नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे । आप लोगों से सभी लोगों ने फार्मेसी का नाम तो और सुनाओ यदि सुना है तो क्या आपको पता है कि फार्मेसी के क्षेत्र में कौन-कौन से कोर्स है इसको करने के बाद आप अच्छी सैलरी के साथ-साथ एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। अपना खुद की फार्मेसी स्टार्ट कर सकते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे फार्मेसी के क्षेत्र में प्रसिद्ध कोर्स डी फार्मा के बारे में। बी फार्मा(B pharma) क्या है ? कैसे करें बी फार्मा(B pharma) । आखिर बी फार्मा(B pharma) के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ? बी फार्मा(B pharma)करने की प्रक्रिया क्या होती है ? तथा फीस कितना लगता है ? यह कोर्स करने के बाद आप के लिए क्या-क्या फायदे हैं ? सारी बातों को जानेंगे।
- B pharma क्या हैं।
- B pharma के लिए योग्यताएँ
- B pharma कैसे करें
- B pharma की फीस कैसे
- B pharma करने के फायदे
- B pharma करने के बाद सैलरी
- कहा है जॉब्स अवसर
- B pharma के लिए बेस्ट कॉलेज
- B pharma आवेदन
B pharma क्या हैं।
बी फार्मा का पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है यह एक 4 साल का कोर्स होता है तथा 8 सेमेस्टर में विभाजित होता है या एक ग्रेजुएशन की डिग्री है । Pharmacy science के क्षेत्र में दिया जाने वाले डिग्री में B pharma सबसे बड़ी डिग्री हैं इस कोर्स में आपको मेडिसिन के बारे में गहन अध्ययन करने को मिलता हैं इतना ही नहीं फार्मासि के क्षेत्र में दवाओं के उत्पादन के साथ उसकी टेस्टिंग का भी जानकारी मिलती है।
B pharma के लिए योग्यताएँ
1. आवेदक 12वी पास होना अनिवार्य हैं।
2. आवेदक का 12वी PCB/PCM विषय होना चाहिए।
3. आवेदक का 12वी मे परिणाम 50% होना चाहिए।
B pharma कैसे करें
बी फार्मा कोर्स को करने के लिए आवेदक को कैसे किसीस्यूसाइंस कॉलेज में एडमिशन लेना होता है इन कॉलेजों में एडमिशन दो तरह से से तरह से से तरह से से मिलते हैं पहला प्रवेश परीक्षा के आधार पर।
प्रवेश परीक्षा की बात करें तो या प्रवेश परीक्षा अलग अलग अलग राज्य में अलग-अलग तथा सेंट्रल लेवल पर भी अलग-अलग होती है । आइये कुछ महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा के बारे में जाने जिसको देने के बाद आपका एडमिशन एडमिशन बी फार्मा के लिए फार्मास्यूटिकल कॉलेज में होता है
1. BHU entrance test
2. MHT CET entrance exam
3. GPAT
4. JEE pharmacy
इन प्रवेश परीक्षा मे से किसी एक को देने के बाद आपका एडमिशन B pharma कॉलेज मे होता है।
यह तो रही बातें प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की दूसरा तरीका फार्मास्यूटिकल कॉलेज में एडमिशन पाने का है डायरेक्ट एडमिशन इस प्रकार के एडमिशन प्रकार के एडमिशन के लिए आपको कोई इंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ती है आपको उस कॉलेज कॉलेज पर जाना होता है और उनके द्वारा निर्धारित फीस तथा सभी डॉक्यूमेंट के द्वारा आपका एडमिशन फार्मास्यूटिकल साइंस कॉलेज में हो फार्मास्यूटिकल साइंस कॉलेज में हो साइंस कॉलेज में हो जाता है।
B pharma की फीस
अब बात करे कि इस कोर्स को करने के लिए कुल फीस कितनी लग जाती हैं । तो छात्रों यह फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करता हैं। कि आपका कॉलेज सरकारी हैं या निजी। सरकारी मे B pharma की फीस निजी कॉलेज के तुलना मे कम लगता हैं। और सरकारी कॉलेज मे एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना भी कठिन होता है। इसके अलावा निजी कॉलेज अपना फीस खुद का निर्णय से लेती हैं।
किसी भी कॉलेज मे B pharma की फीस की सारी सटीक जानकारी उस कॉलेज से ही मिलती हैं।
B pharma करने के फायदे
भारत मे ही नही B pharma के डिग्री की मांग पूरे विश्व मे हैं। दवाई का उपयोग कौन नही करता हैं। इसके मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे मे इस कोर्स को करने से निम्न फायदे हैं-
- B pharma करने के आप खुद का एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
- इसके बाद आप आगे की पढाई के लिए यानी मास्टर डिग्री M pharma कर सकते है।
- इसको करने के बाद आप किसी मेडिकल कॉलेज मे Professior बन सकते हैं
- इसके अलावा एक और कोर्स कर सकते हैं। जिसका नाम M.Sc in pharmaceutical कोर्स कर सकते हैं।
बात करे कि इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट कितना सैलरी मिलती हैं । B pharma वालो की सैलरी 15-50 प्रति माह हजार तक होती हैं । इसके अलावा इनकी सैलरी इससे भी अधिक हो सकती है। यदि आप internship करके किसी कंपनी मे आवेदन करते हैं। तो आपको सैलरी पैकेज अच्छा मिलता है।
इसके अलावा अधिक सैलरी के लिए आप विदेश मे जॉब्स के बारे मे भी सोच विचार कर सकते हैं। इसके लिए आपको वीज़ा और पासपोर्ट बनवाना पड़ता हैं। विदेश मे इस कोर्स को करने के बाद आप 50 हजार से लाखो तक प्रति माह कमा सकते हैं।
कहा है जॉब्स अवसर
डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपके लिए जॉब किए बहुत से ऑप्शन होते हैं जिसमें से एक कुछ अच्छे जॉब ऑप्शन के बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे जो निम्नलिखित हैं
1. इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. किसी भी बड़ी pharmacy मे आप जॉब्स कर सकते हैं।
3. इसके अलावा आप खुद का क्लिनिक खोल के खुद का जॉब्स दे सकते हैं।
4. देश के टॉप निजी मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल मे इंटरंसिप् के साथ अच्छा सैलरी ले सकते हैं।
B pharma के लिए बेस्ट कॉलेज
बी फार्मा ( B pharma) कोर्स करने के लिए भारत में बहुत से कॉलेज हैं भारत में लगभग फार्मेसी के 100 से भी ज्यादा कॉलेज हैं जिनमें से कुछ प्रमुख कॉलेज के बारे में हम चर्चा करेंगे जो निम्नलिखित है-
1. National Institute of pharmaceutical education and research Mohali
2. Institute of chemical technology
3. N I P E R Hydrabad
4. Manipal college of pharmaceutical science karnataka
5. N I P E R ahmadabad
6. JSS college of pharmacy
7. N I P E R Guwahati
8. N I P E R Raebareli
9. N I P E R kolkata
10. Delhi Institute of pharmaceutical education and research New Delhi
- जहां N I P E R का मतलब नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च होता है।
B pharma आवेदन
B pharma कोर्स करने के लिए आप वेबसाइट sarkariresult.com से जाकर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आप online aply कर सकते हैं।
1 टिप्पणियाँ
Sir JEE pharmacy exam ke bare me bataiye plzzzz
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं