IAS ऑफिसर कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में - योग्यता, सैलरी, तैयारी, परीक्षा पैटर्न

IAS ऑफिसर कैसे बनें:

भारत में लाखों बच्चे हर साल IAS अधिकारी बनने का सपना तो देखते है लेकिन उन्हें IAS के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती कि IAS ऑफिसर कैसे बनते है? IAS ऑफिसर क्या है? IAS ऑफिसर बनने के प्रक्रिया क्या है? कि किस विषय से पढ़ाई करने से एक IAS ऑफिसर बन सकते है? IAS अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होना अनिवार्य है? एग्जाम का पैटर्न क्या होता है? IAS ऑफिसर को सैलरी क्या होता है? इस तरह के तमाम प्रश्न उन बच्चो के मन में उठता है। जिसका उन्हें पता नहीं होता है तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको IAS ऑफिसर से जुडी जानकारी देंगे इसके लिए यह जरुरी है कि इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़े।



IAS क्या होता है?

IAS का पूरा नाम (फुल फॉर्म) Indian Administrative service होता है। जिसे हिंदी में हम भारतीय प्रशाशनिक सेवा के नाम से भी जानते है। IAS यह भारत के प्रतिष्ठित और शक्तिशाली पद है। एक IAS ऑफिसर ही आगे एक डीएम बन्नता है जो एक पुरे जिले का प्रमुख होता है। जिले का विकास और शिक्षा प्रणाली के लिए एक IAS ऑफिसर (डीएम) ही जिम्मेदार होता है। आगे के इस पोस्ट में हम IAS ऑफिसर के कार्य और जिम्मेदारिओं के बारे में जानेगे।

IAS के कार्य और जिम्मेदारियाँ:

IAS ऑफिसर के निम्नलिखित कार्य है जिसके लिए वह जिम्मेदार होता है-

  • नीति निर्माण और उसका संचालन करवाना
  • जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखना
  • जिले में समय समय पर तरह तरह की विकास योजना लाना
  • जनता की समस्याओ का समंधान करना
  • शिक्षा प्रणाली का समन्वय करना
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार के तरफ से आने वाले योजना को जिले तक पहुंचना 

IAS अधिकारी के प्रकार और पद:

IAS अधिकारी कितने प्रकार के होते है ये जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि IAS भारत के किस service के अंतर्गत आता है। IAS अखिल भारतीय सेवाएँ परीक्षा (All India Services) में का एक भाग है। आइये जानते है IAS अखिल भारतीय सेवाएँ में कुल कितने तरह की सर्विसेज आती है जो निम्न है-

    1. Indian Administrative Service
    2. Indian Foreign Service (iii)
    3. Indian Police Service (iv)
    4. Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’ (v)
    5. Indian Civil Accounts Service, Group ‘A’ (vi)
    6. Indian Corporate Law Service, Group ‘A’ (vii)
    7. Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’
    8. Indian Defence Estates Service, Group ‘A’
    9. Indian Information Service, Group ‘A’
    10. Indian Postal Service, Group ‘A’
    11. Indian Post & Telecommunication Accounts and Finance Service, Group ‘A’
    12. Indian Railway Management Service (Traffic), Group ‘A’
    13. Indian Railway Management Service (Personnel), Group ‘A’
    14. Indian Railway Management Service (Accounts), Group ‘A’
    15. Indian Railway Protection Force Service, Group ‘A’
    16. Indian Revenue Service (Customs & Indirect Taxes) Group ‘A’
    17. Indian Revenue Service (Income Tax) Group ‘A’
    18. Indian Trade Service, Group ‘A’ (Grade III)
    19. Armed Forces Headquarters Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade)
    20. Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Civil Service (DANICS), Group ‘B’ (xxi)
    21. Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Police Service (DANIPS), Group ‘B’ (xxii)
    22. Pondicherry Civil Service (PONDICS), Group ‘B’

उपरोक्त सभी सर्विसेज अखिल भारतीय सेवाएं के अंतर्गत आती है। और IAS ऑफिसर उनमे से ही सर्वोच्च सर्विसेज यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के ऑफिसर होता है। ऊपर दिए गए सभी सर्विसेज के लिए UPSC सिविल सर्विसेज का एग्जाम करता है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदक जो अधिक अंको सिविल सर्विस का परीक्षा पास करते है वे आगे जाकर आईएएस ऑफिसर बनते है।

इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आइये जानते है। IAS ऑफिसर के प्रकार और उनके पदों के बारे में जानते है।

Sr. No

प्रकार

पद

1

जूनियर टाइम स्केल

सहायक कलेक्टर, उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM)

2

सीनियर टाइम स्केल

डिप्टी कलेक्टर, एडिशनल DM

3

जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड

 

कलेक्टर / जिला मजिस्ट्रेट (कुछ राज्यों में)

4

सलेक्शन ग्रेड

कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट (DM)

5

सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड

संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner)

6

हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड

जॉइंट सेक्रेटरी (joint secretary)

7

एपेक्स स्केल

मुख्य सचिव (Chief Secretary)

8

कैबिनेट सचिव ग्रेड

कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary)


परीक्षा कौन आयोजित करता है?

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि IAS ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा कौन करवाता है। तो ऑफिसर बनने के लिए UPSC द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा कराया जाता है। इस परीक्षा में पास होने वाले आवेदक उपरोक्त बताएं गए 22 भारतीय सेवाएं के ऑफिसर बनते है।
 

IAS बनने की योग्यता:

    आवेदक के पास IAS बनने की योग्यता निम्नलिखित होने अनिवार्य है-

शैक्षणिक योग्यता:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।

 आयु सीमा और प्रयासों की संख्या:

IAS ऑफिसर के आवेदक के लिए आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग अलग होता है जो इस प्रकार है-

श्रेणी

न्यूनतम आयु

अधिकतम आयु

सामान्य

21 वर्ष

32 वर्ष

OBC

21 वर्ष

35 वर्ष

ST/SC

21 वर्ष

37 वर्ष

Pwd

21 वर्ष

42 वर्ष

IAS ऑफिसर के आवेदक के लिए प्रयासों की संख्या श्रेणी के अनुसार अलग अलग होता है जो इस प्रकार है-

श्रेणी

प्रयासों की संख्या

सामान्य

6

OBC/EWS

9

ST/SC

Unlimited

Pwd

        9


IAS ऑफिसर कैसे बने पूरी प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न:

IAS ऑफिसर कैसे बनें के सफर में कुल 3 चरण होते है आइये एक-एक करके इन चरण के बारे में विस्तार से जानते है –

 
    1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):
    2. मुख्य परीक्षा (Mains):
    3. साक्षात्कार (Interview):

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 

IAS ऑफिसर कैसे बनें के प्रक्रिया में पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा है। इस चरण में आवेदक को कुल 2 पेपर देने होते है। इसमें से प्रत्येक पेपर कुल 200 अंको का होता है। इस परीक्षा में होने वाले पेपर के बारे में पूरी जानकारी निचे दिया जा रहा है –

  1. General Studies Paper-1
  2. General Studies Paper-2

1. General Studies Paper-1: 

यह पेपर कुल 200 अंको का होता है और इसके लिए कुल 2 घंटो का समय निर्धारित होता है। इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय (Mutiple type question -Objective) होते है इस पेपर में किस सब्जेक्ट से प्रश्न आते है यानि सिलेबस क्या होता है जानने के लिए निचे पढ़े –

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारत और विश्व का भूगोल – भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था और शासन – संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोक     नीति, अधिकार संबंधी मुद्दे आदि
  • आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहलकदमी आदि
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे (इनके लिए किसी विशेष विषय का ज्ञान आवश्यक नहीं है)
  • सामान्य विज्ञान

2. General Studies Paper-2:  

IAS ऑफिसर बनने के पहले चरण के दूसरे पेपर में केवल 33 % मार्क लाने होते है। यह पेपर भी कुल 200 अंको का होता है इसमें भी objective type (multiple choice questions) प्रश्न आते है। यह पेपर कुल 2 घंटो का होता है इस पेपर का सिलेबस इस प्रकार है-

  • बोधगम्यता (Comprehension)
  • अंतर्वैयक्तिक कौशल सहित संप्रेषण (Interpersonal skills including communication skills)
  • तार्किक तर्क और विश्लेषण क्षमता
  • निर्णय-निर्माण और समस्या समाधान क्षमता
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बुनियादी गणना (Basic Numeracy –संख्याएँ और उनके आपसी संबंध, माप की श्रेणियाँ)
  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation – चार्ट, ग्राफ, तालिकाएँ, डेटा की पर्याप्तता आदि)

IAS ऑफिसर बनने के लिए दूसरा चरण होता है मुख्य परीक्षा। इसमें वही आवेदक को पहुंचते है जो पहला चरण पास करते है। इस चरण में कुल 9 पेपर होते है। पहले दो पेपर (Indian Language and English) में इसमें प्राप्त अंको को मेरिट या रैंकिंग निर्धारित करने में नहीं होता है आवेदक को बस इसमें पासिंग मार्क लाने के जरुरत होती है। सभी 9 पेपर के बारे में जानकारी निचे दिए गए है -

Sr. No

Pepar Name

Subjects

Marks

Time

1

Pepar-A

Indian Language

300

3 Hours

2

Pepar-B

English

300

3 Hours

 

 

नीचे दिए गए पेपर मेरिट के लिए गिने जाते हैं 

 

 

3

Pepar-I

Essay

250

3 Hours

4

Pepar-II

General Studies-I

250

3 Hours

5

Pepar-III

General Studies-II

250

3 Hours

6

Pepar-IV

General Studies-III

250

3 Hours

7

Pepar-V

General Studies-IV

250

3 Hours

8

Pepar-VI

Optional Subject - Paper 1

250

3 Hours

9

Pepar-VII

Optional Subject - Paper II

250

3 Hours

 

 

Total

1750

Marks

ऊपर बताये गए 9 पेपर में से केवल 7 पेपर ही मेरिट के लिए चुने जाते है। इन 7 पेपर देने के बाद जब UPSC द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम आता है तो 7 पेपर के मार्क के आधार पर मेरिट तैयार होता है जो भी आवेदक उस मेरिट के अंतर्गत आता है वह इस मुख्य परीक्षा को पास करता है। यह मेरिट (कट-ऑफ) हर साल अलग अलग होता है। इस मेरिट को कट ऑफ मार्क भी बोलते है पिछले साल का कट-ऑफ का PDF निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

3. साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण (Interview/Personality Test): 

IAS ऑफिसर बनने के सफर में साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण तीसरा और अंतिम चरण होता है यह चरण कुल 275 अंको का होता है साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण का मुख्य वजह यह है कि उम्मीदवार की मानसिक क्षमता का मूल्यांकन करना ताकि वह अपने क्षमता के उपयोग करके अपने कार्यकाल में आने वाले समस्या का समाधान सकें। इसमें निम्न टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है।

  • वर्तमान में हुयी घटनाएँ (Current Affairs)
  • आपके राज्य और जिला से जुड़े प्रश्न
  • आपके व्यक्तिगत जैसे हॉबी, स्कूल और आपका पसंदीदा सब्जेक्ट और कमजोरी आदि
  • भारत का संविधान, अनुच्छेद और प्रशासन से सम्बंधित
  • भारत की आर्थिक स्थिति / योजनाएँ
  • समाज और संस्कृति में क्या बदलाव कर सकते आपका राय
  • वर्त्तमान शिक्षा प्रणाली पर आपका विचार
  • आपके राज्य और जिला के इतिहास के बारे में
  • आपके तर्कशीलता से जुड़े सवाल
  • किसी एक बड़ी समस्या जो इस समय चल रही है अगर आप होते तो क्या कैसे हल करते? अर्थात तत्काल समस्या समाधान के लिए आपका मत क्या होता?

उपरोक्त बताये टॉपिक आपके लिए एक मार्गदर्शन है। इससे अलग या इसके जैसे ही प्रश्न आते है जिसके लिए आपको तैयारी करने की जरुरत है। 

Notes- उपरोक्त में हमने IAS ऑफिसर बनने के तीसरे चरण के बारे में जाना है। दूसरे (1750 अंक) और तीसरे चरण (275 अंक) के आधार पर कुल 2025 अंको पर अंतिम मेरिट तैयार होता है जिसके बाद कट-ऑफ UPSC के द्वारा निर्धारित होता है जो आवेदक मेरिट के आधार पर टॉप रैंक में अपना जगह बनाते है उन्हें ही IAS ऑफिसर बनने के ज्यादा चांस होता है। यही आपका रैंक 100 के ऊपर है तो भी आपके लिए चिंता की बात नहीं है फिर आप भारत के अखिल भारत की अन्य सेवाएं जैसे IPS,IFS आदि अन्य सेवाओं में भी आपका सलेक्शन होता है

ये भी पढ़िए - RAS ऑफिसर कैसे बनें

IAS ऑफिसर बनने के बाद प्रशिक्षण:

उपरोक्त 3 चरण में पास होने वाले आवेदक को आगे के प्रोसेस में उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा है यह ट्रेनिंग LBSNAA (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration), मसूरी में IAS प्रोबेशनर्स को प्रशिक्षण दिया जाता है।
 IAS की आवेदन प्रक्रिया:
IAS के लिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा के अप्लाई के लिए आप UPSC के आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर कर सकते है। इसके के लिए UPSC के वेबसाइट पर आपको One Time Registration (OTR) platform पर रजिस्टर होना पड़ता है । और ध्यान रहे आप एक इस प्लेटफॉर्म पर पुरे लाइफ में एक बार ही रजिस्टर कर सकते है। यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड है तो आपको दुबारा करने की जरुरत नहीं है।इस रजिस्ट्रेशन के बाद आप UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते है। 

IAS की तैयारी कैसे करें:

किसी भी परीक्षा को पास करने लिए एक सही तैयारी और निरतर अभ्यास जरुरी है। यदि आप किसी टॉप लेवल जैसे IAS यानि UPSC सिविल सेवा परीक्षा देने के बारे में सोचते है तो तैयारी भी उसी लेवल का होना चाहिए। इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे इतने बड़े परीक्षा की तैयारी करने में जरूर सहायता होगी।
  1. बेसिक मजबूत करे:
  2. सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न को समझे
  3. सेल्फ स्टडी करें
  4. समय समय पर नोट्स बनाये
  5. समय सारणी निर्धारित करे:
  6. खुद में भरोषा रखे

  1. बेसिक मजबूत करे:

IAS जैसे परीक्षा में बैठने का सोच रहे है तो सबसे पहले यह जरुरी है कि आपका किसी भी सब्जेक्ट का बेसिक क्लियर होना चाहिए। इसके लिए आप NCERT के 6th to 12th की किताबो की सहायता से आप इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र व आदि विषयो के बेस मजबूत कर सकते है जिससे की आगे IAS का सिलेबस आसानी से क्लियर कर सकते है। इस लिए सबसे पहले बेसिक की तैयारी करे।

  1. सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न को समझे:

चाहे युद्ध हो या परीक्षा, सबसे पहले किसी भी चीज के आकलन सबसे पहले करना चाहिए। जैसे कि IAS का सिलेबस और पैटर्न क्या है। जैसा का हमने आपको ऊपर परीक्षा के पैटर्न बताये है वह से आप आसानी से पैटर्न देख सकते है और इसके अलावा आप सब विषयो का सिलेबस देख सकते है। इससे आपको यह समझ आएगा की हमें किस विषय में क्या क्या पढ़ना है।

  1. सेल्फ स्टडी करें:

जितने भी IAS अफसर बनते है वे एक ही बात बोलते हुए देखा गया है कि आप सेल्फ स्टडी करो ताकि आप आसानी से परीक्षा के विषयो को समझ सके। यदि आपको किसी भी तरह का सवाल आता है सेल्फ स्टडी करते हुए तो आप आज के इस डिजिटल ज़माने में तमाम यूट्यूब चैनल के माध्यम से क्लियर कर सकते है। इसलिए आप सेल्फ स्टडी को अच्छे से करे।
 

  1. समय समय पर नोट्स बनाये:

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि आप सेल्फ स्टडी करो तो उसके साथ साथ आपको नोट बनाना भी उतना ही जरुरी है जितना की सेल्फ स्टडी। ऐसा इस लिए जरुरी है की जब आप सिलेबस को पढ़ते हुए आगे चले जायेंगे तो आपको पीछे का कुछ न कुछ चीजे भूलने लगती है। यदि आप उसके साथ नोट्स बांयेंगे तो आप परीक्षा आने के पहले रेविसिओं कर सकते है इससे परीक्षा पास करने के चांस बढ़ जाता है। इस लिए समय समय पर नोट्स बनाना न भूले।
 

  1. समय सारणी निर्धारित करे:

सभी विद्यार्थी का समय सारणी अलग अलग है जैसे की कुछ बच्चो का पढाई रात में ज्यादा होता है तो कुछ का सुबह क्या होता है। इस लिए आप अपने अनुसार कोई भी समय का चयन कर सकते है लेकिन एक ही शर्त है कि जिस समय का चयन कर रहे है उस टाइम शोर गुल नहीं होनी चाहिए और एकांत होना चाहिए।  इससे यह होगा की आप जो भी पढाई करेंगे उसे याद करने में आसानी होगी। IAS जैसे बड़े परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम आपको हर दिन 6 घंटे की पढाई करनी चाहिए।  तो इस तरह आप अपना टाइम टेबल सेट करे। और अच्छे से तैयारी करे।

  1. खुद में भरोषा रखे:

किसी भी मंजिल तक पहुंचने के लिए आपके अंदर धैर्य, निंरतरता और कभी न हारने का गुण होना अनिवार्य है। क्योकि हमने ऐसे भी विद्यार्थी को देखा है जो दो से तीन बार ही IAS का परीक्षा देकर पीछे हो जाते है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको खुद के अंदर भरोषा रखना है। आपको दृंढ संकल्प लेना होगा कि आप जब तक इस परीक्षा को पास नहीं कर लेते आप पीछे नहीं हटेंगे। इस तरह के सोच रखने वाले ही इतने कठिन परीक्षा को पास कर पाते है।
 
IAS ऑफिसर की सैलरी, भत्ते और प्रमोशन:
IAS ऑफिसर बनने के बाद सबसे ज्यादा पूछा जाने वाले प्रश्न में यह है कि IAS ऑफिसर को कितना सैलरी मिलता है। उनको इसके अलावा कौन-कौन से और भत्ते व प्रमोशन मिलता है। एक IAS ऑफिसर की शुरूआती सैलरी 56100 से शुरू होता है। इसके अलावा महगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) उनको आदि भत्ते मिलते है। IAS ऑफिसर का पद और उसके अनुसार मिलने वाले सैलरी के बारे में में पूरी जानकारी निचे दिया गया है-
ऊपर हमने आपको IAS ऑफिसर बनने के बाद मिलने वाले पद से लेकर सैलरी के बारे में टेबल दिया है जिसके द्वारा आप समझ सकते है कि सबसे पहले एक IAS ऑफिसर को level 10 का पोस्ट सहायक कलेक्टर या SDM का पोस्ट दिया जाता है। जैसे-जैसे IAS ऑफिसर का लेवल बढ़ता है वैसे वैसे उनका पोस्ट और सैलरी भी बढ़ता है।
 
IAS ऑफिसर की सैलरी, भत्ते और प्रमोशन की पूरी जानकारी एक चार्ट में

IAS बनने के फायदे और सुविधाएं:
IAS ऑफिसर एक प्रतिष्ठित और सम्मानीय पद है। जिसका सपना हर वह युवा देखता है जो पढाई करता है तो ज़ाहिर सी बात है वह IAS ऑफिसर बनने के बाद मिलने वाले फायदे और सुविधाओं के बारे में भी जानना चाहता होगा। यदि हाँ, तो आइये जानते है कि IAS ऑफिसर बनने के बाद मिलने वाले फायदे और सुविधाएं क्या है –
  • सरकार द्वारा आवास फ्री
  • आवास के पास की सुरक्षा की सुविधा  
  • सम्मान और प्रतिष्ठा
  • मोबाइल बिल भत्ता
  • मेडिकल की फ्री सर्विस
  • बच्चों की शिक्षा फ्री
  • सरकारी गाड़ी और ड्राइवर
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन
  • फ्री में ट्रेवल की सुविधा
  • महगाई भत्ता
  • किराया भत्ता
IAS से जुडी पूछे जाने वाले FAQs:
IAS से जुडी अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न इसप्रकार है –
Q1: IAS बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
उत्तर: IAS बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
Q2: IAS बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
उत्तर: IAS बनने के लिए UPSC सिविल परीक्षा के तीनो चरण प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू पास करना पड़ता है।
Q3: IAS बनने के लिए क्या-क्या पढ़ना पड़ता है?
उत्तर: इतिहास, भूगोल, राजनीती शास्त्र, करेंट अफेयर्स, भारत का सविधान और चुने हुए विषय (वैकल्पिक) के अलावा बेसिक (6th to 12th) पढ़ना पड़ता है
Q4: IAS बनने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए?
उत्तर: IAS बनने के लिए सबसे पहले आपको NCERT के बुक पढ़ना चाहिए इसके साथ परीक्षा के प्रक्रिया और सिलबस का पूरा नॉलेज होना चाहिए।
Q5: IAS की परीक्षा कितने साल की होती है?
उत्तर: IAS की परीक्षा कितने साल की होती है तो यह फिक्स नहीं होती है। लेकिन यह हर साल होती है। 
Q6: IAS का पेपर कैसा होता है?
उत्तर: IAS का पेपर 3 चरण का होता है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य चरण और इंटरव्यू।
Q7: IAS कैसे बन सकते है?
उत्तर: UPSC द्वारा कराये गए सिविल सर्विस का परीक्षा पास और टॉप रैंक लेकर IAS बन सकते है।
Q8: IAS बनने के लिए कितने साल पढाई करनी पड़ती है?
उत्तर: IAS बनने के लिए आपको 12th के बाद ग्रेजुएशन के लिए (4 साल) और तैयारी में लगभग 2 साल लग जाते है। कुल लगभग 6 साल
Q9: 10वी के बाद IAS कैसे बने?
उत्तर: 10वीं के बाद IAS बनने के लिए पहले 12वी पास करे उसके बाद ग्रेजुएशन करे फिर UPSC की तैयारी करके सिविल सर्विस का परीक्षा पास व टॉप रैंक प्राप्त करके IAS बन सकते है।
Q10: 12वी के बाद IAS कैसे बने?
उत्तर: 12वीं के बाद IAS बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन करे फिर UPSC की तैयारी करके सिविल सर्विस का परीक्षा पास व टॉप रैंक प्राप्त करके IAS बन सकते है।
Q11: घर बैठे IAS कैसे बने?
उत्तर: घर बैठे IAS बनने के लिए आपको ऑनलाइन स्टडी और सेल्फ स्टडी करनी होगी उसके लिए NRERT के बुक से स्टार्ट करे और एक टाइम टेबल बनाये। इस तरह आप घर बैठे IAS बन सकते है।
Q12: UPSC कैसे बनें?
उत्तर: आपका सवाल गलत है शायद आप IAS कैसे बने पूछना चाहते है जो UPSC की सिविल सर्विस की तैयारी करके IAS बन सकते है। 
Q13: क्या हिंदी माध्यम से IAS की तैयारी संभव है?
उत्तर: जी हाँ, परीक्षा के तीनो चरण, आप हिंदी में आसानी से परीक्षा दे सकते है।
Q14: क्या 1 साल में IAS अफसर बन सकते है?
उत्तर: इसका जवाब है बिलकुल हाँ, लेकिन उसके लिए आपको डेडिकेशन के साथ और निंरतरता के साथ 6 से 8 घंटे लगातार पढाई करनी होगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के हमारे इस पोस्ट में हमने IAS से जुडी सभी प्रकार की जानकारी दिया है। इस पोस्ट को समाप्त करने से पहले बस एक ही चीज बोलना चाहूंगा कि IAS केवल के सर्विस नहीं है बल्कि IAS ऑफिसर देश के धरोहर है। यदि आप लोगो को हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर अभी भी आपके मन में IAS से जुडी कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

ये भी पढ़िए- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ