जानिए लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब्स कौन-सी है हिंदी में पूरी जानकारी :
पहले के जमाने मे लड़कियों को घर के काम और खाना बनाने के लिए समझा जाता था लेकिन आज के नये युग मे लड़कियों ने अपने मेहनत के दम पर हर फील्ड में अपना परचम लहराया हैं। आज की लड़की आत्मनिर्भर बनना चाहती है। अगर आप भी सोच रही हैं कि आपके लिए कौन सा जॉब बेस्ट है। तो आज का हमारा पोस्ट आपके लिए हैं। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब्स कौन-कौन से हैं।
Table of Content
- टीचिंग / ट्यूटर
- सरकारी नौकरी (UPSC, SSC, Banking, Army, Railway)
- डिजिटल मार्केटिंग
- ब्लॉगिंग / कंटेंट राइटिंग
- फैशन डिजाइनिंग
- ब्यूटीशियन / मेकअप आर्टिस्ट
- नर्सिंग / हेल्थकेयर
- फिटनेस ट्रेनर / योगा इंस्ट्रक्टर
- एयर होस्टेस
- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
- इंटीरियर डिजाइनर
- यूट्यूबर / व्लॉगर
- डेटा एंट्री / वर्चुअल असिस्टेंट
- NGO / सोशल वर्क
- रिसेप्शनिस्ट / फ्रंट ऑफिस
- लॉयर / एडवोकेट
- होम बेकिंग / खाना बनाना
- कस्टमर केयर / कॉल सेंटर
Table of Content
- टीचिंग / ट्यूटर
- सरकारी नौकरी (UPSC, SSC, Banking, Army, Railway)
- डिजिटल मार्केटिंग
- ब्लॉगिंग / कंटेंट राइटिंग
- फैशन डिजाइनिंग
- ब्यूटीशियन / मेकअप आर्टिस्ट
- नर्सिंग / हेल्थकेयर
- फिटनेस ट्रेनर / योगा इंस्ट्रक्टर
- एयर होस्टेस
- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
- इंटीरियर डिजाइनर
- यूट्यूबर / व्लॉगर
- डेटा एंट्री / वर्चुअल असिस्टेंट
- NGO / सोशल वर्क
- रिसेप्शनिस्ट / फ्रंट ऑफिस
- लॉयर / एडवोकेट
- होम बेकिंग / खाना बनाना
- कस्टमर केयर / कॉल सेंटर
लड़कियों के लिए बेस्ट 18 जॉब्स:
आज के समय में लड़कियाँ अपने हुनर के दम से अपने आप को हर फील्ड में आगे बढ़ रही है। शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला, तकनीक, रक्षा, राजनीति, मेडिकल और बिजनेस जैसे क्षेत्रों में में तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसा कोई फील्ड नहीं जहा आज के समय में लड़कियाँ अपना पहचान नहीं बना रही है। यदि आप भी उन लड़कियों के जैसे अपनी पहचान बनाना चाहती है तो इस पोस्ट "लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब्स" में हम लेकर आये है आपके लिए 18 ऐसे बेस्ट जॉब जो आपके लिए बेस्ट रहेगा-
1. टीचिंग / ट्यूटर:
लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब्स मे से एक टीचर की जॉब है। जिसमें लड़कियों के लिए अवसर हैं कि वह किसी स्कूल और कोचिंग दोनों मे एक टीचर के रूप मे काम कर सकती हैं। टीचर का जॉब लड़कियों के लिए सबसे सुरक्षित और शॉर्ट टाइम का जॉब होता हैं। यदि लड़कियां चाहे तो होम ट्यूशन या Online प्लेटफॉर्म जैसे youtube, teacher.com ,BYJU’S, Unacademy आदि से घर बैठे भी पढ़ा करके अच्छा पैसे कमा सकती हैं। अब बात करे इस जॉब मे कितना पैसे कमा सकते हैं तो टीचर के जॉब मे लड़किया ₹15,000₹ से 50,000 ₹ प्रति महीने के बीच मे आसानी से कमा सकती हैं।
2. सरकारी नौकरी (UPSC, SSC, Banking, Army, Railway):
आज कल सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में लड़कियों का बोलबाला हैं। सरकारी जॉब मे चाहे पुलिस की नौकरी हो या सरकारी बैंक की नौकरी हो या IAS की ही नौकरी की बात क्यों ना करे। इस लिए यदि आप लड़कियां चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए किसी भी फील्ड जैसे- रेलवे,आर्मी, पुलिस, UPSC और सरकारी नर्स आदि में नौकरी के लिए आवेदन करके सरकारी जॉब पा सकती हैं । खासकर रेलवे में लड़कियों के लिए जॉब्स आपके पास अच्छा अवसर है क्योकि रेलवे बोर्ड द्वारा हर साल भर्ती आती है
लड़कियों के लिए लड़को के तुलना मे सरकारी जॉब पाना आसान होता हैं इसका कारण यह हैं कि लड़कियों के लिए आरक्षण 33% से 50% तक होता है। इसके अलावा उन्हे लंबी समय तक तैयारी करने के लिए उम्र मे छूट दी जाती है। और लड़कियों के सरकारी जॉब पाने का प्रमुख कारण यह हैं कि जब परीक्षा होने के बाद मेरिट निकलता हैं तो उसमें लड़कियों का कट ऑफ लड़को की तुलना मे कम होता हैं । जिससे लड़कियों को सरकारी जॉब आसानी से मिल सकता है। इसमे लड़कियों को सैलरी 30 हजार से 1 लाख तक कमाने का अवसर मिलता है ।
Notes- Cutoff का मतलब यदि पेपर कुल 100 अंको का था और उसमे नौकरी पाने के लिए सरकार एक पासिंग अंक निर्धारित करती हैं जैसे 80 अंक। जिसे हम कट-ऑफ कहते हैं।
3. डिजिटल मार्केटिंग:
आज के इस डिजिटल जमाने मे डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा जॉब माना जाता हैं। इसे सीखने के लिए आपको Coursera Udemy ,Internshala ,Simplilearn जैसे प्लेटफॉर्म से कुछ फीस देकर आसानी से सिख सकते हैं। यदि आप फ्री मे सीखना चाहते हैं तो आप youtube से भी सिख सकते हैं। अब जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग मे करना क्या होता हैं इसमे आपको Content Writer, Social Media Manager, Freelance marketing, Affiliate marketing आदि के बारे में सिखाया जाता हैं। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीखने के बाद आप
Freelancer,fiverr, Amazon, meesho आदि जगहो पर काम करने आप महीने के 50000 ₹ तक कमा सकते है।
4. ब्लॉगिंग / कंटेंट राइटिंग:
यदि आप उन लड़कियों मे से हो जिसको लिखने का शौक हैं। और आपको नई चीज के बारे में लिखने में रुचि रखते हो तो आपके लिए सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन है-ब्लॉगिंग / कंटेंट राइटिंग का। यह महिलाओ के लिए घर बैठे जॉब्स में से एक है। इसमें आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती है। इसके लिए आप beauty, health, motivation, cooking जैसे टॉपिक्स पर घर बैठे ब्लॉग बना सकती हैं या freelancing से clients के लिए आर्टिकल लिख सकती हैं। इसमें न तो डिग्री की जरूरत है, न ऑफिस जाने का। बस आपको एक मोबाइल या लैपटॉप, थोड़ी स्किल्स और सीखने का जुनून चाहिए। धीरे-धीरे आप ₹10,000 से ₹70,000 प्रति महीना का कमा सकती हैं, और खुद की नाम भी बना सकती हैं।
5. फैशन डिजाइनिंग:
फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र सिर्फ कपड़े सिलने या बनाने तक सीमित नहीं है । यह एक आर्ट है, जिसमें लड़कियाँ अपनी सोच, आइडिया और स्टाइल से ऐसे ट्रेंड्स तैयार करती हैं, जो आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित करते हैं। अगर आपको कपड़ों पर स्केच बनाना, नए डिज़ाइन सोचकर उन्हें तैयार करना और अपनी एक युनिक स्टाइल दुनिया के सामने लाना अच्छा लगता है, तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए एक सुनहरा करियर विकल्प है। इस फील्ड में आप किसी अच्छे डिज़ाइन इंस्टीट्यूट से कोर्स करके बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर सकती हैं या अपना खुद का बुटीक / ऑनलाइन फैशन ब्रांड भी शुरू कर सकती हैं। मैं खुद के और अपने दोस्तो के अनुभव से यह आसानी से बोल सकता हूँ कि फैशन डिज़ाइनिंग एक बेस्ट कॅरिअर ऑपशन में से एक हैं। क्योकि आज की बहुत सी लड़कियाँ घर बैठे ही ₹20,000 से ₹60,000 प्रति महीना तक अपने डिज़ाइनों से कमा रही हैं और अपने टैलेंट से फैशन की दुनिया में एक अलग पहचान बना रही हैं।
6. ब्यूटीशियन / मेकअप आर्टिस्ट:
गाव हो या शहर , ब्यूटीशियन / मेकअप आर्टिस्ट दोनों जगह चर्चा में हैं। क्योकि आज के इस बदलते और नये युग मे ब्यूटीशियन / मेकअप आर्टिस्ट की मांग दिन प्रति दिन बढ़ रही हैं। इस फील्ड को "लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब्स" परफेक्ट क्षेत्र माना जाता है। ब्यूटीशियन / मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप Youtube जैसे प्लेटफॉर्म या अपने नजदीकी ब्यूटी पार्लर से कोर्स करके भी आप ब्यूटीशियन / मेकअप आर्टिस्ट बन सकती है। यह कोर्स को करने के बाद आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं या यदि चाहे तो आप घर पर ही होम सर्विस के द्वारा काम शुरू कर सकती हैं। इन सब के अलावा आप शादियों मे दुल्हन सजाने का सर्विस और मेहंदी जैसे सर्विस दे सकती है। आज के समय मे इस फील्ड में लड़कियाँ 15000₹ से 70000₹ तक हर महीने आसानी से कमा रही हैं । अपने काबिलियत के जरिये अपनी पहचान बना रही है।
7. नर्सिंग / हेल्थकेयर:
नर्सिंग / हेल्थकेयर का क्षेत्र सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला "लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब्स" है। यदि आपको दुसरो की सहायता करना अच्छा लगता हैं और बचपन से आपका रुचि मेडिकल के फील्ड मे हैं तो मेडिकल फील्ड आपके बेहतर कॅरिअर विकल्प हो सकता हैं। इसमे आपको ANM, GNM या B.Sc Nursing आदि कोर्स करके प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में जॉब कर सकती हैं। नर्सिंग एक ऐसा जॉब हैं जिसकी मांग गाँव हो या शहर, दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हैं। इस फील्ड मे लड़कियाँ 15000₹ से लेकर 40000₹ हजार तक कमा रही हैं और इसके साथ-साथ मरीजो को रोगमुक्त कर रही हैं।
8. फिटनेस ट्रेनर / योगा इंस्ट्रक्टर:
आज के समय मे लड़कियों के लिए फिटनेस ट्रेनर या योगा इंस्ट्रक्टर बनना एक शानदार करियर ऑप्शन है। यदि आपको फिटनेस और योगा में दिलचस्पी हैं तो फिटनेस और योगा से संबंधित मान्यता प्राप्त संस्थान से कोर्स करने ट्रेनर बन सकती हैं। इसके बाद आप खुद का जिम और फिटनेस सेंटर भी खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इसके अलावा आप youtube पे अपना चैनल बनकर ट्रेनिंग का वीडियो बनाकर भी कमाई कर सकती हैं। आज के समय मे लड़कियाँ ₹15,000 से ₹70,000 तक हर महीने फिटनेस और योगा सिखाकर कमा रही हैं। अपने हुनर को दुनिया को दिखा रही हैं।
9. एयर होस्टेस:
यदि आपको देश-विदेश घूमने का बचपन से शौक था तो एयर होस्टेस आपके लिए बेस्ट कॅरिअर ऑपशन है। एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है और फिर किसी aviation training Academy से ट्रेनिंग लेनी होती है। ट्रेनिंग में English, बोलने का तरीका, पहनावा, और फ्लाइट से जुड़ी चीज़ें सिखाई जाती हैं। आज के समय मे कई लड़कियाँ इस फील्ड में ₹30,000 से ₹1 लाख तक हर महीने कमा रही हैं और देश-विदेश घूमने के सपने को साकार कर रही है।
10. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर:
यदि आप पैसा कमाने के साथ साथ अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं यानी आप सेलिब्रिटी के तरह अपना नाम बनाना चाहती हो तो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एक दमदार और बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने के लिए अगर आपको अपने विचार लोगों तक पहुंचाना, रील्स बनाना, कैमरे के सामने बोलना, फोटो शेयर करना और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद है तो Instagram, YouTube, Facebook और Moj जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने टैलेंट और पर्सनालिटी के जरिये वीडियो बनाकर अपना कॅरिअर का शुरुआत कर सकती हैं।जब लोगो को आपका कंटेंट अच्छा लगने लगता हैं तो धीरे-धीरे सब्सक्राइबर्स/फॉलोअर्स भी बढ़ने लगते है और फिर आपकी पहचान भी बनने लगती हैं।
पहचान बनने के बाद sponsorship, paid promotions, free products और brand collaboration के ऑफर आने लगते हैं। आज के समय में लड़कियाँ 15,000₹ से 1 लाख तक आसानी से घर बैठे कमा रही हैं।
11. इंटीरियर डिजाइनर:
यदि आप उन लड़कियों में से है जिसे घर, कमरे या ऑफिस को सुंदर और स्टाइलिश तरीके से सजाने में बचपन से ही रूचि है, तो इंटीरियर डिजाइनर बनना आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। इसमें आप लोगों के घर, रेस्टोरेंट, ऑफिस या दुकान को उनकी पसंद, ज़रूरत और बजट के अनुसार डिजाइन करती हैं — जैसे रंगों का चुनाव, फर्नीचर का सेटअप, लाइटिंग, दीवार की सजावट आदि।
इंटीरियर डिजाइनर के रूप में आपको लोगो के जरुरत या पसंद के अनुसार उनके घर ,ऑफिस ,दुकान या होटल्स को डिज़ाइन करके अच्छा लुक देना होता है ताकि बाहर से आने वाले ग्राहक को उनकी दुकान आकर्षक जिससे एक ही ग्राहक बार बार आये दुकानदार की सेल्स और कमाई दोनों बढती है।
इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए किसी इंटीरियर डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा या डिग्री का कोर्स करना होता है। कुछ प्रमुख संस्थान जैसे NIFT, INIFD, Pearl Academy आदि से आप इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स पूरा कर सकती है यह कोर्स 6 महीने से लेकर 4 साल तक का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी इंटीरियर फर्म में काम कर सकती है ,इसके अलावा यदि आप चाहे तो आप अपना एक छोटा सा इंटीरियर डिज़ाइनर का शॉप भी खोल सकती है और लोगो के आर्डर पर उनके घर दुकान और ऑफिस सजा सकती है और इसके लिए उनसे पैसे भी अपने हिसाब से चार्ज कर सकती है। इस फील्ड में लड़कियाँ 15,000 रुपये से शुरुआत करके 1 लाख तक कमा रही है।
12. यूट्यूबर / व्लॉगर :
यदि आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाने में या नए-नए जगह घूमने में दिलचस्पी रखती है तो आपके लिए YouTuber या Vlogger बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है इसमें आप अपने रूचि के अनुसार जैसे- कुकिंग, फैशन, व्लॉगिंग, ट्रैवल, मेकअप, स्टडी टिप्स या लाइफस्टाइल आदि टॉपिक पर आपको वीडियो बनाना होता है और उसे लोगो तक पहुँचाना होता है इसके लिए आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकती है। यह 10वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स के रूप में जाना जाता है क्योकि इसमें कुछ खास पढाई करने की भी जरूरत नहीं है।
दूसरी बात यदि आपको घूमने का शौक है तो भी आप अपने ट्रेवल के वीडियो को बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके लोगो को नए नए जगह के बारे में बता सकती है। जिसे हम Vlogger भी कहते है। इससे धीरे धीरे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे और आपके वीडियो पर ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जायेगा। और इस तरह आप अपना करियर एक YouTuber या Vlogger के रूप में शुरू कर सकती है।
सब्सक्राइबर और ट्रैफिक आने के बाद आप गूगल एडसेंस ,ब्रांड प्रमोशन ,स्पोंसरशिप आदि के जरिये आप कमाई कर सकती है। आज के समय में लड़कियां इस फील्ड में महीना का 20,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक काम रही है। इसकी सबसे बेस्ट बात यह है कि आप घर बैठे आसानी से कमाई कर सकती है और अपना करियर बना सकती है।
13. डेटा एंट्री / वर्चुअल असिस्टेंट:
यदि आप ऐसा जॉब ढूंढ रही है जिसमे आप कम समय तक काम करके पैसा कमा सके तो आपके लिए डेटा एंट्री और वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब महिलाओ के लिए घर बैठे जॉब्स मे सबसे बेस्ट जॉब है। इसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना चाहिए। डाटा एंट्री में आपको किसी भी प्रकार का डाटा जैसे डॉक्यूमेंट्स, नंबर, नाम,पता आदि कंप्यूटर में भरना होता है जो की आप आसानी से कर सकती है। इसमें आपको अपने टाइपिंग स्पीड पर ध्यान देना होगा। यह 10वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स में से शानदार जॉब है।
वही अगर बात करे कि वर्चुअल असिस्टेंट का क्या काम होता है तो इसमें आपको किसी भी बिज़नेस या किसी बड़े व्यक्ति के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए ऑनलाइन उनके काम को संभालना होता है जैसे कि उनके ईमेल चेक करना , कंप्यूटर पर रिपोर्ट बनाना,उनका मीटिंग शेड्यूल करना आदि।
अब अगर बात करे कि ये जॉब्स कहा मिलेगी तो यह जॉब आपको Freelancer, Fiverr, Upwork, या Internshala जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाती है। इस प्लेटफॉर्म पर आज कल लड़कियाँ 15,000 रुपये महीने से शुरू करके आज 50000 रुपये तक महीने का आसानी से कमा रही है।
14. NGO / सोशल वर्क:
अगर आप दुसरो को दुःख को अपना समझती है। गरीब, बेसहारा या जरूरतमंदलोगो को मदत करने में रूचि रखती है और आप सोच रही है कि कोई ऐसा कोई जॉब हो जिसमे मै लोगो को सेवा भी कर सकूँ और बदले में मुझे कुछ इनकम भी हो जाए। तो आपके लिए NGO या सोशल वर्क बहुत ही शानदार करियर विकल्प है।
यह 12वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स का अच्छा विकल्प है। इसमें आपको किसी NGO या सोशल वर्क से सम्बंधित संस्थानों से जुड़ कर लोगो की सेवा कर सकती है। लोगो की सेवा की बात करे तो इसमें बड़े बूढ़ो की देख-भाल और गरीब बच्चो को शिक्षा देकर उन्हें पढ़ा लिखा बना सकती है।
इस फील्ड में लड़किया इस जॉब को फुल टाइम या पार्ट टाइम करके आज 10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक कमा रही है तो जरुरतमंद लोगो की मदत करके समाज सेवा भी कर रही है। यह एक जॉब नहीं बल्कि इसने तो इंसानियत को जिन्दा रखा है।
15. रिसेप्शनिस्ट / फ्रंट ऑफिस:
यदि आप उनमे से हो जिसे बोलने की कला से दुसरो को इम्प्रेस कर सकती हो तो आपके लिए रिसेप्शनिस्ट / फ्रंट ऑफिस एक सुनहरा करियर विकल्प हो सकता है इसमें किसी ऑफिस,होटल्स,हॉस्पिटल आदि के रिसेप्शन में जॉब करना होता है। जिसमे प्रमुख काम करना पड़ता है -
- विजिटर्स का स्वागत करना,
- बेसिक जानकारी देना (जैसे कंपनी का पता, समय, सेवाएं),
- मीटिंग व अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना,
- विजिटर्स को पानी, चाय, या बैठने की सुविधा देना,
- आने वाले कॉल को रिसीव करना
- विजिटर का रिकॉर्ड रखना (जैसे-आने पर वजह ,आने का टाइम,जाने का टाइम आदि)
इस जॉब में अगर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो तो आपके लिए बेस्ट है। इस फील्ड में लड़कियाँ 15,000 रुपये महीने से शुरू कर सकती है।
16. लॉयर / एडवोकेट:
यदि आपका रूचि किसी को न्याय दिलाने, किसी पर हो रहे अत्याचार और आरोपी को सजा दिलाने में है तो आपके लिए वकील या लॉयर बेस्ट करियर ऑप्शन है। जिसे हम एड्वोकेट भी कहते है। इसमें आप पीड़ित के तरफ से कोर्ट में केश लड़ना होता है। और उसे न्याय दिलाना होता है। अगर आप BA पास लड़कियों के लिए सरकारी जॉब्स की तलाश कर रही है तो वकील का जॉब आपके लिए बेस्ट जॉब है। इसके बाद आपको 3 साल का LLB का कोर्स करके आप सरकारी जॉब्स के रूप में आप वकील के लिए आवेदक कर सकते हैं।
12वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स की बेस्ट ऑप्शन के तलाश में है तो वकील या लॉयर बनने के लिए 5 साल का BA LLB कोर्स करना होता है। इसके बाद आप आपको कोर्ट में वकालत करने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है। लाइसेंस मिलने के बाद आपको कुछ साल वकालत की प्रैक्टिस करनी पड़ती है। जिसके बाद आप एक अच्छे वकील या लॉयर बन सकती है।
कोर्ट में वकालत के अलावा भी आप चाहे तो किसी कंपनी ,बैंक या सरकारी ऑफिस में लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर सकती है और आप खुद का लीगल एडवाइजर फर्म भी चला सकते है। आज के समय में लड़किया वकालत से 25,000 रुपये महीने से शुरू करके 1 लाख रुपये तक महीना कमा रही है। और लोगो को न्याय दिलाकर अपने सपने को हकीकत में बदल रही है।
17. होम बेकिंग / खाना बनाना:
आप आपके हाथो में खाना बनाने की कला है जो आपके घर वालो को बेहद पसंद आती है और अपने दोस्त भी आपके बनाये हुए खाने की तारीफ करते है तो आप खाना बनाने के इस शौक को अपने लिए एक पैसे कमाने का भी जरिया बना सकती है। इसके लिए आपको किसी भी तरह की पढाई करने की भी जरुरत नहीं है।
यदि आप महिलाओ के लिए घर बैठे जॉब्स की तलाश में है तो इस कुकिंग के फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए आपके लिए कई ऑप्शन है। उनमे से एक है कि आप यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बनाकर अपने कुकिंग रेसेपी का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकती है। इस काम में आप धैर्य रखना होता है क्योकि सब्सक्राइबर बढ़ने में टाइम लड़ता है लेकिन धीरे धीरे आप आसानी से अपने वीडियो के माध्यम से लोगो तक अपने खाने के रेसिपी को पंहुचा सकते है तो अच्छा पैसा काम सकते है।
इसके अलावा यदि आप ये तरीका पसंद नहीं आया तो आपके लिए दूसरा ऑप्शन ये है कि आप खुद का एक छोटा सा होटल्स भी ओपन कर सकती है जिसमे आप ऑनलाइन फ़ूड सर्विस भी चालू कर सकती है। तथा Zomato और Swegy जैसे प्लेटफॉर्म पर भी आप अपना रेसेपी लोगो तक पंहुचा सकती है। और लोगो को अपने खाने के स्वाद से बार बार आपके होटल्स के आर्डर करने के लिए भी आकर्षित कर सकती है।
इस फील्ड में आप ऊपर बताये गए दोनों तरीको के जरिये महिलाओ के लिए घर बैठे जॉब्स से पैसे कमाना आसान हो जाता है। आज के समय में लड़कियाँ इस फील्ड में 20,000 रुपये महीने से शुरू करके आज लाखो कमा रही है।
18. कस्टमर केयर / कॉल सेंटर:
अगर आप लोगो को अपने बातो से प्रभावित करते है और नए नए लोगो से बात करने में रूचि रखते है। आप अगर 12वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स की खोज में है तो आपके लिए कस्टमर केयर का जॉब एक बेहतर करियर विकल्प में से एक है। इसमें आपको हिंदी ,इंग्लिश या कोई अन्य भाषा का अच्छे से बोलने की कला आनी चाहिए। इसमें आपका मुख्य कार्य ग्राहकों के आने वाले फ़ोन कॉल को उठाना,उनके समस्याओ को सुलझाना और कंपनी से सर्विस की पूरी जानकारी देना होता है।
इस फील्ड में 12वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स का सर्वोत्तम विकल्प है। इस जॉब में आपको कंपनी के तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है जैसे कि कंपनी के सर्विस क्या-क्या है ,ग्राहकों से कैसे बात करना है आदि। इस जॉब को आप फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकती है। इस जॉब की एक खास बात और है कि आप इसे वर्क फ्रॉम होम भी कर सकती है। आज के समय में लड़कियाँ इस जॉब में 12.000 रुपये महीने से शुरू करके आज अच्छा पैसा कमा रही है।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs :
Q1: लड़कियों के लिए सबसे अच्छी
जॉब कौन सी है?
उत्तर: टीचिंग, बैंकिंग, डिजिटल मार्केटिंग और सरकारी नौकरियाँ सबसे अच्छी जॉब्स हैं।
Q2: सबसे जल्दी मिलने वाली नौकरी कौन सी है?
उत्तर:
सबसे जल्दी मिलने वाली नौकरी में कस्टमर केयर,डेटा एंट्री,रिसेप्शनिस्ट,NGO और फ्रीलांसिंग है।
Q3: महिलाओं के लिए घर बैठे कौन
सी जॉब्स हैं?
उत्तर: होम बेकिंग / खाना बनाना , ब्लॉगिंग, यूट्यूब, होम ट्यूशन , कंटेंट राइटिंग और डिजिटल सर्विसेज सबसे अच्छी घर बैठे जॉब में मानी जाती है।
Q4: लड़कियों के लिए कौन सी प्राइवेट
जॉब सबसे अच्छी है?
उत्तर: लड़कियों के लिए HR, IT सेक्टर, बैंकिंग, एयर होस्टेस प्राइवेट जॉब में मानी जाती है।
Q5: कम पढ़ी-लिखी लड़कियों के
लिए कौन सी नौकरी बेहतर है?
उत्तर: कम पढ़ी-लिखी लड़कियों के लिए ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, डाटा एंट्री, पैकिंग जॉब्स और NGO / सोशल वर्क है।
Q6: क्या लड़कियाँ सेना (Army) में जा सकती हैं?
उत्तर:
Q7: ग्रेजुएट लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब कौन सी है?
उत्तर:
Q8: गांव की लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सही है?
उत्तर:
Q9: बिना पैसे खर्च किए कौन सी जॉब शुरू कर सकती हैं?
उत्तर:
Q10: क्या महिलाएं IT सेक्टर में सफल हो सकती हैं?
उत्तर:
Q11: शादी के बाद लड़कियाँ कौन सी जॉब
कर सकती हैं?
उत्तर: शादी के बाद लड़कियाँ वर्क फ्रॉम होम जॉब्स जैसे ट्यूटर, ब्लॉगर, फ्रीलांसर आदि प्रकार के जॉब्स कर सकती है।
Q12: क्या लड़कियाँ बिज़नेस कर सकती हैं?
उत्तर: हाँ, आज बहुत सा ऐसा बिज़नेस है जैसे- ऑनलाइन बिज़नेस, बेकरी, बुटीकआदि। जिसे महिलाएं घर से ऑ चला रही हैं।
Q13: क्या बिना अनुभव के प्राइवेट जॉब
मिल सकती है?
उत्तर: हाँ, टेली कॉलिंग, कस्टमर सपोर्ट और डेटा एंट्री जैसी जॉब्स बिना अनुभव के भी मिलने का चांस है।
Q14: कौन-सी
स्किल्स से लड़कियाँ अच्छी नौकरी पा सकती हैं?
उत्तर:
Q15: क्या लड़कियों के लिए सरकारी जॉब्स
सुरक्षित होती हैं?
उत्तर: हाँ, सरकारी नौकरियाँ सुरक्षित, स्थिर और भविष्य के लिए अच्छा माना जाता हैं। इसमें जॉब्स से कभी नहीं निकाला जाता है।
Q16: 10वीं पास लड़कियों के लिए कौन-कौन सी जॉब्स हैं?
उत्तर: डाटा एंट्री, ब्यूटीशियन, हेल्पर, पैकिंग, और सिलाई जैसी नौकरियाँ सबसे बेस्ट है।
Q17: 12वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स कौन सी हैं?
उत्तर: 12वीं पास लड़कियों के लिए जॉब्स में बैंकिंग, कॉल सेंटर, कस्टमर केयर, स्टाफ नर्स, और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि सबसे अच्छी जॉब है।
Q18: BA पास लड़कियों के लिए सरकारी जॉब्स कौन सी हैं?
उत्तर: पुलिस इंस्पेक्टर , पटवारी, क्लर्क, LIC असिस्टेंट, और राज्य सेवा परीक्षाएँ आदि उपयुक्त है
Q19: रेलवे में लड़कियों के लिए कौन-कौन सी जॉब्स हैं?
उत्तर: टिकट कलेक्टर (TC), क्लर्क, नर्सिंग स्टाफ, स्टेशन मास्टर आदि।
Q20: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2025 में कौन-कौन सी है?
उत्तर:आंगनवाड़ी, पुलिस, बैंक, रेलवे, UPSC और राज्य स्तरीय परीक्षाओं के जरिए जॉब मिल सकती है।
ये भी पढ़िए-
पुलिस कांस्टेबल (Police constable ) कैसे बनें?
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं