नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे आप लोगों में से अधिकतर लोग बचपन से ही यह सपना होता है कि वह बड़ा होकर देश की सेवा करना होता है। यदि आप उन लोगों में से हैं जो भारत की प्रमुख सेनाओं में भर्ती लेकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि देश की सेवा करने के लिए भारत के प्रमुख सुरक्षा सेवाओं में बीएसएफ (BSF) क्या है? बीएसएफ(BSF) ऑफिसर के कार्य और अधिकार क्या होते हैं? बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? बीएसएफ (BSF) ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? बीएसएफ (BSF) कैसे ज्वाइन करें? आदि बारे में हम जानेंगे।
- BSF क्या है
- BSF के कार्य और अधिकार
- BSF के लिए योग्यता
- BSF कैसे ज्वाइन करें ?
- BSF में सैलरी कितना ?
- BSF नौजवानों को मिलने वाले अन्य सुविधाएं
- BSF में विभिन्न पोस्ट
BSF क्या है
इसका पूरा नाम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स होता है। इसके स्थापना एक दिसंबर 1965 में खुसरो फरामुर्ज़ रुस्तम जी ने की। सरकारी इतिहास 50 वर्ष पुराना है। BSF का प्रमुख उद्देश्य भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने वाली बाह्य शक्तियों एवं नक्सलवादियों से हमारी रक्षा करना है। BSF के जवान जब रातों को जगकर हमारे देश की रक्षा करते हैं तब हम अपने घर सोते हैं।
BSF के उद्देश्य
यह सब की स्थापना जब भारत विभाजन के बाद 1965 से हुई तो इसकी मुख्य उद्देश्य का निर्धारण किया गया इससे भारत की रक्षा बाहरी शक्तियों के द्वारा हो सके। आइए इनविटेशन के बारे में विस्तार से जाने
1. इसका मुख्य उद्देश्य फार्म शक्तियों से रक्षा करना है जो भारत के अंदर प्रवेश करने की चेष्टा करती हैं।
2. भारत के अंदर पढ़ने वाले आपातकाल की स्थिति में समस्या से निपटने के लिए बीएसएफ ( BSF) हमेशा तत्पर रहती है।
3. आवश्यकता पड़ने पर बॉर्डर लाइन (सीमा रेखा) तार द्वारा घेराबंदी में भी सहयोग पहुंचाने का कार्य करती है।
BSF के लिए योग्यता
एक आवेदक को बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने के लिए निम्न योग्यताएं होने चाहिए -
शैक्षिक योग्यता-
आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
आवेदक को 10 वीं/12 वीं पास होना चाहिए
आधिकारी पद के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन भी पुरा होना चाहिए
Height -
बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने के लिए आवेदक यदि वह पुरुष है तो उसकी हाइट 170cm होना चाहिए । और यदि आवेदक महिला है तो उसकी हाइट कम से कम 157 cm होना चाहिए ।
छाती (chest) - join करने के लिए पुरुष आवेदक का छाती 80सीएम होना चाहिए । और उसको 5 सीएम छाती को फुलाना होता है।
Eye vision -
बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने वाले आवेदक के लिए आइए विजन (eye vision) 6/6 ,6/9 होना चाहिए।
दौड़ (run) - अब बात करते है बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने वालो के लिए दौड़ कितना km का होता है । और कितना समय दिया जाता है । यह दौड़ 5 km का होता है। जिसके लिए 24 मिनट दिया जाता है ।
Jump - हर आवेदक के लिए दो तरह के निर्धारित होते है । उच्ची कूद 3 फीट 6 इंच का होता है । और लंबी कूद 11 फीट होता है । सभी के लिए 3 चांस मिलते है ।
बीएसएफ (BSF) कैसे ज्वाइन करें
अब बात करते है एक आवेदक को बीएसएफ ज्वाइन करने के लिए किस चरण से गुजरना पड़ता है । बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने के प्रत्येक आवेदक को निम्न चरण से गुजरना पड़ता है।
पहला चरण (लिखित परीक्षा)
बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने के पहले चरण में आवेदक को लिखित पेपर देना होता है । यह लिखित परीक्षा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग होता है । इस पोस्ट मेे हम बात करेंगे बीएसएफ में सब इस्पेक्टर कैसे बने ।
बीएसएफ मेे Sub inspector कैसे बने
बीएसएफ (BSF) में सब इस्पैक्टर बनने के लिए लिखित पेपर देना होता है यह कुल चार पार्ट मेे होता है । इस पेपर के लिए कुल 2 घंटे दिए जाते है । जिसमें से चार विषय से प्रश्न आते है। यह विषय निम्न है -
GK and awareness
Reasoning abilities
Numerical ability
Trade awareness
उपरोक्त चार विषय मेे से प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न आते है । और इस पेपर का पूर्णाक कुल 100 होता है । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है । यह पेपर 100 अंक का होता है । यह ऑब्जेक्टिव पेपर होता है ।
बीएसएफ मेे कांस्टेबल ( constable ) कैसे बने।
आइए जानते हैं कि बीएसएफ (BSF) में कांस्टेबल कैसे बने । इसके लिए भी एक लिखित पेपर देना होता है। यह पेपर भी 3 पार्ट मेे होता है । इसमें तीन विषय से प्रश्न आते हैं -
GK and awareness
Reasoning abilities
Numerical ability
उपरोक्त विषय में से कुल 100 प्रश्न का पेपर आता है । और यह कुल 100 अंको का होता है । इसमें उपरोक्त पहले और दूसरे विषय से 35-35 प्रश्न आते है । और Numerical ability से कुल 30 प्रश्न आते है । इस पेपर को करने के लिए कुल 2 घंटे निर्धारित किया जाता है ।
इस तरह जब आप इस पेपर को देने के बाद बीएसएफ के द्वारा कटऑफ निर्धारित किया जाता है । यदि आपका प्राप्तांक कटऑफ के अन्तर्गत आता है । तो आप इस परीक्षा को पास कर लेते है । यह कटऑफ हर वर्ष 100 पूर्णांक में से 35 अंक आता है ।
दूसरा चरण (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)
इस चरण में आवेदक को अपना डॉक्यूमेंट ( आय, जात , परिक्षा रिजल्ट आदि) को वेरिफाई करना होता है । जिसके बाद ही आप अगले चरण में लिए योग्य होते है ।
तीसरा चरण (फिजिकल मेजरमेंट)
बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने के तीसरे चरण में आवेदक को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट देना होता है इस टेस्ट में आवेदक की हाइट , चेस्ट आदि मापन होता है। इस चरण को पास करने के बाद चौथे चरण में आपका प्रवेश मिलता है।
चौथा चरण ( physical efficiency test)
बीएसएफ (BSF) जॉइन करने के लिए चौथे चरण में आवेदक को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होता है। इसमें आवेदक का दौड़, ऊंची कूद ,लंबी कूद आदि से संबंधित टेस्ट होता है।
पांचवा चरण
इस चरण में आवेदक को बीएसएफ (BSF) के द्वारा निर्धारित ट्रेड टेस्ट से गुजरना पड़ता है।ईस्टर टेस्ट को पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है जिसके उपरांत आपको बीएसएफ मेे भर्ती मिलती है ।
BSF में विभिन्न पोस्ट और सैलरी
आइए जानते हैं कि बीएसएफ (BSF) में कौन-कौन से पद होते हैं जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि हमें कौन सा पोस्ट के लिए तैयारी करना चाहिए। और इसके साथ हम उनकी सैलरी के बारे में भी बात करेंगे।
Constable
Head constable
Assistant sub inspector
Sub inspector
Inspector
Major subedar
Assistant commandant
Diputy commandant
Second in commandant
Commandant
Deputy inspector general
Inspector general
Additional director general
Special director general
Director general
BSF नौजवानों को मिलने वाले अन्य सुविधाएं
आइए आप जानते हैं कि बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने के बाद भारतीय नौजवानों को सैलरी के अलावा भी क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं जिसका वे लाभ उठा सकते हैं। बीएसएफ (BSF) ज्वाइन करने वाले प्रत्येक नौजवान को उसके दो बच्चों को पूरे भारतवर्ष में कहीं भी मुफ्त शिक्षा मिलती है। इसके अलावा बस, ट्रेन आदि में स्पेशल सीट आरक्षित रहती है। इसके अलावा भी तमाम सुविधाएं बीएसएफ नौजवान को मिलती हैं।
आज का हमारा यह पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा और यदि इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपके कमेंट का जवाब अवश्य दें।
धन्यवाद
जय हिंद वंदे मातरम
1 टिप्पणियाँ
Vvvvrey nnnice to💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 Dil se
जवाब देंहटाएंदोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं