नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे । आप लोगों से सभी लोगों ने फार्मेसी का नाम तो और सुनाओ यदि सुना है तो क्या आपको पता है कि फार्मेसी के क्षेत्र में कौन-कौन से कोर्स है इसको करने के बाद आप अच्छी सैलरी के साथ-साथ एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। अपना खुद की फार्मेसी स्टार्ट कर सकते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे फार्मेसी के क्षेत्र में प्रसिद्ध कोर्स डी फार्मा के बारे में। डी फार्मा(D pharma) क्या है । कैसे करें डी फार्मा(D pharma) । आखिर डी फार्मा करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए । बी फार्मा करने की प्रक्रिया की क्या होती है । तथा फीस कितना लगता है और यह कोर्स करने के बाद आप के लिए क्या-क्या फायदे हैं सारी बातों पर चर्चा करेंगे।
- D pharma क्या हैं।
- D pharma के लिए योग्यताएँ
- D pharma करने की प्रक्रिया
- D pharma की फीस
- D pharma करने के फायदे
- D pharma के लिए बेस्ट कॉलेज
- D pharma आवेदन
![]() |
D pharma क्या हैं।
डी फार्मा (D pharma) का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी (diploma in pharmacy) होता है फार्मेसी के क्षेत्र में यह एक 2 साल का कोर्स होता है फार्मास्यूटिकल साइंस के क्षेत्र में छोटी सी लेकर बड़ी लेकर बड़ी सभी फार्मासिस्ट से जुड़ी से जुड़ी जानकारी इस कोर्स में मिलती है यह कोर्स 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है इस कोर्स में आपको विभिन्न दवाओं के बारे में अध्ययन करने को मिलता है । तथा उन दवाओं के डोज, कब प्रयोग करना हैं आदि के बारे मे पढ़ाया जाता हैं। इसके साथ साथ internsip भी कराया जाता हैं।
D pharma के लिए योग्यताएँ
डी फार्मा करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए
1. आवेदक का 12 वीं पास होना पास होना अनिवार्य है
2. आवेदक का परिणाम 12वीं में 50% से कम (ST/SC के लिए 45%) नहीं होना चाहिए ।
3. यदि आवेदक का 12वी मे गणित वर्ग से पढ़ा हो या बायोलॉजी वर्ग आवेदन कर सकते हैं।
D pharma करने की प्रक्रिया
डी फार्मा करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं पहला कि आप यदि सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है एग्जाम देना पड़ता है तथा यदि आप आप प्राइवेट से करना चाहते हैं तो डायरेक्ट एडमिशन भी होता भी होता लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे अच्छे प्राइवेट कॉलेज ऐसे हैं जो अपना खुद का इंतजाम कराते आते हैं और डी फार्मा के लिए एडमिशन करा सकते है। भारत मे D.pharma करने के लिए विभिन्न राज्य मे अलग अलग प्रवेश परीक्षा कराया जाता हैं। आईये जानते हैं यदि आप up मे रहते हैं तो प्रवेश परीक्षा कैसे होती हैं।
प्रवेश परीक्षा
इस प्रवेश परीक्षा का नाम JEECUP हैं।
डी फार्मा करने के लिए होने वाला है यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन होता है यह कुल 100 प्रश्नों का होता है तथा 400 पूर्णांक होता है प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 4 अंक अंक 4 अंक अंक 4 अंक मिलते हैं तथा एक गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग एक अंक की होती है । आईये यह जानते हैं कि यह प्रश्न किस विषय में से पूछे जाते हैं।
1. Physics
2. Chemesrty
3. Biology
पूछे जाने वाले 100 प्रश्न मे सबसे ज्यादा बायोलॉजी विषय से 50 प्रश्न आते है। और शेष 50 प्रश्न फिजिक्स और कैमस्ट्री से आते हैं।
अन्य प्रवेश प्रवेश परीक्षा-
1. NEET
2. GPAT
3. UPSEE
4. JEE pharmacy
5. AIMEE
D pharma की फीस
अब बात करे कि D फार्मा करने मे कुल फीस कितना लग जाता हैं। यह अलग अलग कॉलेज पर निर्भर करता है। यदि आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो वार्षिक फीस 10,000 से लेकर 30000 तक लगता हैं। वही यदि बात करे निजी (private) कॉलेज मे फीस 60- 80 हजार वार्षिक के बीच मे लगता हैं।
D pharma करने के फायदे
अब बात आती हैं कि D pharma करने से फायदे क्या क्या होते आईये इसके फायदे के बारे मे जानते हैं। जो निम्न हैं-
1. D फार्मा करने के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
2. Scientific officer बन सकते हैं।
3. सरकारी जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4. Pharmasist कंपनी मे जॉब्स पा सकते हैं
5. किसी क्लिनिक मे अच्छा जॉब कर सकते हैं।
D pharma के लिए बेस्ट कॉलेज
1. National Institute of pharmaceutical education and research Mohali
2. Institute of chemical technology
3. N I P E R Hydrabad
4. Manipal college of pharmaceutical science karnataka
5. N I P E R ahmadabad
6. JSS college of pharmacy
7. N I P E R Guwahati
8. N I P E R Raebareli
9. N I P E R kolkata
10. Delhi Institute of pharmaceutical education and research New Delhi
✂ N I P E R का पुरा नाम - national Institute of pharmaceutical education and research होता हैं।
D pharma का आवेदन
D फार्मा के लिए आवेदन करने लिए आप JEECUP के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। और इसके अलावा आप sarkariresult.com से भी कर सकते हैं। सबसे पहले आवेदन फॉर्म की सूचना sarkariresult.com पर आती हैं।
उम्मीद करता हूं कि आज के इस पोस्ट में आपको डी फार्मा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी । यदि अभी भी आपके मन को डी फार्मा को लेकर कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में लिख कर जरूर बताइए । हम आपके अवश्य सहायता करेंगे । धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम्
16 टिप्पणियाँ
Sir d pharma ke liye agra me koi college bataiye
जवाब देंहटाएंBhai kha se ho
हटाएंSir mai hariyana se hu
जवाब देंहटाएंSir ham up se hai ham kaise padhai kare ki entrance exam nikal jaye
जवाब देंहटाएंSir apki article bahut Achi h
जवाब देंहटाएंJb jawab nhi milta phir puchna sa kya fayada
जवाब देंहटाएंApko kya janana hai
हटाएंSir B pharmacy and D pharmacy me kya diffrence hai
जवाब देंहटाएंबी फार्मा का पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है तथा यह कोर्स 4 वर्ष का होता है यह ग्रेजुएशन का degree होता है जबकि डी फार्मा का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है तथा यह कोर्स 2 वर्ष का होता है
हटाएंKingston Imperial Institute of Medical Science, Dehradun is one of the Best D pharma course provider in India.
जवाब देंहटाएंD Pharma course is a diploma course of pharmacy which provides you a licence and after this course you will become a pharmacist the eligibility of this course is same as the other course of pharmacy
जवाब देंहटाएंJaise sir main 12th math se kiya hun to d fhrma kr skta hun ya nahi
जवाब देंहटाएंThis article helps them a lot.Thank you for sharing so well
जवाब देंहटाएंD Pharma course is a diploma course of pharmacy which provides you a licence and after this course you will become a pharmacist the eligibility of this course is same as the other course of pharmacy.
जवाब देंहटाएंFor D pharma admission date.
If you are interested in science as a subject and are looking for a professional diploma course that can help take you places, then the D Pharma course is apt for you.
जवाब देंहटाएंSir himachal me kon sa institute hai
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं