेंट, स्पीड और Accuracy बढ़ाने में मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज जरूरी हैं। हर टेस्ट के बाद अपनी गलतियाँ एनालाइज करें और दुबारा उसी विषय का रिवीजन करें।

RAS के लिए महत्वपूर्ण किताबें (Books for RAS):

RAS अधिकारी बनने के लिए महत्वपूर्ण किताबें जो परीक्षा के अनुसार महत्वपूर्ण है। जो निम्न है।

विषय
किताब का नाम
लेखक/प्रकाशक
सामान्य ज्ञान
Lucent’s GK
Lucent
राजस्थान GK
राजस्थान दरपन, लक्ष्य, Panorama
विभिन्न
भारतीय संविधान
Indian Polity
M. Laxmikanth
आधुनिक इतिहास
Spectrum
Rajiv Ahir
भूगोल
NCERT + महेश बरनवाल
NCERT/MB
अर्थव्यवस्था
Indian Economy
Ramesh Singh
विज्ञान
Lucent Science
Lucent
 

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

Q1: RAS बनने के लिए तैयारी कब से शुरू करें?
उत्तर: ग्रेजुएशन के दौरान ही तैयारी शुरू करना सबसे अच्छा होता है।
Q2: क्या गैर-राजस्थानी छात्र RAS दे सकते हैं?
उत्तर: हाँ, लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
Q3: क्या RAS परीक्षा हिंदी माध्यम में दे सकते हैं?
उत्तर: हाँ, परीक्षा दोनों भाषाओं – हिंदी और अंग्रेज़ी – में उपलब्ध होती है।
Q4: क्या RAS बनकर IAS बना जा सकता है?
उत्तर: हाँ, पदोन्नति के माध्यम से योग्य RAS अधिकारी IAS बन सकते हैं।
Q5: RAS परीक्षा ऑनलाइन होती है या ऑफलाइन?
उत्तर: अभी तक सभी परीक्षाएँ ऑफलाइन (पेन-पेपर मोड) में होती हैं।
Q6: RAS परीक्षा में कितने अटेम्प्ट मिलते हैं?
उत्तर: RAS परीक्षा में अटेम्प्ट की कोई निश्चित सीमा नहीं है। आप तब तक परीक्षा दे सकते हैं जब तक आपकी आयु पात्रता के अंदर हो।
 Q7: क्या RAS परीक्षा के लिए न्यूनतम प्रतिशत जरूरी है?
उत्तर: नहीं। सिर्फ यह आवश्यक है कि आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया हो। न्यूनतम प्रतिशत का कोई मापदंड नहीं है।
 Q8: क्या फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ, मुख्य परीक्षा से पहले आपकी डिग्री पूरी हो जाए और प्रमाणपत्र उपलब्ध हो।
 Q9: RAS के मुख्य परीक्षा में उत्तर किस भाषा में लिखना बेहतर होता है – हिंदी या अंग्रेजी?
उत्तर: आप जिस भाषा में सहज हैं, उसी में लिखें। दोनों माध्यमों को बराबर महत्व मिलता है।
 Q10: मुख्य परीक्षा में कितने अंक लाने होते हैं चयन के लिए?
उत्तर: मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के कुल अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाती है। इसलिए कट-ऑफ हर साल अलग होता है।
 Q11: RAS इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं?
उत्तर: इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व, सोचने की क्षमता, प्रशासनिक सोच और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
 Q12: RAS परीक्षा के प्रत्येक चरण में पासिंग मार्क्स कितने होते हैं?
उत्तर: कोई फिक्स पासिंग मार्क्स नहीं है, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में कट-ऑफ के अनुसार चयन होता है, और मुख्य परीक्षा में मेरिट के अनुसार।
 Q13: RAS की तैयारी कब से शुरू करें – 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के दौरान?
उत्तर: ग्रेजुएशन के पहले या दौरान शुरुआत करना बेहतर होता है ताकि NCERT, करंट अफेयर्स और टॉपिक वाइज समझ मजबूत हो
 Q14: क्या RAS परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट देना जरूरी है?
उत्तर: हाँ, मॉक टेस्ट से टाइम मैनेजमेंट, प्रश्नों की समझ और आत्म-मूल्यांकन में मदद मिलती है। ये आपकी तैयारी की दिशा तय करते हैं।
Q15: RAS अधिकारी की पहली पोस्टिंग कहाँ होती है?
उत्तर: RAS अधिकारी की पहली नियुक्ति आमतौर पर उपखंड अधिकारी (SDM), तहसीलदार या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के रूप में होती है।

निष्कर्ष (Conclusion):

अंततः आज हमने इस पोस्ट में यह जाना कि RAS क्या है? RAS Officer कैसे बनें? | उम्मीद करता हूँ कि आप लोगो को इस पोस्ट से RAS बनने के विषय में पूरी जानकारी मिली होगी
इस पोस्ट को समाप्त करने से पहले मै आपको एक बात बताना चाहता हूँ कि RAS अधिकारी बनना सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम है। यह न केवल प्रतिष्ठा और स्थायित्व प्रदान करता है, बल्कि आपको जन-जीवन को बेहतर बनाने का अवसर भी देता है। जिससे समाज में आपका एक अलग की पहचान बनती है। और लोग आपकी पेर्सनली की इज्जत करते है।
इस लिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर फिर भी आपके मन में कोई और सवाल रह गया हो RAS से जुडी तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। आज के लिए बस इतना ही।
जय हिन्द
वन्दे मातरम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ